नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार पर तंज कसा है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि साल 2020 में आम आदमी पार्टी के द्वारा किस तरीके से जनता के पैसे का प्रचार प्रसार के जरिए दुरुपयोग किया जाता था. भारतीय जनता पार्टी के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन में दिल्ली सरकार का एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है, जब रेखा गुप्ता ने ऑफिस भी संभाला तब भी उसमें कोई सरकारी खर्च नहीं था, यह मैं दिल्ली की जनता को दिखाना चाहता हूं गुड गवर्नेंस और बैड गवर्नेंस में क्या फर्क होता है.
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का जो पैसा दिल्ली की जनता के लिए खर्च किया जा सकता था, आम आदमी पार्टी जनता की पैसे की कमाई को प्रचार प्रचार में उड़ाती थी. सुशासन और कुशासन में क्या फर्क होता है यह हमारे मुख्यमंत्री ने दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिखाना शुरू कर दिया है. यह परिवर्तन दिल्ली की जनता को धीरे-धीरे दिखेगा. प्रशासन में भी दिखेगा सुशासन क्या होता है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जन सेवा करने के लिए आई है अरविंद केजरीवाल और आतिशी की तरह हम लूटने नहीं आए. मैंने पहले ही कह दिया था कि अरविंद केजरीवाल को सच बताने की फुर्सत नहीं मिलेगी.