ETV Bharat / state

हरियाणा में वोटिंग की तैयारी पूरी, पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: 25 मई को हरियाणा की 10 सीटों पर मतदान होना है. इसको लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 24, 2024, 2:20 PM IST

हरियाणा में वोटिंग की तैयारी पूरी, पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना (Etv Bharat)

सिरसा/चरखी दादरी: हरियाणा की 10 सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. इसको लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सिरसा लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. शाम चार बजे तक सभी बूथों पर ईवीएम व वीवीपैट मशीनें स्थापित कर दी जाएंगी. चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को चुनाव से संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

मतदान केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू: मतदान की जानकारी देने के लिए फॉर्म सी सहित अन्य फॉर्म को भी सही तरीके से भरने के लिए जानकारी दी गई. इसी के साथ सभी बूथों के आस-पास धारा 144 लगा दी गई है और बूथों पर होने वाली वोटिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं. इनका कंट्रोल रूम लघु सचिवालय में बनाया गया है. प्रत्येक बूथ पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी.

पिंक बूथ बना आकर्षण का केंद्र: गर्मी के कारण मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पानी व ओआरएस घोल भी बूथों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसी के साथ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी ना आए इसके लिए मेडिकल टीमें भी तैनात की जा रही हैं. मोबाइल मेडिकल टीमें पर तैयारी रखी जाएंगी. शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. मतदान के लिए पिंक बूथ भी स्थापित किए गए हैं. राजकीय नेशनल महिला महाविद्यालय में पिंक बूथ बनाया गया है, जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: एडीसी विवेक भारती ने बताया कि मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ईवीएम व वीवीपैट मशीनें तथा अन्य चुनाव सामग्री बूथों के लिए रवाना कर दी गई है. सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स व अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है. बूथों के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी. मेडिकल, सुरक्षा व मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मतदाता को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले हरियाणा के चरखी दादरी जिले में मतदान को प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतदान कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है. चरखी दादरी जिला में 281 स्थानों पर कुल 482 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 11 स्थानों पर 19 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल घोषित किया गया है. दादरी विधानसभा में कुल 243 मतदान केन्द्र हैं, जो कि 134 स्थानों पर स्थित हैं. इनमें से 5 स्थानों के 9 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल घोषित किया गया है. इसी प्रकार बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 147 स्थानों पर कुल 239 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें से 10 मतदान केन्द्र क्रिटीकल घोषित किए गए हैं जो कि 6 स्थानों पर हैं.

सुबह सात बजे से शुरू होगी वोटिंग: भिवानी महेंद्रगढ लोकसभा के तहत दादरी व बाढड़ा हलका में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 5 हजार 85 है. इनमें 2 लाख 13 हजार 806 पुरुष और 1 लाख 91 हजार 278 महिला तथा एक किन्नर मतदाता है. दादरी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 7 हजार 812 मतदाता और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 97 हजार 273 मतदाता है. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी का प्रचंड प्रचार, कांग्रेस ने भी दी धार, वोटिंग से पहले क्या बदला हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट का हाल? जानिए एक क्लिक में - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान - Lok Sabha Election 2024

हरियाणा में वोटिंग की तैयारी पूरी, पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना (Etv Bharat)

सिरसा/चरखी दादरी: हरियाणा की 10 सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. इसको लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सिरसा लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. शाम चार बजे तक सभी बूथों पर ईवीएम व वीवीपैट मशीनें स्थापित कर दी जाएंगी. चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को चुनाव से संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

मतदान केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू: मतदान की जानकारी देने के लिए फॉर्म सी सहित अन्य फॉर्म को भी सही तरीके से भरने के लिए जानकारी दी गई. इसी के साथ सभी बूथों के आस-पास धारा 144 लगा दी गई है और बूथों पर होने वाली वोटिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं. इनका कंट्रोल रूम लघु सचिवालय में बनाया गया है. प्रत्येक बूथ पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी.

पिंक बूथ बना आकर्षण का केंद्र: गर्मी के कारण मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पानी व ओआरएस घोल भी बूथों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसी के साथ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी ना आए इसके लिए मेडिकल टीमें भी तैनात की जा रही हैं. मोबाइल मेडिकल टीमें पर तैयारी रखी जाएंगी. शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. मतदान के लिए पिंक बूथ भी स्थापित किए गए हैं. राजकीय नेशनल महिला महाविद्यालय में पिंक बूथ बनाया गया है, जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: एडीसी विवेक भारती ने बताया कि मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ईवीएम व वीवीपैट मशीनें तथा अन्य चुनाव सामग्री बूथों के लिए रवाना कर दी गई है. सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स व अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है. बूथों के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी. मेडिकल, सुरक्षा व मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मतदाता को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले हरियाणा के चरखी दादरी जिले में मतदान को प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतदान कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है. चरखी दादरी जिला में 281 स्थानों पर कुल 482 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 11 स्थानों पर 19 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल घोषित किया गया है. दादरी विधानसभा में कुल 243 मतदान केन्द्र हैं, जो कि 134 स्थानों पर स्थित हैं. इनमें से 5 स्थानों के 9 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल घोषित किया गया है. इसी प्रकार बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 147 स्थानों पर कुल 239 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें से 10 मतदान केन्द्र क्रिटीकल घोषित किए गए हैं जो कि 6 स्थानों पर हैं.

सुबह सात बजे से शुरू होगी वोटिंग: भिवानी महेंद्रगढ लोकसभा के तहत दादरी व बाढड़ा हलका में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 5 हजार 85 है. इनमें 2 लाख 13 हजार 806 पुरुष और 1 लाख 91 हजार 278 महिला तथा एक किन्नर मतदाता है. दादरी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 7 हजार 812 मतदाता और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 97 हजार 273 मतदाता है. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी का प्रचंड प्रचार, कांग्रेस ने भी दी धार, वोटिंग से पहले क्या बदला हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट का हाल? जानिए एक क्लिक में - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.