शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा. जिसमें कुल 2,59,350 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनावों में कुल 2,55,417 सामान्य और 3923 सर्विस मतदाता की संख्या है. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 93,831 मतदाता हैं. देहरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 84,694 है. हमीरपुर में सबसे कम 76,892 सामान्य मतदाता हैं. वहीं, अगर सर्विस वोटर की बात की जाए तो देहरा विधानसभा में सबसे अधिक 1826 सर्विस वोटर हैं. इसी तरह से हमीरपुर विधानसभा में सर्विस वोटरों की संख्या 1173 है. जबकि नालागढ़ में सर्विस वोटरों की संख्या सबसे कम 924 है.
किस आयु वर्ग के कितने मतदाता
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष आयु के कुल मतदाताओं की संख्या 6523 है. इसी तरह से 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3334 मतदाता हैं. वहीं, 72 मतदाता 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं. 2390 दिव्यांगजन मतदाता हैं. आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र 12डी के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1576 व 423 दिव्यांगजन मतदाओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है.
315 मतदान केंद्रों में डाले जाएंगे वोट
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 315 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इसमें सबसे अधिक वोटरों की संख्या वाले नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 121 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इसी तरह से देहरा विधानसभा क्षेत्र में 100 और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 94 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक तीनों विधानसभा क्षेत्रों 10 जुलाई को मतदान होगा और चुनाव परिणाम 13 जुलाई को घोषित होंगे. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए तैयारियां पूरी की जा रही है. शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है.