भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने विभिन्न प्रदेशों में प्रदेश प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की। pic.twitter.com/1yVAjOm4Vu
— BJP (@BJP4India) July 5, 2024
पटना : बिहार में 40 में से 30 सीटें जीतने के बाद भी विनोद तावड़े बिहार के प्रभारी बने रहेंगे. जबकि एमएलसी देवेश को मिजोरम का प्रभारी बनाकर वहां पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी मिली है. नगर विकास मंत्री नितिन नवीन को छत्तीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है. नितिन नवीन इसके पहले छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी थे. वहीं बिहार में दीपक प्रकाश पार्टी के सह प्रभारी रहेंगे.
बिहार के प्रभारी बने रहेंगे तावड़े : शुक्रवार को केंद्रीय नेतृत्व ने 24 राज्यों के नए प्रभारी और सह प्रभारी की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में बिहार के कई ऐसे लीडर हैं जिन्हें प्रदेश के दूसरे हिस्से में प्रभारी या फिर सह प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. एमएलसी देवेश कुमार को मिजोरम का प्रभार दिया गया है. देवेश कुमार मिजोरम के चुनाव में प्रभारी भी रह चुके हैं.
बिहार के कई नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी : वहीं बिहार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को भी सिक्किम की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने उन्हें सिक्किम का प्रभारी बनाया है. जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा को नॉर्थ ईस्ट से मुक्त कर दिया गया है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पहले से बंगाल के प्रभारी और संजीव चौरसिया यूपी के सह प्रभारी हैं.
चुनावी मोड में बीजेपी : प्रभारियों की नियुक्ति करके बीजेपी बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मोड में नजर आ रही है. विनोद तावडे़ राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के बीच सेतु का काम करते रहेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें 5 में उसे हार मिली. जबकि 2019 के चुनाव में बीजेपी ने अपनी सभी सीटें जीतीं थीं.
ये भी पढ़ें-