ETV Bharat / state

बोगस वोटिंग को रोकने के लिए वोटर इंफॉर्मेशन स्लीप होगा कारगर, जानिए आयोग की क्या है तैयारी - Lok Sabha election 2024

Initiative to stop bogus voting in Lok Sabha election. झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां तेज है. इसके साथ ही मतदान के दौरान बोगस वोटिंग रोकने के लिए झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग की क्या है तैयारी, जानिए ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

Voter Information Slip will be effective to stop bogus voting in Lok Sabha election in Jharkhand
झारखंड में लोकसभा चुनाव में बोगस वोटिंग रोकने के लिए वोटर इंफार्मेशन स्लीप होगा कारगर
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 27, 2024, 9:39 PM IST

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार

रांची: चुनावों मतदान के दौरान बोगस वोटिंग को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार बड़ा कदम उठाया है. वोटर इंफार्मेशन स्लीप के जरिए मतदाताओं की पहचान करने की तैयारी की गई है. इसके लिए चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप मुहैया करा रही है.

इस वोटर इनफॉरमेशन स्लिप में मतदाता का नाम, मतदान केंद्र के साथ-साथ मतदान के दौरान क्या करें, क्या ना करें और सबसे अहम गूगल मैप है. जिसके जरिए मतदान केंद्र का लोकेशन मतदाता को मिल जाएगा. बीएलओ के माध्यम से झारखंड में पहले चरण में हो रहे चार संसदीय क्षेत्र में चुनाव से पूर्व वोटर इंफार्मेशन स्लीप वितरित की जा रही है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण के दौरान राजनीतिक पार्टी के लोग भी बीएलओ के साथ जा सकते हैं. इसके अलावा बीएलओ के द्वारा अनुपस्थित या मृत होने की वजह से वोटर इंफार्मेशन स्लीप नहीं लेने वाले वोटर की भी सूची बनाई जाएगी जो मतदान के दिन बूथ पर रहेगी. जिससे मृत व्यक्ति के नाम पर मतदान होने की शिकायत पर रोक लग सकेगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि अगर किसी कारण से मतदाता पहचान पत्र किसी वोटर का खो गया है या नहीं मिल रहा है तो घबराने की बात नहीं है. चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित 12 ऐसे पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, किसी बैंक का पासबुक आदि शामिल है. इसमें से किसी एक को लेकर मतदान केंद्र पर जाने पर उन्हें वोटिंग का अधिकार मिलेगा.

हर बूथ पर मौजूद रहेंगे वॉलेंटियर्स

चुनाव आयोग के द्वारा मतदान के दिन हर पोलिंग बूथ पर 14-18 साल के वॉलेंटियर्स तैनात किए जा रहे हैं. एनएसएस और स्काउट एंड गाइड के ये वॉलेंटियर्स मतदाताओं को सहायता पहुंचाएंगे. इसके लिए आयोग के द्वारा उन्हें परिचय पत्र के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दी जाएगी और भोजन एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार चौथे चरण में झारखंड की चार सीटों पर होने वाले मतदान में तैनात होने वाले ऐसे वॉलेंटियर्स का प्रशिक्षण शुरू हो गया है और ये अपनी सेवा मतदान केंद्रों पर देंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में प्रथम चरण का चुनाव: चुनाव आयोग ने कुल 18 नॉमिशन रिजेक्ट किए, जानिए कहां सबसे अधिक नामांकन रद्द किया गया - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- रेड कॉरिडोर के इलाके में लोगों को ब्लू स्याही का इंतजार, माओवादियों के गढ़ में वोटिंग के लिए उत्साह - Election in Red Corridor area

इसे भी पढ़ें- झारखंड में पहली बार होगी पोस्टल बैलेट डिस्ट्रिक्ट एक्सचेंज की सुविधा, जानिए क्या है तैयारी - Lok Sabha Election 2024

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार

रांची: चुनावों मतदान के दौरान बोगस वोटिंग को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार बड़ा कदम उठाया है. वोटर इंफार्मेशन स्लीप के जरिए मतदाताओं की पहचान करने की तैयारी की गई है. इसके लिए चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप मुहैया करा रही है.

इस वोटर इनफॉरमेशन स्लिप में मतदाता का नाम, मतदान केंद्र के साथ-साथ मतदान के दौरान क्या करें, क्या ना करें और सबसे अहम गूगल मैप है. जिसके जरिए मतदान केंद्र का लोकेशन मतदाता को मिल जाएगा. बीएलओ के माध्यम से झारखंड में पहले चरण में हो रहे चार संसदीय क्षेत्र में चुनाव से पूर्व वोटर इंफार्मेशन स्लीप वितरित की जा रही है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण के दौरान राजनीतिक पार्टी के लोग भी बीएलओ के साथ जा सकते हैं. इसके अलावा बीएलओ के द्वारा अनुपस्थित या मृत होने की वजह से वोटर इंफार्मेशन स्लीप नहीं लेने वाले वोटर की भी सूची बनाई जाएगी जो मतदान के दिन बूथ पर रहेगी. जिससे मृत व्यक्ति के नाम पर मतदान होने की शिकायत पर रोक लग सकेगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि अगर किसी कारण से मतदाता पहचान पत्र किसी वोटर का खो गया है या नहीं मिल रहा है तो घबराने की बात नहीं है. चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित 12 ऐसे पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, किसी बैंक का पासबुक आदि शामिल है. इसमें से किसी एक को लेकर मतदान केंद्र पर जाने पर उन्हें वोटिंग का अधिकार मिलेगा.

हर बूथ पर मौजूद रहेंगे वॉलेंटियर्स

चुनाव आयोग के द्वारा मतदान के दिन हर पोलिंग बूथ पर 14-18 साल के वॉलेंटियर्स तैनात किए जा रहे हैं. एनएसएस और स्काउट एंड गाइड के ये वॉलेंटियर्स मतदाताओं को सहायता पहुंचाएंगे. इसके लिए आयोग के द्वारा उन्हें परिचय पत्र के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दी जाएगी और भोजन एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार चौथे चरण में झारखंड की चार सीटों पर होने वाले मतदान में तैनात होने वाले ऐसे वॉलेंटियर्स का प्रशिक्षण शुरू हो गया है और ये अपनी सेवा मतदान केंद्रों पर देंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में प्रथम चरण का चुनाव: चुनाव आयोग ने कुल 18 नॉमिशन रिजेक्ट किए, जानिए कहां सबसे अधिक नामांकन रद्द किया गया - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- रेड कॉरिडोर के इलाके में लोगों को ब्लू स्याही का इंतजार, माओवादियों के गढ़ में वोटिंग के लिए उत्साह - Election in Red Corridor area

इसे भी पढ़ें- झारखंड में पहली बार होगी पोस्टल बैलेट डिस्ट्रिक्ट एक्सचेंज की सुविधा, जानिए क्या है तैयारी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.