नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए वोट डाले गए. दिल्ली की पश्चिमी सीट पर पश्चिमी सीट पर 54.90% वोटिंग हुई. सभी मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ ही दिल्ली में 60 हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों को लगाया गया है. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
LIVE UPDATE
इस बार के समीकरण कुछ अलग: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र है. संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के आदेश के परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सात संसदीय सीटों में से एक है. पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा बीजेपी के सांसद हैं. उन्होंने 2019 के चुनाव में कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. इस बार के समीकरण कुछ अलग हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के हाथ मिलाने के बाद मुकाबला टक्कर का हो गया है.
पश्चिमी दिल्ली में मतदाताओं की संख्या: 2008 से पहले इसे आंशिक रूप से बाहरी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में और आंशिक रूप से दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में शामिल किया गया था. इस तरह यह एक काफी नया निर्वाचन क्षेत्र है. भारतीय निर्वाचन आयोग 2009 की रिपोर्टों के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6) में कुल 1,687,727 मतदाता हैं, जिनमें से 767,521 महिलाएं और 920,206 पुरुष हैं.
यह दिल्ली के सबसे समृद्ध और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है, जिसमें 25,43,243 लोगों रहते हैं. जिसमें जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किलोमीटर 19,563 का अनुमान है. इस संसदीय क्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें मादीपुर, जनकपुरी, द्वारका, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, हरिनगर, उत्तम नगर, नज़फगढ़, मटिआला और तिलक नगर शामिल हैं. इस क्षेत्र में दिल्ली के जनकपुरी, तिलक नगर, पंजाबी बाग और पटेल नगर जैसे विशाल आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्र आते हैंं.
2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रोफेसर जगदीश मुखी और कांग्रेस के महाबल मिश्रा के बीच मुकाबला था. जिसमे प्रोफेसर जगदीश मुखी को 302971 और महाबल मिश्रा को 479899 वोट मिले थे. इस तरह महाबल मिश्रा जगदीश मुखी को 176928 वोटों से शिकस्त देने में कामयाब रहे थे.
जातिगत समीकरण: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतगर्त विधानसभा की 10 सीटें आती हैं, जिसमें हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी जैसी सीटें हैं. यहां की साक्षरता दर करीब 78 फीसदी है. पश्चिमी दिल्ली में एससी वर्ग के 15 फीसदी, मुस्लिम वर्ग के 5.4 फीसदी लोग रहते हैं.
जानिए, पश्चिमी दिल्ली सीट के बारे में
- पश्चिमी दिल्ली में लोकसभा का पहला चुनाव 2009 में हुआ.
- कांग्रेस के महाबल मिश्रा ने जीत दर्ज की थी. उनके खाते में करीब 5 लाख वोट आए थे.
- बीजेपी के जगदीश मुखी को 3 लाख वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की.
- प्रवेश वर्मा यहां के सांसद बने. उन्होंने आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह को हराया.
- प्रवेश वर्मा को 6,49,542 वोट मिले. वहीं जरनैल सिंह को 4,73,289 वोट मिले.
- 2019 के चुनाव में प्रवेश वर्मा ने फिर बाजी मारी. इस बार उन्होंने महाबल मिश्रा को हराया.
ये भी पढ़ें: एक क्लिक में जानें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों का हाल, कल होना है मतदान
ये भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी, चुनाव अधिकारियों को सौंपी गई EVM और वीवीपैट