भरतपुर: पूर्व राज परिवार के विवाद मामले में न्यायालय जिला कलेक्ट्रेट के आदेश के बाद अब पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह का बयान सामने आया है. न्यायालय द्वारा अनिरुद्ध सिंह को अपने पिता पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की देखभाल करने के आदेश के बाद अनिरुद्ध सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है. अनिरुद्ध सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरी मां की स्पष्ट जीत. मैं मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा.'
न्यायालय ने दिए ये आदेश: पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की ओर से बेटे अनिरुद्ध सिंह एवं पत्नी दिव्या सिंह के खिलाफ उपखंड अधिकारी के यहां पर भरण-पोषण का प्रार्थना पत्र दिया गया था. इसके बाद इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को न्यायालय जिला कलेक्टर में हुई. सुनवाई के दौरान एसडीएम कोर्ट के फैसले को स्थावत रखते हुए बेटे अनिरुद्ध सिंह को पाबंद किया है कि वो अपने पिता विश्वेंद्र सिंह की स्वास्थ्य जांच के साथ देखभाल करेंगे. साथ ही उनसे मृदु व्यवहार रखते हुए भरण-पोषण और निवास की व्यवस्था करेंगे. इसके अलावा न्यायालय ने दान पत्र को निरस्त करने एवं पारिवारिक संपत्तियों के विवाद निस्तारण के लिए सक्षम न्यायालय में वाद प्रस्तुत करने के आदेश को यथावत रखा है.
My lawyers will speak at 12noon. A clear victory for my mother 🙏🏼 and I will be filing a defamation case. Maa Kaila Devi is kind 🙏🏼
— Anirudh D. Bharatpur (@thebharatpur) September 28, 2024
यह है पूर्व राजपरिवार का विवाद: गौरतलब है कि भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह, उनकी पत्नी व पूर्व सांसद दिव्या सिंह एवं उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है. विश्वेंद्र सिंह ने एसडीएम कोर्ट में वरिष्ठ नागरिक के रूप में प्रार्थना पत्र पेश किया था. प्रार्थना पत्र में विश्वेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह पर मारपीट करने, खाना नहीं देने, घर छोड़ने को मजबूर करने के गंभीर आरोप लगाए थे. इस विवाद में विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे के खिलाफ लॉकर से 10 किलो सोना और करोड़ों के जेवरात चोरी करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई थी.