ETV Bharat / state

मयाली नेचर कैंप की खूबसूरती के बीच छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी बैठक, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी - VISHNUDEO SAI SARKAR MEETING

मयाली नेचर कैंप की खूबसूरती देख आप इसके दीवाने हो जाएंगे. यहां आज से बड़ी मीटिंग होने जा रही है.

VISHNUDEO SAI SARKAR MEETING
मयाली नेचर कैंप में बड़ी बैठक का आयोजन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Oct 22, 2024, 6:59 AM IST

जशपुर: जशपुर के मयाली नेचर कैंप में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है. यहां की खूबसूरत वादियों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार की अहम बैठक में सरगुजा के विकास पर मंथन होगा. इस मीटिंग की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय करेंगे. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों के अलावा सरगुजा विकास प्राधिकरण के सदस्य भी शामिल होंगे. आज यहां मीटिंग आयोजित की गई है.

कलेक्टर ने मयाली नेचर कैंप का लिया जायजा: कलेक्टर ने मयाली नेचर कैंप का जायजा लिया है. कलेक्टर के साथ एसपी और सारे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. यहां मयाली झील में बोटिंग के साथ साथ सुरक्षा की व्यवस्था का मुआयना अधिकारियों ने किया है. बोटिंग एरिया के साथ साथ साथ डोम में बैठक व्यवस्था की भी समीक्षा की गई है. इसके अलावा कहां पर बैरिकेटिंग होगी और लाइटिंग के साथ साथ भोजन की क्या व्यवस्था होगी इसका भी मुआयना किया गया है.

मयाली नेचर कैंप में होगी बैठक (ETV BHARAT)

मीटिंग व्यवस्था, लाइटिंग, स्वागत द्वार, लाइटिंग, भोजन व्यवस्था, पार्किंग, ग्रीन रुम सहित जनप्रतिनिधियों के सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. मयाली को सजाया गया है. यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. सारी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है: डॉक्टर रवि मित्तल, कलेक्टर जशपुर

Mayali Was Decorated
मयाली को सजाया गया (ETV BHARAT)

अतिथियों के परिवार का होगा सत्कार: कलेक्टर रवि मित्तल ने कहा कि बैठक में आए अतिथियों के परिवार का विशेष सत्कार किया जाएगा. इस बार यहां होने वाली मीटिंग में प्रशासन कई विशिष्ट अतिथियों की मेजबानी करने वाला है. इस मौके पर अतिथियों का अपने परिवार की तरह स्वागत और सत्कार किया जाएगा. इसके लिए सभी छोटी से छोटी तैयारियों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Mayali Nature Camp jashpur
मयाली का दीदार कीजिए (ETV BHARAT)

मयाली नेचर कैंप में कई सुविधाएं: मयाली नेचर कैंप में कई तरह की सुविधाएं तैयार की गई है. जशपुर की संस्कृति और नेचुरल ब्यूटी का दीदार करने का मौका यहां आए अतिथियों को मिलेगा. हर तरह की सुविधाओं का ख्याल यहां रखा गया है.

मयाली नेचर कैम्प में एशिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग, स्वदेश दर्शन योजना से होगा कायाकल्प

Youth Festival Starts In Jashpur: जशपुर के विधायक और अधिकारी ने मायली डैम में बोटिंग का उठाया लुत्फ

jashpur: मयाली बनेगा स्काउट गाइड के एडवेंचर कैम्प का हब, 13 मई से लगेगा कैंप

जशपुर: जशपुर के मयाली नेचर कैंप में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है. यहां की खूबसूरत वादियों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार की अहम बैठक में सरगुजा के विकास पर मंथन होगा. इस मीटिंग की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय करेंगे. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों के अलावा सरगुजा विकास प्राधिकरण के सदस्य भी शामिल होंगे. आज यहां मीटिंग आयोजित की गई है.

कलेक्टर ने मयाली नेचर कैंप का लिया जायजा: कलेक्टर ने मयाली नेचर कैंप का जायजा लिया है. कलेक्टर के साथ एसपी और सारे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. यहां मयाली झील में बोटिंग के साथ साथ सुरक्षा की व्यवस्था का मुआयना अधिकारियों ने किया है. बोटिंग एरिया के साथ साथ साथ डोम में बैठक व्यवस्था की भी समीक्षा की गई है. इसके अलावा कहां पर बैरिकेटिंग होगी और लाइटिंग के साथ साथ भोजन की क्या व्यवस्था होगी इसका भी मुआयना किया गया है.

मयाली नेचर कैंप में होगी बैठक (ETV BHARAT)

मीटिंग व्यवस्था, लाइटिंग, स्वागत द्वार, लाइटिंग, भोजन व्यवस्था, पार्किंग, ग्रीन रुम सहित जनप्रतिनिधियों के सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. मयाली को सजाया गया है. यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. सारी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है: डॉक्टर रवि मित्तल, कलेक्टर जशपुर

Mayali Was Decorated
मयाली को सजाया गया (ETV BHARAT)

अतिथियों के परिवार का होगा सत्कार: कलेक्टर रवि मित्तल ने कहा कि बैठक में आए अतिथियों के परिवार का विशेष सत्कार किया जाएगा. इस बार यहां होने वाली मीटिंग में प्रशासन कई विशिष्ट अतिथियों की मेजबानी करने वाला है. इस मौके पर अतिथियों का अपने परिवार की तरह स्वागत और सत्कार किया जाएगा. इसके लिए सभी छोटी से छोटी तैयारियों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Mayali Nature Camp jashpur
मयाली का दीदार कीजिए (ETV BHARAT)

मयाली नेचर कैंप में कई सुविधाएं: मयाली नेचर कैंप में कई तरह की सुविधाएं तैयार की गई है. जशपुर की संस्कृति और नेचुरल ब्यूटी का दीदार करने का मौका यहां आए अतिथियों को मिलेगा. हर तरह की सुविधाओं का ख्याल यहां रखा गया है.

मयाली नेचर कैम्प में एशिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग, स्वदेश दर्शन योजना से होगा कायाकल्प

Youth Festival Starts In Jashpur: जशपुर के विधायक और अधिकारी ने मायली डैम में बोटिंग का उठाया लुत्फ

jashpur: मयाली बनेगा स्काउट गाइड के एडवेंचर कैम्प का हब, 13 मई से लगेगा कैंप

Last Updated : Oct 22, 2024, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.