उत्तरकाशी: अलग राज्य बनने के बाद प्रदेश में सत्ता बदली सरकारें बदली, लेकिन नौगांव ब्लॉक के दोणी गांव में आज तक सड़क नहीं पहुंच पाई है. गांव के लोग लोक सभा और विधान सभा चुनाव में मतदान के लिए ढाई किमी दूर कंसोला गांव पहुंच कर मतदान करते हैं. वहीं पंचायत चुनाव में उन्हें आठ से दस किमी की पैदल दूरी तय कर खांन्सी गांव में मतदान करने जाना पड़ता है. लोग सालों से गांव में ही मतदान केंद्र बनाने की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन आज तक गांव में अलग मतदान केंद्र नहीं बन पाया.
विकासखंड नौगांव के खांन्सी ग्राम पंचायत के उप गांव दोणी में करीब बीस परिवार निवास करते हैं और गांव में मतदाताओं की संख्या करीब 180 है. विडम्बना ये है कि दोणी गांव में आज तक सड़क भी नहीं पहुंच पाई है. गांव में कोई बीमार हो जाए तो उसे चारपाई या घोड़े खच्चर के सहारे चार किमी जंगल के रास्ते बिनाई गाड़ पुरोला मोटर मार्ग पर पहुंचाया जाता है. फिर सात किमी दूर नौगांव या फिर 12 से 13 किमी दूर सीएचसी पुरोला जाना पड़ता है.
पढ़ें- ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का किया ऐलान, लंबे समय से कर रहे मार्ग की मांग
दोणी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र बर्थवाल का कहना है कि हम सालों से गांव में मतदान केंद्र बनाने की मांग कर रहे हैं. आज तक न तो गांव में मतदान केंद्र बन पाया और ना ही गांव सड़क से जुड़ पाया है. ग्राम प्रधान खांन्सी राजेश राणा का कहना है कि पंचायत चुनाव में एक वोट की बड़ी अहमियत होती है. इसलिए गांव का हर मतदाता वोट डालने आठ से दस किमी की पैदल दूरी नाप कर खांन्सी गांव पहुंचता है. गांव में मतदान केंद्र बनाने के लिए वह भी कई बार लिख चुके हैं.