देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान होना है और मतगणना 25 जनवरी से शुरू होगी. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. साथ ही पोलिंग बूथों की संवेदनशीलता के आधार पर व्यवस्थाएं मुकम्मल कराई जा रही हैं. फिलहाल प्रदेश के तमाम बूथों को सामान्य श्रेणी के साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. इसके साथ ही मतगणना के दौरान मतगणना प्रक्रिया की वेब कास्टिंग भी कराई जाएगी.
निकाय चुनाव के मद्देनजर 21 जनवरी की शाम 5 बजे चुनावी प्रचार प्रसार थम जाएगा. जिसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार-प्रसार कर सकेंगे. वहीं एक ओर इन दिनों प्रदेश में उम्मीदवार जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद में जुट गया है. प्रदेश के 100 नगर निकायों में चुनाव होना है, जिसमें कुल 1282 वार्ड हैं. मतदान के लिए इन निकायों में कुल 1515 मतदान केंद्र और 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
निकाय चुनाव में कुल 30,29,028 मतदाता हैं. जिसमें 15,62,349 पुरुष और 14,66,151 महिला मतदाताओं के साथ ही 528 अन्य मतदाता शामिल हैं. नामांकन की अंतिम तिथि के बाद मतदाताओं की सूची फाइनल हुई है, जो वर्तमान नगर निकाय चुनाव में मतदान करेंगे. जबकि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पूर्व में जारी की गई मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश भर में कुल 30,64,151 मतदाता थे, जिसमें 1483287 महिला मतदाता, 1580325 पुरुष मतदाता और 539 अन्य मतदाता शामिल थे. लेकिन नामांकन की अंतिम तिथि तक मतदाता सूची को दुरुस्त करने का काम संचालित हुआ, जिसके तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की वास्तविक मतदाता सूची तैयार कर ली है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकायों में मौजूद मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों को संवेदनशीलता के आधार पर बांटा है. जिसके तहत 588 मतदान केंद्रों और 1290 पोलिंग बूथों को संवेदनशील और 419 मतदान केंद्रों और 1043 पोलिंग बूथों को अतिसंवेदनशील कैटेगरी में रखा है. हालांकि, संवेदनशील और अति संवेदनशील कैटेगरी में रखे गए मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथ सुरक्षा से संबंधित अतिरिक्त व्यवस्था दी जाएगी, ताकि खासकर अति संवेदनशील मतदान पोलिंग बूथों पर मतदाता शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कर सके. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) की ओर से 23 जनवरी को प्रदेश के सभी नगर निकायों में सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.
संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथ
- बागेश्वर जिले में 17 संवेदनशील और 19 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ है.
- रुद्रप्रयाग जिले में 16 संवेदनशील और 5 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
- पौड़ी गढ़वाल जिले में 82 संवेदनशील और 13 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
- पिथौरागढ़ जिले में 36 संवेदनशील और 24 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
- नैनीताल जिले में 124 संवेदनशील और 185 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
- टिहरी गढ़वाल जिले में 56 संवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
- हरिद्वार जिले में 197 संवेदनशील और 207 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
- चमोली जिले में 26 संवेदनशील और 7 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
- उधमसिंह नगर जिले में 279 संवेदनशील और 229 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
- उत्तरकाशी जिले में 26 संवेदनशील और 05 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
- अल्मोड़ा जिले में 26 संवेदनशील और 22 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
- चंपावत जिले में 26 संवेदनशील और 10 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
- देहरादून जिले में 379 संवेदनशील और 302 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
नगर निकाय चुनाव में मतदाता
- बागेश्वर जिले में कुल 25321 मतदाता हैं, जिसमें 12557 महिला और 12764 पुरुष मतदाता हैं.
- रुद्रप्रयाग जिले में कुल 18237 मतदाता हैं, जिसमें 8810 महिला और 9427 पुरुष मतदाता हैं.
- पौड़ी गढ़वाल जिले में कुल 173565 मतदाता हैं, जिसमें 86342 महिला और 87181 पुरुष समेत 42 अन्य मतदाता हैं.
- पिथौरागढ़ जिले में कुल 61421 मतदाता हैं, जिसमें 30952 महिला और 30468 पुरुष समेत 1 अन्य मतदाता हैं.
- नैनीताल जिले में कुल 343824 मतदाता हैं, जिसमें 168084 महिला और 175704 पुरुष समेत 36 अन्य मतदाता हैं.
- टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 80136 मतदाता हैं, जिसमें 36359 महिला और 43766 पुरुष समेत 11 अन्य मतदाता हैं.
- हरिद्वार जिले में कुल 587127 मतदाता हैं, जिसमें 279924 महिला और 307053 पुरुष समेत 150 अन्य मतदाता हैं.
- चमोली जिले में कुल 54177 मतदाता हैं, जिसमें 26112 महिला और 28062 पुरुष समेत 03 अन्य मतदाता हैं.
- उधमसिंह नगर जिले में कुल 567684 मतदाता हैं, जिसमें 274370 महिला और 293107 पुरुष समेत 207 अन्य मतदाता हैं.
- उत्तरकाशी जिले में कुल 47723 मतदाता हैं, जिसमें 22662 महिला और 25037 पुरुष समेत 24 अन्य मतदाता हैं.
- अल्मोड़ा जिले में कुल 37893 मतदाता हैं, जिसमें 18726 महिला और 19161 पुरुष समेत 06 अन्य मतदाता हैं.
- चंपावत जिले में कुल 33689 मतदाता हैं, जिसमें 16150 महिला और 17539 पुरुष मतदाता हैं.
- देहरादून जिले में कुल 998231 मतदाता हैं, जिसमें 485103 महिला और 513080 पुरुष समेत 48 अन्य मतदाता हैं.
पढ़ें-