ETV Bharat / state

बिहार की 5 सीटों पर मतदान को लेकर वेब कास्टिंग के जरिए निगरानी, सभी बूथों पर किए गए जरूरी इंतजाम - Voting In Bihar

Voting In Five Seats Of Bihar: बिहार के 5 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है. सभी मतदान केंद्रों पर बिहार चुनाव आयोग नजर बनाए हुए है. भीषण गर्मी को देखते हुए शेड और पानी की व्यवस्था के साथ अन्य जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

बिहार लोकसभा चुनाव 2024
बिहार लोकसभा चुनाव 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 8:05 AM IST

देखें वीडियो (ETV BHARAT)

पटना: बिहार में तीसरे चरण में पांच लोकसभा सीट के लिए वोट डाला जा रहा है. झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान शुरू हो गया है. 5 लोकसभा में 9848 मतदान केंद्र पर 9860000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर 4997 मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग के द्वारा निगरानी रखी जा रही है.

झंझारपुर लोकसभा सीट पर मतदान: झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास और लौकहा, कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आता है. जहां पर सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2003040 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 1045444 है. महिलाओं की संख्या 957507 है. ट्रांसजेंडर की आबादी 89 है. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 2037 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

सुपौल लोकसभा सीट पर मतदान: सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर और सिंघेश्वर शामिल है. इन सभी क्षेत्रों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सुपौल लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1927207 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 996756 है, महिला मतदाताओं की संख्या 930410 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 41 है. वहीं सुपौल में 1895 पोलिंग बूथ बनाया गया है.

अररिया लोकसभा सीट पर मतदान: अररिया लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं, जिसमें नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट और सिकटी विधानसभा शामिल है. यहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. अररिया लोकसभा क्षेत्र की कुल मतदाताओं की संख्या 2018767 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1049982 है, महिला मतदाताओं की संख्या 968691 है और ट्रांसजेंडर की संख्या 94 है. अररिया में 2004 पोलिंग बूथ बनाया गया है.

मधेपुरा लोकसभा सीट पर मतदान: मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में भी कुल 6 विधानसभा आता है, जिसमें आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र है. यहां पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2011766 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1074259 है, महिला मतदाताओं की संख्या 996857 है और ट्रांसजेंडर की संख्या 50 है. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 2047 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

खगड़िया लोकसभा सीट पर मतदान: खगड़िया लोकसभा में 6 विधानसभा आता हैं, जिसमें सिमरी बख्तियारपुर, हसनपुर, अलौली, बिलदौर एवं परबत्ता विधानसभा क्षेत्र शामिल है. खगड़िया लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1840217 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 963032, महिला मतदाताओं की संख्या 877137 और ट्रांसजेंडर की संख्या 48 है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 1865 पोलिंग बूथ बनाया गया है.

कैसी है निर्वाचन आयोग की तैयारी?: निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए वहां के जिला प्रशासन को विशेष निर्देश दिया है. भीषण गर्मी को देखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार छायादार जगह पर शेड की व्यवस्था हो. जिन मतदान केदो पर बैठने की व्यवस्था नहीं है वहां समियाना लगाया जाए, ताकि मतदाताओं को किसी तरीके की परेशानी ना हो. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान बूथों पर पानी का व्यापक इंतजाम किया जाए.

बूथों पर की गई मेडिकल व्यवस्था: इसके अलावे निर्वाचन आयोग ने मेडिकल किट की सुविधा भी उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया है, ताकि यदि किसी मतदाता का तबीयत खराब होता है तो उसका वह प्राथमिक उपचार हो सके. मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए, ताकि गर्भवती महिला, बुजुर्ग मतदाता एवं दिव्यांगों को किसी तरीके से परेशानी ना हो. निशुल्क वाहन की व्यवस्था की जाए ताकि 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं एवं गर्भवती महिला मतदाता को किसी तरीके की परेशानी ना हो. दो चरणों में काम वोटिंग परसेंटेज को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को डोर टू डोर कैंपेन चलाने को कहा है. ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और इसके लिए जिला प्रशासन को जागरूक करें.

ये भी पढ़ें:

झंझारपुर सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू, जेडीयू, वीआईपी, बीएसपी में त्रिकोणीय मुकाबला - Voting In Jhanjharpur

तीसरे फेज के तहत मधेपुरा में मतदान जारी, दिनेशचंद्र यादव और कुमार चंद्रदीप में भिड़ंत - Voting In Madhepura

अररिया लोकसभा सीट पर मतदान जारी, प्रदीप सिंह और शाहनवाज आलम के बीच मुख्य मुकाबला - voting in araria

खगड़िया लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी, राजेश वर्मा और संजय कुशवाहा के बीच मुकाबला - Voting In Khagaria

सुपौल लोकसभा सीट पर मतदान जारी, इन इलाकों में मतदाता को कर्मी नाव से लेकर जाएंगे बूथ - Voting In Supaul

देखें वीडियो (ETV BHARAT)

पटना: बिहार में तीसरे चरण में पांच लोकसभा सीट के लिए वोट डाला जा रहा है. झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान शुरू हो गया है. 5 लोकसभा में 9848 मतदान केंद्र पर 9860000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर 4997 मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग के द्वारा निगरानी रखी जा रही है.

झंझारपुर लोकसभा सीट पर मतदान: झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास और लौकहा, कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आता है. जहां पर सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2003040 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 1045444 है. महिलाओं की संख्या 957507 है. ट्रांसजेंडर की आबादी 89 है. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 2037 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

सुपौल लोकसभा सीट पर मतदान: सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर और सिंघेश्वर शामिल है. इन सभी क्षेत्रों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सुपौल लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1927207 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 996756 है, महिला मतदाताओं की संख्या 930410 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 41 है. वहीं सुपौल में 1895 पोलिंग बूथ बनाया गया है.

अररिया लोकसभा सीट पर मतदान: अररिया लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं, जिसमें नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट और सिकटी विधानसभा शामिल है. यहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. अररिया लोकसभा क्षेत्र की कुल मतदाताओं की संख्या 2018767 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1049982 है, महिला मतदाताओं की संख्या 968691 है और ट्रांसजेंडर की संख्या 94 है. अररिया में 2004 पोलिंग बूथ बनाया गया है.

मधेपुरा लोकसभा सीट पर मतदान: मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में भी कुल 6 विधानसभा आता है, जिसमें आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र है. यहां पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2011766 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1074259 है, महिला मतदाताओं की संख्या 996857 है और ट्रांसजेंडर की संख्या 50 है. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 2047 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

खगड़िया लोकसभा सीट पर मतदान: खगड़िया लोकसभा में 6 विधानसभा आता हैं, जिसमें सिमरी बख्तियारपुर, हसनपुर, अलौली, बिलदौर एवं परबत्ता विधानसभा क्षेत्र शामिल है. खगड़िया लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1840217 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 963032, महिला मतदाताओं की संख्या 877137 और ट्रांसजेंडर की संख्या 48 है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 1865 पोलिंग बूथ बनाया गया है.

कैसी है निर्वाचन आयोग की तैयारी?: निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए वहां के जिला प्रशासन को विशेष निर्देश दिया है. भीषण गर्मी को देखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार छायादार जगह पर शेड की व्यवस्था हो. जिन मतदान केदो पर बैठने की व्यवस्था नहीं है वहां समियाना लगाया जाए, ताकि मतदाताओं को किसी तरीके की परेशानी ना हो. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान बूथों पर पानी का व्यापक इंतजाम किया जाए.

बूथों पर की गई मेडिकल व्यवस्था: इसके अलावे निर्वाचन आयोग ने मेडिकल किट की सुविधा भी उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया है, ताकि यदि किसी मतदाता का तबीयत खराब होता है तो उसका वह प्राथमिक उपचार हो सके. मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए, ताकि गर्भवती महिला, बुजुर्ग मतदाता एवं दिव्यांगों को किसी तरीके से परेशानी ना हो. निशुल्क वाहन की व्यवस्था की जाए ताकि 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं एवं गर्भवती महिला मतदाता को किसी तरीके की परेशानी ना हो. दो चरणों में काम वोटिंग परसेंटेज को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को डोर टू डोर कैंपेन चलाने को कहा है. ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और इसके लिए जिला प्रशासन को जागरूक करें.

ये भी पढ़ें:

झंझारपुर सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू, जेडीयू, वीआईपी, बीएसपी में त्रिकोणीय मुकाबला - Voting In Jhanjharpur

तीसरे फेज के तहत मधेपुरा में मतदान जारी, दिनेशचंद्र यादव और कुमार चंद्रदीप में भिड़ंत - Voting In Madhepura

अररिया लोकसभा सीट पर मतदान जारी, प्रदीप सिंह और शाहनवाज आलम के बीच मुख्य मुकाबला - voting in araria

खगड़िया लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी, राजेश वर्मा और संजय कुशवाहा के बीच मुकाबला - Voting In Khagaria

सुपौल लोकसभा सीट पर मतदान जारी, इन इलाकों में मतदाता को कर्मी नाव से लेकर जाएंगे बूथ - Voting In Supaul

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.