देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. जिसको देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद में जुटा हुआ है. साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर तमाम तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने क्विज और रील प्रतियोगिता शुरू की है. इतना ही नहीं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिया जा रहा है.
बता दें कि फेसबुक क्विज प्रतियोगिता की शुरुआत 3 अप्रैल से हो गई है. इस प्रतियोगिता की खास बात ये है कि प्रतियोगिता के तहत लोगों को लगातार 7 दिन तक सात सवालों के जवाब देने होंगे. इसके बाद 10 अप्रैल को सातों सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों में से 3 विजेताओं का चयन किया जाएगा. विजेताओं के चयन की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से संपन्न होगी.
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 5000 रुपए तो द्वितीय विजेता को 2000 रुपए और तृतीय विजेता को 1000 रुपए का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा. क्विज प्रतियोगिता की खास बात ये है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के फेसबुक पेज पर पूछे गए सवाल पर अपना जवाब देना होगा.
इसके अलावा इंस्टाग्राम रील प्रतियोगिता की भी शुरुआत की गई है. इस प्रतियोगिता में मतदाताओं को जागरूक करने संबंधित रील बनाने वाले लोगों में से दो लोगों का चयन रोजाना किया जाएगा. प्रथम विजेता को 1000 रुपए तो द्वितीय स्थान आने वाले विजेता को 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
क्या बोले अपर सीईओ जोगदंडे? वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग कोशिश कर रहा है कि निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी सभी मतदाताओं तक पहुंचे. साथ ही उनको जागरूक किया जा सके. इसको देखते हुए क्विज प्रतियोगिता और रील प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है. साथ ही इन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
ऐसे ले सकते हैं हिस्सा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड (Chief Electoral Officer, Uttarakhand) के अधिकारिक फेसबुक पेज पर क्विज प्रतियोगिता (Facebook Quiz Competition) में चुनाव से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें आपको कमेंट कर जवाब देना होगा. जबकि, इंस्टाग्राम रील प्रतियोगिता (Instagram Reel Competition) के तहत मतदान जनजागरूकता संबंधी रील (Reel) बनाकर सीईओ उत्तराखंड को टैग करना होगा. जिसके बाद उनका चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
- चमोली में पहली बार 6909 युवा डालेंगे वोट, रुद्रप्रयाग में बच्चों ने लिखा भावुक पत्र
- बगोरी गांव की जगह डुंडा में मतदान करेंगे जाड़ समुदाय के लोग, जानिए वजह
- 19 अप्रैल को उत्तराखंड में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी
- उत्तराखंड में गिर रहा मत प्रतिशत, चुनाव बहिष्कार ने बढ़ाई परेशानी, नाखुश लोग दबा रहे नोटा!