थराली: चमोली के विकासखंड थराली के अंतर्गत सोल डुंग्री क्षेत्र के रतगांव क्षेत्र के ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर तहसील कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने बैली ब्रिज और 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगाया. साथ ही ज्ञापन उपजिलाधिकारी को भी सौंपा. दरअसल ग्रामीण डुंग्री-रतगांव मोटर सड़क पर नया बैली ब्रिज बनाने, सड़क को बरसात में यातायात के लिए खुले रखने की व्यवस्था करने और मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट के तहत स्वीकृत मोटर सड़क का तत्काल निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग उठा रहे हैं.
वेलीब्रिज बनाने की ग्रामीणों ने उठाई मांग: रतगांव सहित सोल क्षेत्र के डुंग्री, रूईसाण, गेरूड़, बूगां, बुरसोल,कोलपुड़ी और मैन गांवों के ग्रामीण देवाल तिराहे पर एकत्रित हुए, वहां से ग्रामीणों ने बैनर और तख्तियों के साथ जुलूस शुरू किया. ये जुलूस एसबीआई, मस्जिद मार्केट, मैन बाजार और केदारबगड़ होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नया बैली ब्रिज बनाने समेत तमाम मांगें उठाई और धरने पर बैठ गए.
बादल फटने के कारण बह गया था बैली ब्रिज : वक्ताओं ने कहा कि पिछले साल 13 अगस्त को बादल फटने के बाद आई बाढ़ में घटगाड़ गदेरे में डुंग्री -रतगांव मोटर सड़क पर निर्मित बैली ब्रिज बह गया था और सड़क भू-धंसाव और भूस्खलन के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. बरसात के बाद से क्षेत्रीय जनता बैली ब्रिज का निर्माण किए जाने, सड़क को ठीक करने और मिसिंग लिंक के तहत स्वीकृत गेरूड़-बुरसोल-रतगांव मोटर सड़क पर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग करती आ रही है. जिस पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई हैं.
ये भी पढ़ें-