दुर्ग : आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसी है.जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर फ्रेंडली मैच खेला. फ्लड नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन शांति नगर दशहरा मैदान ग्राउंड में हुआ. इस दौरान आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी सहित आला अधिकारी मौजूद थे. सभी अफसरों ने साथ मिलकर एक यादगार मैच खेला.
आईजी ने संभाली पुलिस टीम की कप्तानी : आईजी रामगोपाल गर्ग और जिला प्रशासन अधिकारी ने बताया कि ने कि 7 मई को होने वाले मतदान में हर मतदाता अपने मत का प्रयोग करे और जिले में शत प्रतिशत मतदान हो. इस संदेश को नागरिकों तक पहुंचाने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. पुलिस प्रशासन की टीम में आईजी,एसपी और पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.
अफसरों ने खूब लगाए चौके छक्के : जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. विभाग के अफसरों ने फ्रेंडली मैच खेलकर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मैदान करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान दोनों टीमों ने जबरदस्त मैच खेला. जिसमें आईजी रामगोपाल गर्ग ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए पुलिस प्रशासन टीम की कमान संभाली और जीत दिलाई.