खगड़िया : बिहार के खगड़िया बेलदौर प्रखंड में वोट बहिष्कार और दो पक्षों के बीच झड़प के बाद मतदान रुका हुआ है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बेलदौर प्रखंड के सहरौन गांव के लोगों ने विकास के मुद्दे को लेकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. इसी बीच प्रशासन के द्वारा कुछ लोगों को जो वोट देने की इच्छा रखते थे मतदान के लिए मतदान केंद्र लाया गया. जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.
खगड़िया के सहरौन में वोट बहिष्कार : इस दौरान प्रशासन से जुड़े कर्मी और अधिकारियों और मतदान करने आए कुछ लोगों के साथ उनकी झड़प हो गई. काफी देर तक वहां पर अफरा तफरी का माहौल रहा. बाद में अनुमंडल और जिला स्तर से भी अधिकारी सहरौन गांव पहुंचे. जिनके द्वारा लगातार लोगों से मतदान करने की अपील की गई, लेकिन स्थानीय लोग वोट बहिष्कार के मुद्दे पर अड़े रहे.
अधिकारियों ने कबूली वोटिंग रुके होने की बात : इस मुद्दे को लेकर वरीय अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं जब गोगरी के एसडीएम सुनंदा कुमारी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने फोन पर सिर्फ इतना बताया कि ''मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है सिर्फ इतना पता चला है कि वहां वोटिंग रुकी हुई है.''
बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग : बिहार में 5 संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. अररिया, खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा में शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई है. लगभग कई जगहों से मतदान के बहिष्कार की खबरें आ चुकी हैं. लोगों की अपनी समस्याएं हैं जिसका समाधान न होने पर लोगों का आक्रोश मतदान बहिष्कार के रूप में सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ें-
- मुस्लिम आरक्षण पर लालू यादव का U टर्न, बोले- 'धर्म नहीं बल्कि सामाजिक आधार पर..' - Lalu Yadav on Muslim Reservation
- 'उग्रवादी, आतंकवादी और अपराधी को भी ये लोग आरक्षण दे देंगे अगर..', लालू यादव पर विजय सिन्हा का प्रहार - Muslim reservation
- Video : देख लीजिए किस तरह से बिहार में तेज आंधी के साथ हो रही बारिश, दिन में रात जैसा नजारा - Rain with Storm In Bettiah