ETV Bharat / state

होम वोटिंग को लेकर पहले दिन मतदाताओं में दिखा उत्साह, घर घर पहुंचे मतदान दल और करवाई वोटिंग - home voting in jaipur - HOME VOTING IN JAIPUR

होम वोटिंग को लेकर पहले दिन शुक्रवार को मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट के 85 वर्ष से अधिक उम्र एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग के तहत अपने घर से ही वोट डालकर लोकतंत्र के पर्व पर अपनी भागीदारी निभाई. जयपुर शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 93.73 फीसदी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 96.78 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Voters showed enthusiasm on the first day regarding home voting in jaipur
होम वोटिंग को लेकर पहले दिन मतदाताओं में दिखा उत्साह, घर घर पहुंचे मतदान दल और करवाई वोटिंग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 10:52 PM IST

होम वोटिंग को लेकर पहले दिन मतदाताओं में दिखा उत्साह

जयपुर. चुनाव आयोग की ओर से 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग के तहत घर से वोट डालने की सुविधा दी गई है. यह प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई. मतदान दल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक घर-घर जाकर मतदान करवाएंगे. पहले चरण में 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होम वोटिंग कराई जाएगी. पहले चरण में गैरहाजिर मिले मतदाताओं का दूसरे चरण में 15 अप्रैल एवं 16 अप्रैल को होम वोटिंग करवाई जाएगी.

होम वोटिंग के तहत सेवा निवृत्त न्यायाधीश पूर्व जस्टिस विनोद शंकर दवे ने भी शुक्रवार को अपना वोट डाला उन्होंने कहा कि वह 93 वर्ष के है और अब तक लगातार मतदान करते आ रहे हैं. अब निर्वाचन आयोग ने 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए घर से ही वोट डालने की प्रक्रिया की शुरुआत की है. इसमें मतदान दल घर घर जाकर वोट डलवाते हैं. यह बेहतरीन प्रक्रिया है.

पढ़ें: चूरू में गरजे पीएम मोदी, कहा- सेना का अपमान, देश का विभाजन यही कांग्रेस की पहचान है

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 85 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग कुल 7 हजार 601 मतदाता घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाएंगे. राजपुरोहित ने कहा कि 3 से 4 दिन में 90 फीसदी वोटिंग पूरी कर ली जाएगी, जिला प्रशासन की पूरी कोशिश रहेगी कि पहले और दूसरे चरण में जिन मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है, उनकी वोटिंग पूरी करा ली जाएगी. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग में 165 टीम लगाई गई है हर टीम को 10 से 15 घरों का टारगेट भी दिया गया है. प्रत्याशियों को भी इस संबंध में सूचना दी गई है. होम वोटिंग के दौरान प्रत्याशी खुद या उनका एजेंट मौजूद रह सकते हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के दौरान पूरी गोपनीयता बरती जा रही है. प्रत्येक मतदान दल में 2 मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑर्ब्जवर, एक पुलिसकर्मी और एक वीडियोग्राफर शामिल है. मतदान के दौरान एक बॉक्स भी इस तरह से लगाया जाता है कि मतदाता पूरी गोपनीयता के साथ अपना वोट डाल सके. वोटर को मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी पहले बताया जाता है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सुस्त, बीजेपी ने दी चुनाव प्रचार को धार, अगले 7 दिन मोदी-योगी सहित 7 बड़े नेता भरेंगे हुंकार

अलवर में 2024 वोटर घर से डालेंगे वोट: अलवर लोकसभा में होम वोटिंग शुक्रवार से शुरू हो गई. यहां लोकसभा सीट पर कुल 2 हजार 71 वोटर हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले 85 वर्ष से अधिक आयु के 1 हजार 317 एवं दिव्यांग श्रेणी के 754 मतदाताओं से वोट डलवाए जाएंगे. रोजाना टीम बुजुर्ग व दिव्यांगों के घर जाकर वोट कराएंगे. यह क्रम 13 अप्रैल तक चलेगा. अलवर शहर के स्कीम नम्बर 4 निवासी 85 वर्षीय शिवचरण गुप्ता ने वोट डालने के बाद कहा कि निर्वाचन आयोग की पहल बहुत अच्छी है. हमने लोकतंत्र में घर बैठे भूमिका निभा दी है. बड़ा अच्छा अनुभव हुआ है. निर्वाचन विभाग की टीम ने पूरी प्रक्रिया को फोलो किया. आर्य नगर निवासी 90 साल की महिला कमला देवी ने भी वोट किया, जो चारपाई से उतर कर चल भी नहीं सकती, लेकिन निर्वाचन विभाग की इस योजना को पूरा फायदा उठाया है.

जयपुर में मतदाताओं ने डाले वोट : जयपुर शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 93.73 फीसदी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 96.78 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा क्षेत्र में पहले दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 718 में से 673 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 9 मतदाता निधन होने के कारण एवं 37 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में पहले दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 931 में से 901 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 8 मतदाता निधन होने के कारण एवं 22 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 103 में से 97, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 82 में से 77, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में 168 में से 156, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 155 में से 144, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 122 में से 115, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 88 में से 84 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सांगानेर और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार से होम वोटिंग की शुरुआत होगी.

इसे भी पढ़ें-नागौर में होम वोटिंग शुरू, नागौर लोकसभा क्षेत्र में हैं 1558 होम वोटर, मतदान दल घर-घर जाकर डलवा रहे हैं वोट - Loksabha Election 2024

जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 124 में से 120, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 93 में से 91, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 155 में से 147, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 179 में से 174, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 153 में से 146, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 57 में से 54, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 128 में से 127, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 42 में से सभी 42 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वहीं, दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 65 में से 65 और चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 132 में से 127 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 120 में से 115 होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं ने अपने घर से ही मताधिकार करने की सुविधा का लाभ उठाया.

होम वोटिंग को लेकर पहले दिन मतदाताओं में दिखा उत्साह

जयपुर. चुनाव आयोग की ओर से 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग के तहत घर से वोट डालने की सुविधा दी गई है. यह प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई. मतदान दल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक घर-घर जाकर मतदान करवाएंगे. पहले चरण में 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होम वोटिंग कराई जाएगी. पहले चरण में गैरहाजिर मिले मतदाताओं का दूसरे चरण में 15 अप्रैल एवं 16 अप्रैल को होम वोटिंग करवाई जाएगी.

होम वोटिंग के तहत सेवा निवृत्त न्यायाधीश पूर्व जस्टिस विनोद शंकर दवे ने भी शुक्रवार को अपना वोट डाला उन्होंने कहा कि वह 93 वर्ष के है और अब तक लगातार मतदान करते आ रहे हैं. अब निर्वाचन आयोग ने 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए घर से ही वोट डालने की प्रक्रिया की शुरुआत की है. इसमें मतदान दल घर घर जाकर वोट डलवाते हैं. यह बेहतरीन प्रक्रिया है.

पढ़ें: चूरू में गरजे पीएम मोदी, कहा- सेना का अपमान, देश का विभाजन यही कांग्रेस की पहचान है

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 85 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग कुल 7 हजार 601 मतदाता घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाएंगे. राजपुरोहित ने कहा कि 3 से 4 दिन में 90 फीसदी वोटिंग पूरी कर ली जाएगी, जिला प्रशासन की पूरी कोशिश रहेगी कि पहले और दूसरे चरण में जिन मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है, उनकी वोटिंग पूरी करा ली जाएगी. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग में 165 टीम लगाई गई है हर टीम को 10 से 15 घरों का टारगेट भी दिया गया है. प्रत्याशियों को भी इस संबंध में सूचना दी गई है. होम वोटिंग के दौरान प्रत्याशी खुद या उनका एजेंट मौजूद रह सकते हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के दौरान पूरी गोपनीयता बरती जा रही है. प्रत्येक मतदान दल में 2 मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑर्ब्जवर, एक पुलिसकर्मी और एक वीडियोग्राफर शामिल है. मतदान के दौरान एक बॉक्स भी इस तरह से लगाया जाता है कि मतदाता पूरी गोपनीयता के साथ अपना वोट डाल सके. वोटर को मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी पहले बताया जाता है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सुस्त, बीजेपी ने दी चुनाव प्रचार को धार, अगले 7 दिन मोदी-योगी सहित 7 बड़े नेता भरेंगे हुंकार

अलवर में 2024 वोटर घर से डालेंगे वोट: अलवर लोकसभा में होम वोटिंग शुक्रवार से शुरू हो गई. यहां लोकसभा सीट पर कुल 2 हजार 71 वोटर हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले 85 वर्ष से अधिक आयु के 1 हजार 317 एवं दिव्यांग श्रेणी के 754 मतदाताओं से वोट डलवाए जाएंगे. रोजाना टीम बुजुर्ग व दिव्यांगों के घर जाकर वोट कराएंगे. यह क्रम 13 अप्रैल तक चलेगा. अलवर शहर के स्कीम नम्बर 4 निवासी 85 वर्षीय शिवचरण गुप्ता ने वोट डालने के बाद कहा कि निर्वाचन आयोग की पहल बहुत अच्छी है. हमने लोकतंत्र में घर बैठे भूमिका निभा दी है. बड़ा अच्छा अनुभव हुआ है. निर्वाचन विभाग की टीम ने पूरी प्रक्रिया को फोलो किया. आर्य नगर निवासी 90 साल की महिला कमला देवी ने भी वोट किया, जो चारपाई से उतर कर चल भी नहीं सकती, लेकिन निर्वाचन विभाग की इस योजना को पूरा फायदा उठाया है.

जयपुर में मतदाताओं ने डाले वोट : जयपुर शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 93.73 फीसदी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 96.78 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा क्षेत्र में पहले दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 718 में से 673 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 9 मतदाता निधन होने के कारण एवं 37 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में पहले दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 931 में से 901 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 8 मतदाता निधन होने के कारण एवं 22 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 103 में से 97, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 82 में से 77, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में 168 में से 156, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 155 में से 144, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 122 में से 115, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 88 में से 84 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सांगानेर और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार से होम वोटिंग की शुरुआत होगी.

इसे भी पढ़ें-नागौर में होम वोटिंग शुरू, नागौर लोकसभा क्षेत्र में हैं 1558 होम वोटर, मतदान दल घर-घर जाकर डलवा रहे हैं वोट - Loksabha Election 2024

जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 124 में से 120, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 93 में से 91, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 155 में से 147, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 179 में से 174, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 153 में से 146, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 57 में से 54, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 128 में से 127, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 42 में से सभी 42 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वहीं, दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 65 में से 65 और चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 132 में से 127 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 120 में से 115 होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं ने अपने घर से ही मताधिकार करने की सुविधा का लाभ उठाया.

Last Updated : Apr 5, 2024, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.