ETV Bharat / state

जयपुर जिले के 4 विधानसभा सीटों के मतदाता अन्य जिलों के लोकसभा प्रत्याशियों को देंगे वोट - loksabha election 2024

प्रदेश सहित पूरे देश भर में लोकसभा चुनाव की रंगत दिखने लगी है. राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. इस बीच खास बात यह सामने आई है कि जयपुर जिले के 4 विधानसभा सीटों के मतदाता अन्य जिलों के लोकसभा के प्रत्याशियों को वोट देंगे.

Voters of 4 assembly seats of Jaipur district will vote for Lok Sabha candidates of other districts.
जयपुर जिले के 4 विधानसभा सीटों के मतदाता अन्य जिलों के लोकसभा प्रत्याशियों को देंगे वोट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 25, 2024, 3:41 PM IST

जयपुर. लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. जयपुर निर्वाचन विभाग की ओर से आम जनता को अधिक से अधिक वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोकतंत्र के पर्व के दौरान एक रोचक तथ्य सामने आया है. वह यह कि जयपुर जिले में 19 विधानसभा सीटें आती है. इन 19 विधानसभा सीटों में से चार विधानसभा सीट ऐसी हैं, जहां के मतदाता जयपुर की लोकसभा सीट में वोट न डालकर अन्य जिलों की लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों को वोट करेंगे.

जयपुर की यह चारों विधानसभा सीटें चौमूं, चाकसू बस्सी और दूदू है. जयपुर जिले की चौमूं विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सीकर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों को वोट करेंगे. इसी तरह से बस्सी और चाकसू विधानसभा के मतदाता दोसा लोकसभा सीट और दूदू विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले मतदाता अजमेर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों को वोट करेंगे.

पढ़ें: जयपुर शहर से बीजेपी की मंजू शर्मा लगाएंगी जोर-अजमाइश, बोलीं- पार्टी में कोई नाराजगी नहीं, शत प्रतिशत जीत होगी

जयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चौमूं, बस्सी, चाकसू, और दूदू विधानसभा सीटों के मतदाता वोट अन्य लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों करते हैं, लेकिन, यहां चुनाव की तैयारी जयपुर जिला प्रशासन की ओर से की जाती है. यहां के मतदान पूर्ण करवाने के लिए ईवीएम मशीन कर्मचारियों को लगाने व उनके वाहनों की व्यवस्था जयपुर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से की जाती है. संबंधित लोक सभा क्षेत्र से केवल बैलट पेपर जयपुर जिला निर्वाचन विभाग को उपलब्ध करवाया जाएगा, जिस पर प्रत्याशियों के नाम और उनके चुनाव चिह्न होंगे. इस बैलट पेपर को ईवीएम मशीन में लगाने का काम जयपुर जिला निर्वाचन विभाग के कर्मचारी करेंगे. मतदान के बाद ईवीएम मशीन भी संबंधित लोकसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में जमा करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि नामांकन और मतगणना का काम संबंधित जिला निर्वाचन विभाग की ओर से कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जयपुर जिले को अलग अलग जिलों में बांट दिया गया है, लेकिन चुनाव एक जिला मानकर कराए जा रहे हैं.

बानसूर के मतदाता जयपुर ग्रामीण के प्रत्याशियों को करते हैं वोट: बानसूर विधानसभा सीट अलवर जिले के अंतर्गत आती है, लेकिन यहां के मतदाता जयपुर ग्रामीण के प्रत्याशियों को वोट डालेंगे. यहां मतदान करने के लिए ईवीएम मशीनों और कर्मचारियों की व्यवस्था अलवर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से की जाती है. जयपुर जिला निर्वाचन विभाग अलवर जिला निर्वाचन विभाग को जयपुर ग्रामीण के प्रत्याशियों के नाम और उनके चुनाव चिह्न के साथ बैलट पेपर भेजता है. यह बैलट पेपर ईवीएम मशीन में लगाने का कार्य अलवर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से किया जाता है. मतगणना जयपुर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के साथ कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान चुनाव में रिश्तों का इम्तिहान ! जयपुर शहर सीट पर दिग्गज नेताओं के बेटी और भतीजे के बीच जंग

मतदाताओं की स्थिति: जयपुर जिले की चौमूं, बस्सी, चाकसू और दूदू विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो आने वाले लोकसभा चुनाव में कुल 9 लाख 76 हजार से अधिक मतदाता अन्य लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को वोट करेंगे. चौमूं विधानसभा में 2,53,958 मतदाता हैं, इनमें 1,31,052 पुरुष और 1,22,906 महिला मतदाता शामिल हैं. बस्सी विधानसभा में 2,35,399 हैं, इनमे 1,22,202 पुरुष और 1,13,197 महिला वोटर्स हैं. चाकसू में 2,32,410 कुल मतदाता हैं, इसमें 1,21,008 पुरुष और 1,11,402 महिला मतदाता हैं. इसी तरह दूदू विधानसभा में 2,54,655 मतदाता हैं, इनमें 1,31,219 पुरुष और 1,23,436 महिला मतदाता हैं. इस तरह जयपुर जिले के कुल 9,76,422 मतदाता 983 बूथ और 12 सहायक बूथों पर अन्य जिलों की लोकसभा सीट के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

जयपुर. लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. जयपुर निर्वाचन विभाग की ओर से आम जनता को अधिक से अधिक वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोकतंत्र के पर्व के दौरान एक रोचक तथ्य सामने आया है. वह यह कि जयपुर जिले में 19 विधानसभा सीटें आती है. इन 19 विधानसभा सीटों में से चार विधानसभा सीट ऐसी हैं, जहां के मतदाता जयपुर की लोकसभा सीट में वोट न डालकर अन्य जिलों की लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों को वोट करेंगे.

जयपुर की यह चारों विधानसभा सीटें चौमूं, चाकसू बस्सी और दूदू है. जयपुर जिले की चौमूं विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सीकर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों को वोट करेंगे. इसी तरह से बस्सी और चाकसू विधानसभा के मतदाता दोसा लोकसभा सीट और दूदू विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले मतदाता अजमेर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों को वोट करेंगे.

पढ़ें: जयपुर शहर से बीजेपी की मंजू शर्मा लगाएंगी जोर-अजमाइश, बोलीं- पार्टी में कोई नाराजगी नहीं, शत प्रतिशत जीत होगी

जयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चौमूं, बस्सी, चाकसू, और दूदू विधानसभा सीटों के मतदाता वोट अन्य लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों करते हैं, लेकिन, यहां चुनाव की तैयारी जयपुर जिला प्रशासन की ओर से की जाती है. यहां के मतदान पूर्ण करवाने के लिए ईवीएम मशीन कर्मचारियों को लगाने व उनके वाहनों की व्यवस्था जयपुर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से की जाती है. संबंधित लोक सभा क्षेत्र से केवल बैलट पेपर जयपुर जिला निर्वाचन विभाग को उपलब्ध करवाया जाएगा, जिस पर प्रत्याशियों के नाम और उनके चुनाव चिह्न होंगे. इस बैलट पेपर को ईवीएम मशीन में लगाने का काम जयपुर जिला निर्वाचन विभाग के कर्मचारी करेंगे. मतदान के बाद ईवीएम मशीन भी संबंधित लोकसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में जमा करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि नामांकन और मतगणना का काम संबंधित जिला निर्वाचन विभाग की ओर से कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जयपुर जिले को अलग अलग जिलों में बांट दिया गया है, लेकिन चुनाव एक जिला मानकर कराए जा रहे हैं.

बानसूर के मतदाता जयपुर ग्रामीण के प्रत्याशियों को करते हैं वोट: बानसूर विधानसभा सीट अलवर जिले के अंतर्गत आती है, लेकिन यहां के मतदाता जयपुर ग्रामीण के प्रत्याशियों को वोट डालेंगे. यहां मतदान करने के लिए ईवीएम मशीनों और कर्मचारियों की व्यवस्था अलवर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से की जाती है. जयपुर जिला निर्वाचन विभाग अलवर जिला निर्वाचन विभाग को जयपुर ग्रामीण के प्रत्याशियों के नाम और उनके चुनाव चिह्न के साथ बैलट पेपर भेजता है. यह बैलट पेपर ईवीएम मशीन में लगाने का कार्य अलवर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से किया जाता है. मतगणना जयपुर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के साथ कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान चुनाव में रिश्तों का इम्तिहान ! जयपुर शहर सीट पर दिग्गज नेताओं के बेटी और भतीजे के बीच जंग

मतदाताओं की स्थिति: जयपुर जिले की चौमूं, बस्सी, चाकसू और दूदू विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो आने वाले लोकसभा चुनाव में कुल 9 लाख 76 हजार से अधिक मतदाता अन्य लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को वोट करेंगे. चौमूं विधानसभा में 2,53,958 मतदाता हैं, इनमें 1,31,052 पुरुष और 1,22,906 महिला मतदाता शामिल हैं. बस्सी विधानसभा में 2,35,399 हैं, इनमे 1,22,202 पुरुष और 1,13,197 महिला वोटर्स हैं. चाकसू में 2,32,410 कुल मतदाता हैं, इसमें 1,21,008 पुरुष और 1,11,402 महिला मतदाता हैं. इसी तरह दूदू विधानसभा में 2,54,655 मतदाता हैं, इनमें 1,31,219 पुरुष और 1,23,436 महिला मतदाता हैं. इस तरह जयपुर जिले के कुल 9,76,422 मतदाता 983 बूथ और 12 सहायक बूथों पर अन्य जिलों की लोकसभा सीट के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.