कोरबा : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इस लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने कोरबा कलेक्टर ने बाइक रैली निकाली. कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने खुद बाइक रैली की अगुवाई की.
स्वीप बाइक रैली से मतदान की अपील: जिला स्तरीय स्वीप बाइक रैली में कलेक्टर के साथ कोरबा एसपी समेत शहर के युवाओं, आम मतदाता और अधिकारियों-कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बाइक रैली में मतदाताओं को कोरब लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की गई. बाइक रैली में शामिल युवाओं और आम नागरिकों ने बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.
"लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हमारा एक-एक वोट महत्व रखता है. समय पर मतदान करके हम सभी मतदाता अपने पसंद का उम्मीदवार को चुन सकते हैं. हम सभी मतदान में जितना अधिक भाग लेंगे, हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा." - अजीत वसंत, कलेक्टर, कोरबा
यातायात नियमों का पालन करने का संदेश: कोरबा शहर के प्रमुख मार्गों पर बाइक चलाते हुए आम नागरिकों को यह संदेश भी दिया गया कि सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करें. बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें. इस दौरान एसपी ड्राइविंग सीट पर थे, जबकि कलेक्टर बैक सीट पर बैठे थे. कलेक्टर ने बाइक रैली का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक बनाना और उन्हे मतदान के लिए प्रेरित करना बताया.