ETV Bharat / state

मंडराते हाथियों की परवाह किए बगैर ग्रामीणों ने गड्ढे में फंसे हाथी के शावक को बचाया

रायगढ़ में खेत में पानी से भरे गड्ढे में हाथी का शावक गिर गया. इसका वीडियो सामने आया है.

villagers rescued elephant calf
हाथी के शावक को बचाने रेस्क्यू (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 11 hours ago

Updated : 10 hours ago

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों के दल में से एक हाथी शावक खेत में बने तालाब नुमा गड्ढे में गिर गया. शावक ने काफी देर तक खुद को गड्ढे से निकालने की कोशिश की लेकिन वो असफल रहा. बताया जा रहा है कि शावक झुंड के साथ पानी पीने गड्ढे के पास पहुंचा था और कीचड़ होने के कारण फिसल गया.

पानी पीने उतरा हाथी शावक गड्ढे में गिरा: रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा और लैलूंगा सीमा के चिल्कागुढ़ा की घटना है. यहां खेत में पानी से भरे गड्ढे में 41 हाथी का दल सोमवार सुबह 7 बजे के आसपास नहाने और पानी पीने गया था. कुछ देर बाद सभी हाथी गड्ढे से निकल गए लेकिन एक शावक उसी में फंस गया. इधर शावक के गड्ढे में फंसे होने के कारण हाथियों की चिंघाड़ से पूरा जंगल गूंजने लगा. इसी दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने हाथी के शावक को पानी से भरे गड्ढे में देखा.

हाथी शावक को बचाने का रेस्क्यू (ETV Bharat Chhattisgarh)

ग्रामीणों ने हाथी के बच्चे का किया रेस्क्यू: ग्रामीणों ने लैलूंगा एसडीओ और घरघोड़ा एसडीओ समेत वन अमले को इस घटना के बारे में तुरंत जानकारी दी. वन विभाग की टीम के आने से पहले ही ग्रामीणों ने हाथी शावक का रेस्क्यू शुरू किया. फावड़े की मदद से गड्ढे के किनारे की मिट्टी पाटकर शावक के बाहर आने के लिए रास्ता बनाया. ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय वे गड्ढे में फंसे हाथी शावक को निकालने का प्रयास कर रहे थे उस दौरान हाथियों का दल आसपास ही मौजूद था. पूरा क्षेत्र हाथियों के चिंघाड़ से गूंजता रहा. लेकिन गांव के ग्रामीण हाथी शावक की जान बचाने जुटे रहे और आखिरकार उन्हें सफलता मिली. ग्रामीणों के हाथियों के बचाने का वीडियो भी सामने आया है.

elephant rescue Raigarh
रायगढ़ में गड्ढे में गिरा हाथी का शावक (ETV Bharat Chhattisgarh)

घरघोड़ा और लैलूंगा रेंज की यह घटना है. किसान पानी रखने के लिये खेत में गड्ढा खोदकर रखे रहते हैं. उसमें हाथी का शावक गिर गया था. शावक के रेस्क्यू के दौरान 41 हाथियों का दल मौजूद था. जिस समय ग्रामीणों ने हाथी शावक का रेस्क्यू किया उस समय दोनों रेंज के एसडीओ मौजूद थे. हाथी शावक का सफलता पूर्वक रेस्क्यू करके निकाल लिया गया: केपी डिंडोरे, घरघोड़ा एसडीओ

रायगढ़ में लगभग 100 हाथी घूम रहे: जानकारी के मुताबिक इन दिनों रायगढ़ जिले के जंगलों में कुल 99 जंगली हाथी अलग-अलग दल में अलग-अलग रेंज में घूम रहे हैं. हाथियों के इस दल में नर हाथी 27, मादा हाथी 49 के अलावा 23 हाथी शावक शामिल हैं. हाथियों के दल मे सर्वाधिक हाथी की बात करें तो लैलूंगा रेंज में 41 हाथी, धरमजयगढ़ के सेमीपाली में 20 हाथी, कापू रेंज के रतनपुर 20 हाथी घूम रहे हैं.

गरियाबंद में पोटाश बम से घायल हाथी के शावक का रेस्क्यू
कोरिया में हाथी दल ने बढ़ाई परेशानी, वनविभाग ने ग्रामीणों से की अपील
कवर्धा में बाघिन और हाथियों का डेरा, वन विभाग अलर्ट, जानिए ताजा अपडेट

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों के दल में से एक हाथी शावक खेत में बने तालाब नुमा गड्ढे में गिर गया. शावक ने काफी देर तक खुद को गड्ढे से निकालने की कोशिश की लेकिन वो असफल रहा. बताया जा रहा है कि शावक झुंड के साथ पानी पीने गड्ढे के पास पहुंचा था और कीचड़ होने के कारण फिसल गया.

पानी पीने उतरा हाथी शावक गड्ढे में गिरा: रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा और लैलूंगा सीमा के चिल्कागुढ़ा की घटना है. यहां खेत में पानी से भरे गड्ढे में 41 हाथी का दल सोमवार सुबह 7 बजे के आसपास नहाने और पानी पीने गया था. कुछ देर बाद सभी हाथी गड्ढे से निकल गए लेकिन एक शावक उसी में फंस गया. इधर शावक के गड्ढे में फंसे होने के कारण हाथियों की चिंघाड़ से पूरा जंगल गूंजने लगा. इसी दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने हाथी के शावक को पानी से भरे गड्ढे में देखा.

हाथी शावक को बचाने का रेस्क्यू (ETV Bharat Chhattisgarh)

ग्रामीणों ने हाथी के बच्चे का किया रेस्क्यू: ग्रामीणों ने लैलूंगा एसडीओ और घरघोड़ा एसडीओ समेत वन अमले को इस घटना के बारे में तुरंत जानकारी दी. वन विभाग की टीम के आने से पहले ही ग्रामीणों ने हाथी शावक का रेस्क्यू शुरू किया. फावड़े की मदद से गड्ढे के किनारे की मिट्टी पाटकर शावक के बाहर आने के लिए रास्ता बनाया. ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय वे गड्ढे में फंसे हाथी शावक को निकालने का प्रयास कर रहे थे उस दौरान हाथियों का दल आसपास ही मौजूद था. पूरा क्षेत्र हाथियों के चिंघाड़ से गूंजता रहा. लेकिन गांव के ग्रामीण हाथी शावक की जान बचाने जुटे रहे और आखिरकार उन्हें सफलता मिली. ग्रामीणों के हाथियों के बचाने का वीडियो भी सामने आया है.

elephant rescue Raigarh
रायगढ़ में गड्ढे में गिरा हाथी का शावक (ETV Bharat Chhattisgarh)

घरघोड़ा और लैलूंगा रेंज की यह घटना है. किसान पानी रखने के लिये खेत में गड्ढा खोदकर रखे रहते हैं. उसमें हाथी का शावक गिर गया था. शावक के रेस्क्यू के दौरान 41 हाथियों का दल मौजूद था. जिस समय ग्रामीणों ने हाथी शावक का रेस्क्यू किया उस समय दोनों रेंज के एसडीओ मौजूद थे. हाथी शावक का सफलता पूर्वक रेस्क्यू करके निकाल लिया गया: केपी डिंडोरे, घरघोड़ा एसडीओ

रायगढ़ में लगभग 100 हाथी घूम रहे: जानकारी के मुताबिक इन दिनों रायगढ़ जिले के जंगलों में कुल 99 जंगली हाथी अलग-अलग दल में अलग-अलग रेंज में घूम रहे हैं. हाथियों के इस दल में नर हाथी 27, मादा हाथी 49 के अलावा 23 हाथी शावक शामिल हैं. हाथियों के दल मे सर्वाधिक हाथी की बात करें तो लैलूंगा रेंज में 41 हाथी, धरमजयगढ़ के सेमीपाली में 20 हाथी, कापू रेंज के रतनपुर 20 हाथी घूम रहे हैं.

गरियाबंद में पोटाश बम से घायल हाथी के शावक का रेस्क्यू
कोरिया में हाथी दल ने बढ़ाई परेशानी, वनविभाग ने ग्रामीणों से की अपील
कवर्धा में बाघिन और हाथियों का डेरा, वन विभाग अलर्ट, जानिए ताजा अपडेट
Last Updated : 10 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.