नई दिल्ली: दिल्ली डिस्ट्र्क एंड क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के चुनाव में शनिवार 14 दिसंबर को दूसरे दिन का मतदान हुआ. 980 सदस्यों ने मतदान किया. जबकि पहले दिन 701 सदस्यों ने मतदान किया था. अब अंतिम दिन रविवार को मतदान होगा. डीडीसीए चुनाव में इस बार कुल 3748 मतदाता हैं.
डीडीसीए चुनाव में दूसरे दिन का मतदान : डीडीसीए चुनाव में 13, 14 और 15 दिसंबर को 3 दिन मतदान होना है. मतदान का समय सुबह 11 बजे शाम 5 बजे तक था. शुक्रवार को पहले दिन 701 सदस्यों ने वोट डाला था. वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को सड़क से बूथ तक लाने के लिए कार्ट की व्यवस्था की गई है. मतदान के लिए सात बूथ बनाए गए हैं. साथ ही 6 टेबल यहां पर मतदाता पर्ची देने के लिए लगाई गई हैं. बूथ नंबर 1 को बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए आरक्षित रखा गया है.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती: मतदान के दौरान किसी भी तरह का कोई टकराव न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है. मतदान करने के लिए मतदाताओं को स्टेडियम के गेट नंबर 2 से प्रवेश दिया जा रहा है. चुनाव में तीन पैनल मैदान में है. पहले पैनल से रोहन जेटली अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं जो मौजूदा डीडीसीए के अध्यक्ष हैं. जेटली दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. वहीं, दूसरा पैनल पूर्व क्रिकेटर एवं टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद का है, जो अध्यक्ष पद पर रोहन जेटली के सामने चुनाव लड़ रहे हैं. तीसरा पैनल विनोद तिहारा और पावरिया का है.
सात डायरेक्टर के पदों के लिए भी हो रहा मतदान: विनोद तिहरा ग्रुप के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रोहन जेटली ही हैं, जबकि बाकी के अन्य चार पदों पर तिहारा ग्रुप ने अपने अलग-अलग प्रत्याशी उतारे हैं. इसके साथ ही सात डायरेक्टर के पदों के लिए भी मतदान हो रहा है. डीसीसीए चुनाव में पांच पदाधिकारी और सात डायरेक्टर पदों के लिए मतदान होता है, जिसमें इस बार 3748 सदस्य मतदाता वोट डालने के लिए योग्य पाए गए हैं. डीडीसीए में कुल 4200 सदस्य थे. लेकिन बाकी 449 सदस्यों ने वोट डालने के लिए अपना वेरिफिकेशन नहीं कराया था, जिसकी वजह से वह मतदान नहीं कर पाएंगे.
डीडीसीए के 22 सदस्यों के निधन के कारण उनकी सदस्यता खत्म : डीडीसीए के 22 सदस्यों का निधन होने के कारण उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई है. इसलिए जो कुल वैध मतदाता हैं, वह 3748 हैं.बता दें कि दिल्ली में क्रिकेट की सभी गतिविधियों को नियंत्रित करने का काम डीडीसीए का है. साथ ही इसके अंडर में ही फिरोजशाह कोटला मैदान स्थित अरुण जेटली स्टेडियम आता है. दिल्ली में रणजी मैच, लीग मैच, दिल्ली प्रीमियर लीग और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी क्रिकेट मैचों का आयोजन करने की जिम्मेदारी डीडीसीए की होती है. डीडीसीए बीसीसीआई के सहयोग से क्रिकेट की सभी गतिविधियों को संचालित करता है.
ये भी पढ़ें :