ETV Bharat / state

बगहा में ग्रामीणों ने कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचाया, VTR से भटककर गांव में पहुंच गया था हिरण - Valmiki Tiger Reserve - VALMIKI TIGER RESERVE

Villagers Saved Deer In Bagaha: बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर गांव में पहुंचे हिरण को ग्रामीणों ने कुत्तों के चंगुल से बचा लिया. रेस्क्यू किए गए हिरण को ग्रामीणों ने 112 की पुलिस टीम को फोन कर सुपुर्द कर दिया है. आशंका जताई जा रही कि पानी की तलाश में उक्त हिरण गंडक नदी किनारे पहुंच गया और वहां से भटककर गांव की तरफ चला गया होगा.

Valmiki Tiger Reserve
बगहा में ग्रामीणों ने कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचाया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 12, 2024, 4:34 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर बाहर आई एक हिरण को ग्रामीणों ने बचा लिया. बताया जा रहा कि कुछ कुत्ते हिरण के पीछे पड़ गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने हिरण को बचाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

हिरण भटककर गांव पहुंचा: मिली जानकारी के अनुसार, गर्मी से व्याकुल होकर वन्य जीवों का रिहायशी इलाकों में निकलना बदस्तूर जारी है. कभी भालू तो काफी विभिन्न प्रकार के सांप गली मोहल्लों में पहुंच जा रहे हैं. इसी क्रम में नगर थाना अंतर्गत भेड़ारी गांव में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर एक हिरण पहुंच गया, जिसे कुत्तों के झुंड ने घेर लिया.

Valmiki Tiger Reserve
बगहा में ग्रामीणों ने कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचाया (ETV Bharat)

112 को फोन कर दी सूचना: वहीं, ग्रामीणों ने सुझबुझ दिखाते हुए हिरण को कुत्तों के झुंड से बचा लिया और फिर 112 को फोन कर सूचना दी. मौके पर पहुंचे 112 की टीम ने उक्त हिरण को अपने कब्जे में ले लिया और फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने हिरण का मेडिकल जांच कर उसे वापस जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया.

पानी की तलाश में आया हिरण: वन विभाग के अधिकारी संभावना जता रहे है कि पानी की तलाश में हिरण गंडक नदी किनारे पहुंचा होगा और फिर उसी रास्ते विचरण करते हुए भटककर जंगल की बजाय गांव में पहुंच गया होगा. वन विभाग ने ग्रामीणों के इस सहयोग के लिए उनकी सराहना की है.

Valmiki Tiger Reserve
बगहा में ग्रामीणों ने कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचाया (ETV Bharat)

किसान पर भालू ने किया हमला: बता दें कि कई दफा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से जानवर निकल कर रिहायशी इलाकों में घुस जाते है और जमकर उत्पाद भी मचाते है. अभी कुछ समय पहले वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से आए एक खूंखार भालू ने एक किसान पर हमला बोल दिया था. इस हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया. भालू ने किसान के सिर को चबा लिया था.

ये भी पढ़े- Bagaha News: खेत में काम कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला, सिर को चबा लिया

बगहा: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर बाहर आई एक हिरण को ग्रामीणों ने बचा लिया. बताया जा रहा कि कुछ कुत्ते हिरण के पीछे पड़ गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने हिरण को बचाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

हिरण भटककर गांव पहुंचा: मिली जानकारी के अनुसार, गर्मी से व्याकुल होकर वन्य जीवों का रिहायशी इलाकों में निकलना बदस्तूर जारी है. कभी भालू तो काफी विभिन्न प्रकार के सांप गली मोहल्लों में पहुंच जा रहे हैं. इसी क्रम में नगर थाना अंतर्गत भेड़ारी गांव में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर एक हिरण पहुंच गया, जिसे कुत्तों के झुंड ने घेर लिया.

Valmiki Tiger Reserve
बगहा में ग्रामीणों ने कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचाया (ETV Bharat)

112 को फोन कर दी सूचना: वहीं, ग्रामीणों ने सुझबुझ दिखाते हुए हिरण को कुत्तों के झुंड से बचा लिया और फिर 112 को फोन कर सूचना दी. मौके पर पहुंचे 112 की टीम ने उक्त हिरण को अपने कब्जे में ले लिया और फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने हिरण का मेडिकल जांच कर उसे वापस जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया.

पानी की तलाश में आया हिरण: वन विभाग के अधिकारी संभावना जता रहे है कि पानी की तलाश में हिरण गंडक नदी किनारे पहुंचा होगा और फिर उसी रास्ते विचरण करते हुए भटककर जंगल की बजाय गांव में पहुंच गया होगा. वन विभाग ने ग्रामीणों के इस सहयोग के लिए उनकी सराहना की है.

Valmiki Tiger Reserve
बगहा में ग्रामीणों ने कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचाया (ETV Bharat)

किसान पर भालू ने किया हमला: बता दें कि कई दफा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से जानवर निकल कर रिहायशी इलाकों में घुस जाते है और जमकर उत्पाद भी मचाते है. अभी कुछ समय पहले वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से आए एक खूंखार भालू ने एक किसान पर हमला बोल दिया था. इस हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया. भालू ने किसान के सिर को चबा लिया था.

ये भी पढ़े- Bagaha News: खेत में काम कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला, सिर को चबा लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.