कन्नौज : कन्नौज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और प्रत्याशी सुब्रत पाठक का पुलिस से उलझते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पुलिस इंस्पेक्टर भड़क रहे हैं. वीडियो में कह रहे हैं कि नितिन को तत्काल छोड़ दो, दिमाग खराब हो रहा है. अभी चुनाव खत्म हो रहे हैं, तुम्हारी विजिलेंस जांच कराएंगे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वायरल वीडियो सदर कोतवाली का बताया जा रहा है. दरअसल 13 मई को कन्नौज लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा था. शाम करीब 4 बजे एक मतदान केंद्र पर भाजपा एजेंट द्वारा कुछ गड़बड़ी करने की शिकायत पर सदर कोतवाली प्रभारी दिग्विजय सिंह ने उसे पकड़कर कोतवाली में बैठा दिया. जैसे ही यह सूचना भाजपा सांसद सुब्रत पाठक को मिली वह लाव लस्कर के साथ कोतवाली पहुंच गए. इस दौरान सुब्रत पाठक के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं और पुलिस से काफी झड़प हुई. कोतवाली इंस्पेक्टर ने भाजपा एजेंट को छोड़ने से मना किया तो इस पर सुब्रत पाठक नाराज हो गए और कोतवाल दिग्विजय सिंह से बहस हो गई.
कोतवाल से बहस के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया. मामले का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सांसद सुब्रत पाठक कार्यकर्ताओं संग कोतवाली में दिख रहे हैं. वह कोतवाल से कार्यकर्ता को छोड़ने की बात कह रहे हैं. वे यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि चुनाव के बाद बदला लेंगे और तुम्हारी जांच कराएंगे. इस दौरान सांसद के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी कोतवाली में नजर आ रहे हैं.