जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 6 बजे तक होगा. निर्वाचन विभाग पहले ही इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान के लिए मतदाता सूचियां प्रकाशित कर चुका है. इन सूचियों के अनुसार इन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 26 हजार 837 सर्विस वोटर हैं. ये सभी मतदाता इन 13 लोकसभा क्षेत्रों के 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
पाली में सबसे ज्यादा मतदाता : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूचियों के अनुसार दूसरे चरण में मतदान वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1 करोड़ 44 लाख 48 हजार 966 पुरुष, 1 करोड़ 36 लाख 2 हजार 272 महिला और 324 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं. 18-19 वर्ष आयु के 8 लाख 66 हजार 325 नव मतदाता पंजीकृत हैं. पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3 लाख 22 हजार 829 और 85 वर्ष से अधिक आयु के 3 लाख 1 हजार 742 मतदाता पंजीकृत हैं. पाली में सर्वाधिक 23 लाख 48 हजार 274 मतदाता पंजीकृत हैं. अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 19 लाख 99 हजार 399 मतदाता पंजीकृत हैं.
दूसरे चरण के लिए मतदाताओं के आंकड़े : दूसरे चरण में मतदान वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 मतदाता पंजीकृत हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव में इन क्षेत्रों में कुल 2 करोड़ 57 लाख 77 हजार 11 मतदाता पंजीकृत थे.अब इन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या में 23 लाख 1 हजार 378 की वृद्धि हुई है. बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 69 हजार 258 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 1 लाख 36 हजार 658 पुरुष. 1 लाख 32 हजार 599 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान में कुल 5 करोड़ 35 लाख 8 हजार 10 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 1 करोड़ 40 लाख 907 सर्विस वोटर हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान 4 करोड़ 89 लाख 56 हजार 634 मतदाता पंजीकृत थे. प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या में 45 लाख 51 हजार 376 की वृद्धि हो गई है.
मतदान केन्द्रों की संख्या 1161 बढ़ी : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के मतदान के लिए 23,651 मतदान केन्द्र और 719 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 24,370 मतदान केन्द्र थे, लेकिन दूसरे चरण के मतदान के लिए 28,105 मतदान केन्द्र और 651 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर 28,756 मतदान केन्द्र हैं. इस तरह से प्रदेश में कुल 53,126 मतदान केन्द्र हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 51,965 थी. प्रथम चरण के लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 2019 के चुनावों में 23,783 मतदान केन्द्र थे, इस तरह लोकसभा चुनाव-2024 में प्रथम चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 587 मतदान केन्द्रों की बढ़ोतरी हुई है.