ETV Bharat / state

सड़क की मांग को लेकर महिलाओं ने किया हल्ला बोल, लोकसभा चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी - women protest in Berinag

Public Works Department Berinag लोक निर्माण विभाग कार्यालय का भंडारीगांव, मंतोली और गुरेना की महिलाओं ने घेराव किया है. इसी बीच उन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट ना डालने की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 9:57 PM IST

पिथौरागढ़: लोक निर्माण विभाग बेरीनाग द्वारा पभ्या मंतोली राईआगर मोटर मार्ग में 10 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति में 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है. जिससे भंडारीगांव, मंतोली, गुरेना, धारी सहित आधे दर्जन गांव के ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं. ऐसे में नाराज ग्रामीण महिलाएं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी के नेतृत्व लोक निर्माण विभाग कार्यालय बेरीनाग पहुंची और कार्यालय का घेराव करते हुए अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई.

बता दें कि नाराज ग्रामीण महिलाओं ने लोकसभा चुनाव से पहले सड़क निर्माण ना होने पर लोकसभा चुनाव 2024 में वोट ना डालने की चेतावनी दी है. महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क के लिए उनके खेतों को बर्बाद किया गया है, लेकिन आज तक उन्हें सड़क का लाभ नहीं मिलाया है. उन्होंने कहा कि सड़क आधी बनाकर छोड़ दी है. एक माह में सड़क का निर्माण नहीं होने पर वो उग्र आंदोलन करेंगी. इस मौके पर ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं, अगर सड़क बन जाती है, तो आधा दर्जन गांवों के दो हजार ग्रामीणों को सड़क का लाभ मिलेगा.

सहायक अभियंता कांता प्रसाद गंगवार ने बताया कि पहले 10 किमी की डीपीआर बनी थी. जिसके तहत शासनादेश से 5 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है. सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है. गौर हो कि जोशीमठ ब्लॉक के डुमक कलगोट के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर धरना- प्रदर्शन किया था. इसी बीच उन्होंने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द मार्ग निर्माण करने की मांग उठाई थी.

ये भी पढ़ें-

पिथौरागढ़: लोक निर्माण विभाग बेरीनाग द्वारा पभ्या मंतोली राईआगर मोटर मार्ग में 10 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति में 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है. जिससे भंडारीगांव, मंतोली, गुरेना, धारी सहित आधे दर्जन गांव के ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं. ऐसे में नाराज ग्रामीण महिलाएं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी के नेतृत्व लोक निर्माण विभाग कार्यालय बेरीनाग पहुंची और कार्यालय का घेराव करते हुए अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई.

बता दें कि नाराज ग्रामीण महिलाओं ने लोकसभा चुनाव से पहले सड़क निर्माण ना होने पर लोकसभा चुनाव 2024 में वोट ना डालने की चेतावनी दी है. महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क के लिए उनके खेतों को बर्बाद किया गया है, लेकिन आज तक उन्हें सड़क का लाभ नहीं मिलाया है. उन्होंने कहा कि सड़क आधी बनाकर छोड़ दी है. एक माह में सड़क का निर्माण नहीं होने पर वो उग्र आंदोलन करेंगी. इस मौके पर ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं, अगर सड़क बन जाती है, तो आधा दर्जन गांवों के दो हजार ग्रामीणों को सड़क का लाभ मिलेगा.

सहायक अभियंता कांता प्रसाद गंगवार ने बताया कि पहले 10 किमी की डीपीआर बनी थी. जिसके तहत शासनादेश से 5 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है. सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है. गौर हो कि जोशीमठ ब्लॉक के डुमक कलगोट के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर धरना- प्रदर्शन किया था. इसी बीच उन्होंने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द मार्ग निर्माण करने की मांग उठाई थी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.