ETV Bharat / state

आचार संहिता का उल्लंघन : सरकारी प्रोग्राम में कलाकारों ने गाया प्रत्याशी पर गाना, निर्वाचन विभाग ने अधिकारी को सौंपा नोटिस - Violation of Code of Conduct

राजस्थान दिवस पर बाड़मेर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया है. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने रविंद्र सिंह भाटी के प्रचार में गाना गाया है, जिस पर निर्वाचन विभाग ने संज्ञान लेकर एसडीएम को जांच सौंपी है.

VIOLATION OF CODE OF CONDUCT
सरकारी प्रोग्राम में कलाकारों ने गाया प्रत्याशी पर गाना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 31, 2024, 12:18 PM IST

बाड़मेर. जिले में राजस्थान दिवस के मौके पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. राजस्थान दिवस के उपलक्ष में सरकारी कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों के एक दल ने लोकसभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी का प्रचार करते हुए मंच पर गीत गाया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है.

दरअसल, शनिवार को राजस्थान दिवस के मौके पर बाड़मेर के महावीर पार्क में पर्यटन विभाग की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों के एक दल ने प्रस्तुति देते हुए लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी की तारीफ करते हुए प्रचार में गीत गया. आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी प्रशासन को उस वक्त लगी जब गीत गाते हुए लोक कलाकारों के दल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इधर, बाड़मेर कांग्रेस के एक्स अकाउंट से वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रत्याशी का प्रचार किया जा रहा है, जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है.

इसे भी पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी ने शुरू किया चुनावी अभियान, पटेल समाज के धार्मिक स्थल में लगाई धोक - Election campaign of Ravindra Bhati

एसडीएम को सौंपी जांच : वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक को नोटिस जारी करते बाड़मेर उपखंड अधिकारी को इसकी जांच सौंपी है. जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन के अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं था. पर्यटन विभाग ने यह कार्यक्रम करवाया है. वीडियो सामने आने के बाद सहायक निदेशक कृष्ण कुमार को नोटिस जारी कर जांच एसडीएम को सौंपी गई है.

ब्लैक लिस्टेड किए गए कलाकार : पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि राजस्थान दिवस के मौके पर जिले में 7 कलाकारों के दलों ने अगल-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए हैं. शहर के महावीर पार्क के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हमारे दल ने नहीं बल्कि किसी अन्य दल ने यह गीत गाया है. इस पर संज्ञान लेकर उस दल के लोक कलाकारों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्टेड किया गया है. इन्हें भविष्य में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में नही बुलाया जाएगा. गौरतलब है कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है.

बाड़मेर. जिले में राजस्थान दिवस के मौके पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. राजस्थान दिवस के उपलक्ष में सरकारी कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों के एक दल ने लोकसभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी का प्रचार करते हुए मंच पर गीत गाया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है.

दरअसल, शनिवार को राजस्थान दिवस के मौके पर बाड़मेर के महावीर पार्क में पर्यटन विभाग की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों के एक दल ने प्रस्तुति देते हुए लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी की तारीफ करते हुए प्रचार में गीत गया. आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी प्रशासन को उस वक्त लगी जब गीत गाते हुए लोक कलाकारों के दल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इधर, बाड़मेर कांग्रेस के एक्स अकाउंट से वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रत्याशी का प्रचार किया जा रहा है, जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है.

इसे भी पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी ने शुरू किया चुनावी अभियान, पटेल समाज के धार्मिक स्थल में लगाई धोक - Election campaign of Ravindra Bhati

एसडीएम को सौंपी जांच : वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक को नोटिस जारी करते बाड़मेर उपखंड अधिकारी को इसकी जांच सौंपी है. जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन के अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं था. पर्यटन विभाग ने यह कार्यक्रम करवाया है. वीडियो सामने आने के बाद सहायक निदेशक कृष्ण कुमार को नोटिस जारी कर जांच एसडीएम को सौंपी गई है.

ब्लैक लिस्टेड किए गए कलाकार : पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि राजस्थान दिवस के मौके पर जिले में 7 कलाकारों के दलों ने अगल-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए हैं. शहर के महावीर पार्क के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हमारे दल ने नहीं बल्कि किसी अन्य दल ने यह गीत गाया है. इस पर संज्ञान लेकर उस दल के लोक कलाकारों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्टेड किया गया है. इन्हें भविष्य में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में नही बुलाया जाएगा. गौरतलब है कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.