ETV Bharat / state

बिहार में सियासी संकट के बीच मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- 'यह क्या कोई पहली बार हो रहा है'

Bihar Political Crisis : बिहार में लगातार बढ़ रहे सियासी संकट के बीच वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह क्या कोई पहली बार हो रहा है. अब बिहार की जनता को फैसला करना है.

Mukesh Sahani On Bihar Politics
बिहार में सियासी संकंट के बीच मुकेश सहनी का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 4:57 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में हो रहे राजनीति घटनाक्रम पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. अब बिहार की जनता को फैसला करना है.

एसएसपी से मिलने पहुंचे थे: दरअसल, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में एक पीड़ित के न्याय दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि बिहार की सियासी पारा को लेकर हम अभी वेट एंड वॉच के मोड में है.

क्या बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा: इसके साथ ही बिहार में तेजी से बदलते सियासी माहौल को लेकर उन्होंने कहा कि क्या बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है. विधायकों को तोड़े जाने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे अभी इसकी जानकारी नहीं है. कुछ दिनों में ही सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी. तब जाकर वह अपना पक्ष रखेंगे. इसके साथ ही मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर NDA में जा रहे हैं तो जाने के बाद से इस मुद्दे पर आगे की बात रखेंगे.

"क्या बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है. कुछ दिनों में ही सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी. तब जाकर वह अपना पक्ष रखेंगे. नीतीश कुमार अगर NDA में जा रहे हैं तो जाने के बाद से इस मुद्दे पर आगे की बात रखेंगे. अभी मैं वेट एंड वॉच के मोड में हूं." - मुकेश सहनी, वीआईपी सुप्रीमो

पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: बता दें कि, मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची पुलिस थी. पुलिस पर एक नाबालिक ने बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया था. पुलिस उसके पिता को गिरफ्तार कर थाने ले गई थी. उसके पिता की गिरफ्तार पुलिस टीम पर हमले के आरोप में हुआ था. इसी मामले को लेकर शनिवार को VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एसएसपी राकेश कुमार से मुलाकात की. दोनों की आधे घंटे की बातचीत में आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

SSP ने दिया आश्वासन: इस दौरान में मुलाकात के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि बीते माह जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में बेल्ट से नाबालिग की पिटाई की गई थी. घटना के डेढ़ माह बाद भी अभी तक इस मामले में दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसी को लेकर आज एसएसपी से मुलाकात करने पहुंचे थे. उनसे जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. इधर, SSP राकेश कुमार ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े- 'मुख्यमंत्री पद का लालच दे रही भाजपा, लेकिन हम गुलाम नहीं बनेंगे', भागलपुर में मुकेश सहनी का दावा

मुजफ्फरपुर: बिहार में हो रहे राजनीति घटनाक्रम पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. अब बिहार की जनता को फैसला करना है.

एसएसपी से मिलने पहुंचे थे: दरअसल, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में एक पीड़ित के न्याय दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि बिहार की सियासी पारा को लेकर हम अभी वेट एंड वॉच के मोड में है.

क्या बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा: इसके साथ ही बिहार में तेजी से बदलते सियासी माहौल को लेकर उन्होंने कहा कि क्या बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है. विधायकों को तोड़े जाने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे अभी इसकी जानकारी नहीं है. कुछ दिनों में ही सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी. तब जाकर वह अपना पक्ष रखेंगे. इसके साथ ही मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर NDA में जा रहे हैं तो जाने के बाद से इस मुद्दे पर आगे की बात रखेंगे.

"क्या बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है. कुछ दिनों में ही सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी. तब जाकर वह अपना पक्ष रखेंगे. नीतीश कुमार अगर NDA में जा रहे हैं तो जाने के बाद से इस मुद्दे पर आगे की बात रखेंगे. अभी मैं वेट एंड वॉच के मोड में हूं." - मुकेश सहनी, वीआईपी सुप्रीमो

पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: बता दें कि, मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची पुलिस थी. पुलिस पर एक नाबालिक ने बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया था. पुलिस उसके पिता को गिरफ्तार कर थाने ले गई थी. उसके पिता की गिरफ्तार पुलिस टीम पर हमले के आरोप में हुआ था. इसी मामले को लेकर शनिवार को VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एसएसपी राकेश कुमार से मुलाकात की. दोनों की आधे घंटे की बातचीत में आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

SSP ने दिया आश्वासन: इस दौरान में मुलाकात के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि बीते माह जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में बेल्ट से नाबालिग की पिटाई की गई थी. घटना के डेढ़ माह बाद भी अभी तक इस मामले में दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसी को लेकर आज एसएसपी से मुलाकात करने पहुंचे थे. उनसे जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. इधर, SSP राकेश कुमार ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े- 'मुख्यमंत्री पद का लालच दे रही भाजपा, लेकिन हम गुलाम नहीं बनेंगे', भागलपुर में मुकेश सहनी का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.