रांचीः राजधानी रांची में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. किसी का ट्रांसफर हुआ और ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. लेकिन दफ्तर में ताला लगा था अब क्या किया जाए टाइम के मुताबिक ज्वाइन तो करना है. ऐसे में अब तो एक ही उपाय बचता है, इसके बाद तो वही हुआ जिसके होने का अंदेशा शायद किसी को नहीं था.
ये मामला रांची के नामकुम अंचल से जुड़ा हुआ है. ट्रांसफर पोस्टिंग के बीच कोडरमा साधारांचल के सीओ रामप्रवेश कुमार का तबादला रांची हुआ. रांची के नामकुम सीओ के रूप में उन्होंने कार्यालय का ताला तोड़कर ड्यूटी ज्वाइन कर ली. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद रांची डीसी ने जांच के आदेश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कोडरमा सदर अंचल के सीईओ रामप्रवेश कुमार का तबादला रांची के नामकुम सीओ के रूप में हुआ है. तबादले का आदेश शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे जारी हुआ था. रामप्रवेश कुमार शनिवार की सुबह 11:00 अपना प्रभार लेने के लिए रांची के नामकुम अंचल कार्यालय पहुंच गए. जब रामप्रवेश कुमार अंचल कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सीओ के चेंबर का ताला बंद है.
थोड़ी देर इंतजार करने के बाद रामप्रवेश कुमार ने चेंबर का ताला तोड़कर नए नामकुम अंचल के सीओ के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. बस इसी मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नामकुम के तत्कालीन सीओ राम प्रशांत भूषण का आरोप है कि यहां पदस्थापित होकर रामप्रवेश कुमार को ताला नहीं तोड़ना चाहिए था. उनकी उपस्थिति में कर्मचारी द्वारा ताला तुड़वाने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि रामप्रवेश कुमार बगल में खड़े हैं और एक कर्मचारी ईंट से ताला तोड़ रहा है.
डीसी ने दिए जांच के आदेश
नामकुम अंचल ऑफिस में सीओ के चेंबर का ताला तोड़ कर सीओ के द्वारा चार्ज लिए जाने का वीडियो सामने आने के बाद रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं. रांची डीसी के अनुसार 28 सितंबर 2024 को नामकुम अंचल में घटी घटना के वायरल वीडियो के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर रांची को स्थल जांच कर संलिप्त दोषी पदाधिकारी/कर्मियों को चिन्हित करते हुए 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रांचीः ड्यूटी ज्वाइन न करने पर 30 को शो कॉज नोटिस, डीसी ने मांगा जवाब