गुरुग्राम : हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट के लिए आज वोटिंग जारी है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. लेकिन जेजेपी ने युवा चेहरे और फेमस सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया को यहां से मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
गुड़गांव की टक्कर में कौन ? : गुड़गांव से उम्मीदवारों की बात की जाए तो यहां से कुल 49 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. 37 नामांकन पत्र मंजूर किए गए थे. 9 को रिजेक्ट कर दिया गया था, जबकि 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. अब गुरुग्राम के चुनावी मैदान में कुल 23 प्रत्याशी है. हालांकि मुकाबला यहां भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर को मैदान में उतारा है. राज बब्बर इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. आपको बता दें कि गुड़गांव लोकसभा सीट पर राव इंद्रजीत सिंह का दबदबा रहा है. पिछले 3 बार से वे सांसद हैं . वहीं जेजेपी ने गुड़गांव से राहुल यादव फाजिलपुरिया को चुनावी मैदान में उतारा है. फाजिलपुरिया लोकप्रिय सिंगर हैं और फिल्म कपूर एंड सन्स के गाने "लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल" से खासे पॉपुलर हो चुके हैं. वे बिजनेस घराने से संबंध रखते हैं. इनेलो की बात करें तो पार्टी ने यहां से सोहराब खान को मैदान में उतारा है. वहीं पावभाजी बेचने वाले कुशेश्वर भगत भी यहां से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी ख़ासी चर्चा है.
गुड़गांव लोकसभा का जातिगत समीकरण : गुड़गांव लोकसभा के जातिगत समीकरण की बात करें तो गुड़गांव पंजाबियों का गढ़ है. बादशाहपुर और सोहना विधानसभा क्षेत्रों में पंजाबी वोटर्स की अच्छी खासी तादाद है. वहीं नूंह, फ़िरोज़पुर झिरका और पुनहाना में मुस्लिम वोटर्स की तादाद 4 लाख के पार है. गुड़गांव में 19% अहीर , 17% मुस्लिम, पंजाबी 8% हैं. SC 18%, OBC-9%, राजपूत 8%, ब्राह्मण 7%, जाट 7% और वैश्य 5% है.
गुड़गांव लोकसभा में विधानसभा : गुड़गांव को हरियाणा का सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र माना जाता है. यहां 9 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमे बावल, रेवाड़ी, नूंह, फ़िरोज़पुर झिरका, पुनहाना, गुड़गांव, बादशाहपुर, सोहना और पटौदी शामिल है. 4 विधानसभा बीजेपी की झोली में है, जबकि 4 विधानसभा पर कांग्रेस काबिज़ है, वहीं एक विधानसभा निर्दलीय उम्मीदवार के पास है.
गुड़गांव लोकसभा में वोटर्स की तादाद : गुड़गांव लोकसभा में कुल 2567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 100 संवेदनशील बूथ भी शामिल है. वहीं अगर मतदाताओं की बात करें तो यहां पर कुल 25 लाख 33 हजार 958 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें पुरुषों की संख्या 13 लाख 51 हजार 239 है. वहीं 12 लाख 2 हजार 641 की संख्या के साथ महिला वोटर्स की भी अच्छी खासी भागीदारी है. गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में 78 थर्ड जेंडर वोटर्स भी है.
गुड़गांव लोकसभा सीट का इतिहास: अगर गुड़गांव लोकसभा सीट के इतिहास की बात की जाए तो पहली बार 1952 में ये सीट अस्तित्व में आई थी. मगर इस सीट को 1977 में खत्म कर दिया गया था. परिसीमन होने के बाद साल 2008 में गुड़गांव सीट फिर से अस्तित्व में आई थी. इसके बाद साल 2009 में फिर यहां लोकसभा चुनाव हुआ. राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर तब यहां से चुनाव लड़ा और जीते. साल 2014 में वे बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर गुड़गांव से जीते और तीसरी बार हैट्रिक लगाते हुए उन्होंने साल 2019 में भी जीत हासिल की.
2019 के लोकसभा चुनाव में क्या हुआ : 2019 के लोक सभा चुनाव में गुड़गांव में 72.9 % मतदान हुआ था. बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने रिकॉर्ड वोटों के साथ जीत हासिल की थी. उन्हें 61 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव को 34.2 फीसदी वोट हासिल हुए थे. राव इंद्रजीत सिंह ने कैप्टन अजय सिंह यादव को करीब 4 लाख वोटों से हराया था.
2024 में कौन मारेगा बाजी ?: 2019 की तरह ही इस बार भी गुड़गांव में बीजेपी और INDI गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ही सीधी टक्कर है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या इस बार के चुनाव में भी राव इंद्रजीत सिंह का दबदबा कायम रहेगा और क्या वे विजय पताका फहरा पाएंगे या फिर कांग्रेस या फिर कोई और प्रत्याशी बाज़ी मारने में कामयाब रहेगा. इसके लिए आपको 4 जून का इंतज़ार करना होगा जब वोटों की काउंटिंग होगी और ईटीवी भारत हमेशा की तरह आपको देगा सबसे तेज़ और सबसे सटीक नतीजे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बोले मोदी- राम मंदिर पर ताला लगाना चाहती है कांग्रेस, बंगाल में घुसपैठियों को दिया जा रहा आरक्षण
ये भी पढ़ें :देश में वोटिंग के बीच "तूफानी बल्लेबाज़" ने कर डाली बड़ी अपील...जानिए आखिर विस्फोटक बल्लेबाज़ ने लोगों से क्या कहा ?
लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर जानकारी जानने के लिए क्लिक करें - चुनाव 2024