ETV Bharat / state

जहानाबाद में बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, मतदान हो गई बाधित - Jehanabad Lok Sabha Seat

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 6:08 PM IST

Firing In Jehanabad: जहानाबाद में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के बीच बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर गोलीबारी की गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. लेकिन कुछ देर तक अफरी तफरी के कारण मतदान बाधित हो गया.

Firing In Jehanabad
जहानाबाद में बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी (ETV Bharat)

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के खजपुरा मतदान केंद्र संख्या 101 पर उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब बोगस वोट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष द्वारा दो राऊंड फायरिंग की गई.

कुछ देर के लिए मतदान बाधित: मिली जानकारी के अनुसार, इस गोलीबारी की घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है, लेकिन अफरी तफरी के कारण कुछ देर तक मतदान बाधित हो गया. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस जवान ने फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया.

दो लोगों को किया गिरफ्तार: इधर, सूचना मिलने के बाद जिले के अधिकारी और पुलिस ने भारी संख्या में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, हथियार लहराते हुए उस युवक का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बोगस वोटिंग करने को लेकर विरोध किया गया था.

"फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ किया जा रहा है. घटना को अंजाम देने वाला युवक मौके से फरार है. हम लोग आसपास के घरों में भी तलाशी कर रहे है. लगता है युवक हथियार लेकर फरार हो गया है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." - राजकुमार, थाना अध्यक्ष, मखदुमपुर

बोगस वोटिंग ईवीएम से बंद : 2024 लोकसभा चुनाव में भी चार चरण के चुनाव हो चुके हैं लेकिन किसी भी चरण में बिहार में 60% के करीब वोटिंग नहीं हुई है. जदयू के वरिष्ठ नेता निहोरा यादव का कहना है कि जब बैलेट पेपर से वोटिंग होता था तो बूथ कैपचरिंग बहुत होती थी. बोगस वोटिंग होती थी और इस कारण ही उस समय वोट प्रतिशत बढ़ जाता था. ईवीएम में बोगस वोटिंग का सवाल ही नहीं है. लेकिन बिहार के लोगों में जागरूकता की भी कमी है और इस बार तो गर्मी भी बहुत अधिक पड़ रही है, इसके कारण भी वोटिंग कम हो रही है.

इसे भी पढ़े- बिहार में क्यों होती थी बैलेट पेपर से खूब वोटिंग, क्या EVM से लगा बोगस वोट पर ब्रेक? जानें हकीकत - Election With EVM

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के खजपुरा मतदान केंद्र संख्या 101 पर उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब बोगस वोट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष द्वारा दो राऊंड फायरिंग की गई.

कुछ देर के लिए मतदान बाधित: मिली जानकारी के अनुसार, इस गोलीबारी की घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है, लेकिन अफरी तफरी के कारण कुछ देर तक मतदान बाधित हो गया. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस जवान ने फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया.

दो लोगों को किया गिरफ्तार: इधर, सूचना मिलने के बाद जिले के अधिकारी और पुलिस ने भारी संख्या में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, हथियार लहराते हुए उस युवक का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बोगस वोटिंग करने को लेकर विरोध किया गया था.

"फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ किया जा रहा है. घटना को अंजाम देने वाला युवक मौके से फरार है. हम लोग आसपास के घरों में भी तलाशी कर रहे है. लगता है युवक हथियार लेकर फरार हो गया है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." - राजकुमार, थाना अध्यक्ष, मखदुमपुर

बोगस वोटिंग ईवीएम से बंद : 2024 लोकसभा चुनाव में भी चार चरण के चुनाव हो चुके हैं लेकिन किसी भी चरण में बिहार में 60% के करीब वोटिंग नहीं हुई है. जदयू के वरिष्ठ नेता निहोरा यादव का कहना है कि जब बैलेट पेपर से वोटिंग होता था तो बूथ कैपचरिंग बहुत होती थी. बोगस वोटिंग होती थी और इस कारण ही उस समय वोट प्रतिशत बढ़ जाता था. ईवीएम में बोगस वोटिंग का सवाल ही नहीं है. लेकिन बिहार के लोगों में जागरूकता की भी कमी है और इस बार तो गर्मी भी बहुत अधिक पड़ रही है, इसके कारण भी वोटिंग कम हो रही है.

इसे भी पढ़े- बिहार में क्यों होती थी बैलेट पेपर से खूब वोटिंग, क्या EVM से लगा बोगस वोट पर ब्रेक? जानें हकीकत - Election With EVM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.