कौशांबी : कौशांबी जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव कुत्ते द्वारा खाए जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी, लेकिन प्रधान द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाए जाने पर ग्रामीणों ने मोर का अंतिम संस्कार करा दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.
घटना करारी थाना क्षेत्र के पारा हसनपुर मजरा बदलापुर गांव की है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान किसी ने ग्राम प्रधान के घर के पास आवारा कुत्ते द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को नोचने की घटना देखी. ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्ते को घटनास्थल से दूर भगाया और इसकी जानकारी ग्राम प्रधान सरोजा देवी को दी, लेकिन ग्राम प्रधान ने कोई कदम नहीं उठाया. इसके बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार करा दिया.
राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को कुत्ते द्वारा खाए जाने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. गांव के ही किसी शख्स ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. िसके बाद वन विभाग के अधिकारी हरकत में आए और जांच की बात कह रहे हैं. डीएफओ आरपी यादव ने बताया कि प्रकरण की जानकारी मिली है. मोर की प्राकृतिक मौत हुई थी. मौत के बाद कुत्ते पहुंच गए थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मौके पर स्टाफ को भेजा गया तो जानकारी हुई कि ग्रामीणों ने मोर का अंतिम संस्कार करा दिया है.
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, शिकार करने का आरोप
यह भी पढ़ें : Peacock: सुरेंद्रनगर में गर्मी से 30 से ज्यादा राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत