ETV Bharat / state

चुनाव में महेंद्र भट्ट के वीडियो से गरमाई सियासत, पार्टी कार्यालय में बैठकर तय की दलबदल की रूपरेखा! - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 में दलबदल का खेल भी जमकर चल रहा है. बड़ी संख्या में कांग्रेस का हाथ छोड़कर नेता बीजेपी में शामिल हो रहे है. इसी बीच उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के एक वीडियो ने सियासत में हलचल मचा दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 6:34 AM IST

Updated : Apr 8, 2024, 1:52 PM IST

चुनाव में महेंद्र भट्ट के वीडियो से गरमाई सियासत

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वैसे तो तमाम बयान राजनीतिक मौसम को गरमाने का काम कर रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का एक नया वीडियो सियासत की गलियों में खूब चर्चाएं बटोर रहा है. इस वीडियो में महेंद्र भट्ट फोन पर दल बदल को लेकर बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं और भाजपा में शामिल होने के लिए जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं.

उत्तराखंड में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वालों का तांता लगा हुआ है. स्थिति यह है कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता एक के बाद एक भाजपा का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने भी आज भाजपा में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ले ली. प्रदेश में दल बदल को लेकर चल रही इस राजनीति के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पार्टी कार्यालय में बैठकर दल बदल से जुड़ी बातचीत करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कैमरों के सामने ही इस पूरी बातचीत को पूरा करते हैं. फोन पर महेंद्र भट्ट किसी को कांग्रेस से रिजाइन करने की बात कह रहे है. महेंद्र भट्ट कहते हैं कि कांग्रेस से रिजाइन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी आस्था होने की बात कहते हुए आप भाजपा के प्रत्याशी के लिए काम करने की बात कहिए.

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अपनी इस बातचीत के बाद खुद ही मीडिया से इसकी सुर्खियां बटोरने की बात कहते हैं. हालांकि जब उनसे पूछा जाता है कि वह फोन पर बात कर रहे थे तो और क्या कुछ बड़े नेता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं तो इसका जवाब देते हुए महेंद्र भट्ट दल बदल करने वालों की लंबी सूची होने की बात कहते हैं.

महेंद्र भट्ट जवाब देते हैं कि पार्टी के पास कांग्रेस से आने वालों की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन भाजपा में ऐसे लोगों के बैकग्राउंड को देखकर ही लिया जा रहा है. हालांकि इस दौरान वह फोन पर किस शख्स को भाजपा की सदस्यता लेने के लिए कह रहे थे, यह बात स्पष्ट नहीं करते.

माना जा रहा है कि अभी कांग्रेस के कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं और इसके लिए कई स्तर पर पार्टी के नेताओं का दल बदल करने वाले नेताओं से संपर्क हो रहा है. हालांकि इस मामले में कांग्रेस भी समय-समय पर आरोप लगाती रही है और दबाव बनाकर भाजपा के नेताओं को तोड़ने की भी बात कहती रही है.

पढ़ें--- उत्तराखंड में पीएम मोदी की दूसरी रैली, ऋषिकेश में 11 अप्रैल को पहली बार करेंगे चुनावी जनसभा

चुनाव में महेंद्र भट्ट के वीडियो से गरमाई सियासत

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वैसे तो तमाम बयान राजनीतिक मौसम को गरमाने का काम कर रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का एक नया वीडियो सियासत की गलियों में खूब चर्चाएं बटोर रहा है. इस वीडियो में महेंद्र भट्ट फोन पर दल बदल को लेकर बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं और भाजपा में शामिल होने के लिए जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं.

उत्तराखंड में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वालों का तांता लगा हुआ है. स्थिति यह है कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता एक के बाद एक भाजपा का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने भी आज भाजपा में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ले ली. प्रदेश में दल बदल को लेकर चल रही इस राजनीति के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पार्टी कार्यालय में बैठकर दल बदल से जुड़ी बातचीत करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कैमरों के सामने ही इस पूरी बातचीत को पूरा करते हैं. फोन पर महेंद्र भट्ट किसी को कांग्रेस से रिजाइन करने की बात कह रहे है. महेंद्र भट्ट कहते हैं कि कांग्रेस से रिजाइन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी आस्था होने की बात कहते हुए आप भाजपा के प्रत्याशी के लिए काम करने की बात कहिए.

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अपनी इस बातचीत के बाद खुद ही मीडिया से इसकी सुर्खियां बटोरने की बात कहते हैं. हालांकि जब उनसे पूछा जाता है कि वह फोन पर बात कर रहे थे तो और क्या कुछ बड़े नेता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं तो इसका जवाब देते हुए महेंद्र भट्ट दल बदल करने वालों की लंबी सूची होने की बात कहते हैं.

महेंद्र भट्ट जवाब देते हैं कि पार्टी के पास कांग्रेस से आने वालों की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन भाजपा में ऐसे लोगों के बैकग्राउंड को देखकर ही लिया जा रहा है. हालांकि इस दौरान वह फोन पर किस शख्स को भाजपा की सदस्यता लेने के लिए कह रहे थे, यह बात स्पष्ट नहीं करते.

माना जा रहा है कि अभी कांग्रेस के कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं और इसके लिए कई स्तर पर पार्टी के नेताओं का दल बदल करने वाले नेताओं से संपर्क हो रहा है. हालांकि इस मामले में कांग्रेस भी समय-समय पर आरोप लगाती रही है और दबाव बनाकर भाजपा के नेताओं को तोड़ने की भी बात कहती रही है.

पढ़ें--- उत्तराखंड में पीएम मोदी की दूसरी रैली, ऋषिकेश में 11 अप्रैल को पहली बार करेंगे चुनावी जनसभा

Last Updated : Apr 8, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.