कटिहार: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो चुका है. कटिहार लोकसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चली. मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ सभी जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया था. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध दिखा.
कटिहार में मतदान के दौरान क्या हुआ:
- शाम 6 बजे तक 64.6 प्रतिशत हुआ.
- कटिहार में शाम 5 बजे तक 55.54 प्रतिशत मतदान हुआ है
- कटिहार में 3 बजे तक 46.76 प्रतिशत मतदान
- जिले में 1 बजे तक 35.37 प्रतिशत मतदान
- कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने किया मतदान
- कटिहार सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी ने अपने गांव बलरामपुर विधानसभा के करीमगंज में डाला वोट
- कटिहार में 11 बजे तक कुल 22.65 प्रतिशत मतदान हुए
- पूर्व सांसद अशफाक करीम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
- तारकिशोर प्रसाद ने परिवार के साथ बुथ संख्या 74 पर डाला वोट
- मतदान करने पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद
- सुबह 9 बजे तक 13.75 फीसदी वोटिंग
- कटिहार के बूथ नंबर 128/129 की EVM में खराबी
- नगर निगम में पिंक बूथ बनाया गया है
- वोटिंग करने बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं
- मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय, शेड, साइनेज, हेल्प डेस्क लगा
- कटिहार में मतदान केन्द्र पर वोटरों की लंबी-लंबी कतार
- मतदान केंद्रों पर लोगों का आना जारी
- सुबह 7 बजे से कटिहार में मतदान शुरू
1854 बूथों पर होगा मतदान: कटिहार लोकसभा सीट के कुल 18,33009 वोटर, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. यहां मतदान के लिए 1854 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें से कटिहार विधानसभा में 292, कदवा विधानसभा में 285, बलरामपुर विधानसभा में 354, प्राणपुर विधानसभा में 331, मनिहारी विधानसभा में 306, बरारी विधानसभा में 286 केंद्र बनाए गए हैं.
नौ उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान मेंः इस बार भी एनडीए की ओर से जदयू के टिकट पर दुलाल चंद्र गोस्वामी ही मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर से होगा. कटिहार लोकसभा सीट से 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दुलाल चंद्र गोस्वामी और तारिक अनवर के अलावा गोपाल महती, विष्णु सिंह, मरंग हंसदा, राजकुमार मंडल, बिंदु कुमारी, खालिद मुबारक, ज्ञानेश्वर सोरेन चुनावी मैदान में हैं.
सीमांचल का बड़ा क्षेत्र है कटिहारः कभी कांग्रेस का गढ़ रहे कटिहार लोकसभा क्षेत्र से फिलहाल जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी सांसद हैं. करीब ढाई दशक से इस सीट पर एनडीए का दबदबा है. बीजेपी के निखिल चौधरी लगातार तीन बार कटिहार के सांसद रहे हैं. यहां से कांग्रेस ने तारिक अनवर पर दांव लगाया है. तारिक अनवर यहां से पांच बार सांसद रहे हैं. चार बार कांग्रेस से और एक बार एनसीपी के टिकट पर सांसद बने थे. दुलालचंद्र गोस्वामी दूसरी बार लोकसभा में जाने के लिये किस्मत आजमा रहे हैं.
तीन-तीन सीट पर दोनों गठबंधन का कब्जाः कटिहार लोकसभा सीट में कुल छह विधानसभा सीटें हैं. जिसमें कटिहार सदर, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी ( आरक्षित ) और बरारी विधानसभा सीट शामिल है. कटिहार सदर और प्राणपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि मनिहारी ( आरक्षित ) और कदवा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. बलरामपुर सीट पर सीपीआई ( माले ) और बरारी सीट पर जेडीयू का कब्जा है. जिले में आमतौर पर वोटिंग का प्रतिशत करीब 67.80 फीसदी के आसपास रहा है.
ये भी पढ़ें: