ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर कल होगा मतदान, भूस्खलन ने बढ़ाई मुश्किलें - Uttarakhand by election - UTTARAKHAND BY ELECTION

Uttarakhand by election उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 10 जुलाई यानी बुधवार को उपचुनाव को लेकर मतदान होगा. वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिसके तहत पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. दोनों विधानसभाओं में 342 पोलिंग बूथों बनाए गए हैं.

Uttarakhand by election
कॉन्सेप्ट इमेज ((PHOTO- ETV BHARAT GRAPHICS))
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 6:16 PM IST

उत्तराखंड उपचुनाव को लेकर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी (photo- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 10 जुलाई को मतदान होगा. जिसके मद्देनजर दोनों विधानसभाओं में 342 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इसके लिए अधिकतर पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. मंगलौर विधानसभा सीट पर मतदान के लिए 132 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जबकि बदरीनाथ विधानसभा सीट पर मतदान के लिए 210 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिसमें से 177 पोलिंग पार्टियां अभी तक पोलिंग बूथों पर पहुंच गई हैं.

सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास ने बताया कि चमोली जिले के बदरीनाथ और हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदान होना है. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 1,02,145 मतदाता और मंगलौर विधानसभा सीट पर 1,19,930 मतदाता हैं. दोनों विधानसभा सीटों के लिए कुल 342 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी पोलिंग बूथों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मंगलौर के 132 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं.

मस्तु दास ने बताया कि बदरीनाथ धाम की 17 दुरस्त पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को ही रवाना हो गई थी. अभी तक 177 पोलिंग पार्टियां, पोलिंग बूथों पर पहुंच चुकी हैं, लेकिन सोलन और जोशीमठ के बीच लैंडस्लाइड होने के चलते आज 32 पोलिंग पार्टियां फंस गई थी. जिसमें से 18 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं, जो अगले कुछ घंटे में अपने पोलिंग बूथों तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि फंसी 14 पोलिंग पार्टियां सोलन से पैदल रवाना हो गई हैं. इन पोलिंग पार्टियों को जोशीमठ के आसपास के पोलिंग बूथों पर जाना है. लिहाजा, अगले दो घंटे में सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर पहुंच जाएगी.

सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास ने बताया कि सी विजिल एप के जरिए निर्वाचन से जुड़ी 624 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 623 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है. साथ ही एक शिकायत, चुनाव से संबंधित न होने के चलते ड्रॉप किया गया है. चुनाव के मद्देनजर, बदरीनाथ में मतदान की प्रक्रिया के लिए 146 छोटी बड़ी गाडियां और मंगलौर में 80 छोटी बड़ी गाडियां लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए कुल 4200 कर्मचारी लगाए गए हैं, जिसमें सुरक्षा कर्मचारी भी शामिल हैं. साथ ही इस उपचुनाव के चलते अभी तक 15 लाख 95 हज़ार रुपए कैश जब्त किया गया है. अभी तक कुल
32 लाख 58 हजार रुपए की जब्ती कार्रवाई हुई है, जिसमें कैश और शराब समेत अन्य चीजें शामिल हैं.

बता दें कि मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना बीजेपी उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस से काज़ी निज़ामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के बीच कड़ा मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड उपचुनाव को लेकर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी (photo- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 10 जुलाई को मतदान होगा. जिसके मद्देनजर दोनों विधानसभाओं में 342 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इसके लिए अधिकतर पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. मंगलौर विधानसभा सीट पर मतदान के लिए 132 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जबकि बदरीनाथ विधानसभा सीट पर मतदान के लिए 210 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिसमें से 177 पोलिंग पार्टियां अभी तक पोलिंग बूथों पर पहुंच गई हैं.

सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास ने बताया कि चमोली जिले के बदरीनाथ और हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदान होना है. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 1,02,145 मतदाता और मंगलौर विधानसभा सीट पर 1,19,930 मतदाता हैं. दोनों विधानसभा सीटों के लिए कुल 342 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी पोलिंग बूथों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मंगलौर के 132 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं.

मस्तु दास ने बताया कि बदरीनाथ धाम की 17 दुरस्त पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को ही रवाना हो गई थी. अभी तक 177 पोलिंग पार्टियां, पोलिंग बूथों पर पहुंच चुकी हैं, लेकिन सोलन और जोशीमठ के बीच लैंडस्लाइड होने के चलते आज 32 पोलिंग पार्टियां फंस गई थी. जिसमें से 18 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं, जो अगले कुछ घंटे में अपने पोलिंग बूथों तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि फंसी 14 पोलिंग पार्टियां सोलन से पैदल रवाना हो गई हैं. इन पोलिंग पार्टियों को जोशीमठ के आसपास के पोलिंग बूथों पर जाना है. लिहाजा, अगले दो घंटे में सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर पहुंच जाएगी.

सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास ने बताया कि सी विजिल एप के जरिए निर्वाचन से जुड़ी 624 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 623 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है. साथ ही एक शिकायत, चुनाव से संबंधित न होने के चलते ड्रॉप किया गया है. चुनाव के मद्देनजर, बदरीनाथ में मतदान की प्रक्रिया के लिए 146 छोटी बड़ी गाडियां और मंगलौर में 80 छोटी बड़ी गाडियां लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए कुल 4200 कर्मचारी लगाए गए हैं, जिसमें सुरक्षा कर्मचारी भी शामिल हैं. साथ ही इस उपचुनाव के चलते अभी तक 15 लाख 95 हज़ार रुपए कैश जब्त किया गया है. अभी तक कुल
32 लाख 58 हजार रुपए की जब्ती कार्रवाई हुई है, जिसमें कैश और शराब समेत अन्य चीजें शामिल हैं.

बता दें कि मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना बीजेपी उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस से काज़ी निज़ामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के बीच कड़ा मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.