कोटा. लोकसभा चुनाव के लिए कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर मतदान का क्रम लगातार जारी है. निर्वाचन विभाग के आंकड़े के अनुसार 28.30 प्रतिशत मतदान सुबह 11 बजे तक हुआ है. इसके बाद तेज बारिश का क्रम शुरू हो गया और लोग पूरी तरह भीग गए. मतदाताओं से लेकर पोलिंग एजेंट तक बारिश से बचते नजर आए.
शुरू हुई तेज आंधी-बारिश : आंधी-बारिश के चलते मतदान के लिए लगने वाली सभी कतारें खत्म हो गई, सभी लोग बारिश से बचते नजर आए. पोलिंग एजेंट के बैठने के लिए लगाए गए टेंट भी आंधी में उखड़े गए. पोलिंग एजेंट को भी बारिश से बचने के लिए छुपना पड़ा. इसके बाद बारिश का क्रम खत्म हो गया है, लेकिन पोलिंग बूथ के बाहर फिलहाल मतदाता नजर नहीं आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, चार घंटे में 26.84 प्रतिशत पड़े वोट
मंत्री हीरालाल ने किया बीजेपी की जीत का दावा : ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अपना वोट डालने के लिए इंद्र विहार स्थित निजी स्कूल में पहुंचे. दूसरी तरफ, संदीप शर्मा ने अपना वोट सुभाष नगर स्कूल में दिया. लाडपुरा विधायक कल्पना देवी सिविल लाइंस स्थित बूथ में अपना वोट डालने के लिए पहुंचीं, उनके पति और पूर्व सांसद इज्यराज सिंह भी उनके साथ थे. ऊर्जा मंत्री हीरालाल ने भी भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया है. मतदान करने पहुंची कल्पना देवी ने दावा किया कि राजस्थान की 25 से 25 सीट बीजेपी जीत रही है. प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मिल रहे हैं.