ETV Bharat / state

ट्रेन खराब होते ही ग्रामीणों ने लूट ली चावल की बोरियां, चार लोग गिरफ्तार - Villagers looted rice from train

Villagers looted rice from train in Ramgarh. रामगढ़ के बरवाटांड़ में मालगाड़ी खराब होकर रूक गई. जिसके बाद उसमें लदे चावल को ग्रामीणों ने लूट लिया. आरपीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Villagers looted rice from train in Ramgarh
खराब हुई ट्रेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 11, 2024, 7:20 AM IST

रामगढ़: जिले के अरगड्डा और कुज्जू रेलवे स्टेशन के बीच बरवाटांड़ में तकनीकी खराबी के कारण चावल लदी ट्रेन पटरी से उतर गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने बोगी का ढक्कन तोड़ दिया और चावल लूट लिया. पूरे मामले में हजारीबाग आरपीएफ की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 60 बोरा चावल जब्त किया है.

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, 8 मई की दोपहर बरवाटांड़ के कुजू स्टेशन के होम सिग्नल के पास चावल लदी ट्रेन इंजन फेल होने के कारण कुछ देर के लिए रुकी थी. ट्रेन रुकने की खबर आसपास के गांव के लोगों को हुई. ग्रामीणों ने ट्रेन की दो बोगियों का दरवाजा तोड़ दिया और करीब 115 बोरा चावल लूटकर भाग गये.

जब ट्रेन कुज्जू रेलवे स्टेशन जा रही थी तो स्टेशन मास्टर की नजर बोगी पर पड़ी. स्टेशन मास्टर ने चरही आरपीएफ को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. जब ट्रेन चरही पहुंची तो आरपीएफ ने देखा कि दो बोगियों से चावल गायब है, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने मामले की जांच करते हुए आसपास के गांव में अलग-अलग घरों में छापेमारी की.

टीम ने बरवाटांड़ और सरैयाटांड़ में भी अलग-अलग घरों में छापेमारी की. जिसमें करीब 60 बोरा चावल बरामद किया गया. आरपीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिसमें बरवाटांड़ सरैयाटांड़ निवासी गोरख रजवार, बरवाटांड़ निवासी पच्चू रजवार, भूषण रजवार और सोधन रजवार शामिल हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर डाल्टनगंज रेलवे जेल भेज दिया गया है.

"पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गयी है और लूटा गया करीब 60 बोरा चावल बरामद कर लिया गया है. चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में 9 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद और करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है." - एके सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कुज्जू आरपीएफ

यह भी पढ़ें: अपराधियों ने चकमा देकर उड़ा लिया हजारों रुपया, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - Loot in Pakur

यह भी पढ़ें: Diesel Loot in Ramgarh! ऑयल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, लोगों में सड़क पर गिरे डीजल लूटने की मची होड़

यह भी पढ़ें: कोडरमा में कच्चा रिफाइन लदा टैंकर घाटी में पलटा, तेल लूटने की मची होड़

रामगढ़: जिले के अरगड्डा और कुज्जू रेलवे स्टेशन के बीच बरवाटांड़ में तकनीकी खराबी के कारण चावल लदी ट्रेन पटरी से उतर गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने बोगी का ढक्कन तोड़ दिया और चावल लूट लिया. पूरे मामले में हजारीबाग आरपीएफ की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 60 बोरा चावल जब्त किया है.

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, 8 मई की दोपहर बरवाटांड़ के कुजू स्टेशन के होम सिग्नल के पास चावल लदी ट्रेन इंजन फेल होने के कारण कुछ देर के लिए रुकी थी. ट्रेन रुकने की खबर आसपास के गांव के लोगों को हुई. ग्रामीणों ने ट्रेन की दो बोगियों का दरवाजा तोड़ दिया और करीब 115 बोरा चावल लूटकर भाग गये.

जब ट्रेन कुज्जू रेलवे स्टेशन जा रही थी तो स्टेशन मास्टर की नजर बोगी पर पड़ी. स्टेशन मास्टर ने चरही आरपीएफ को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. जब ट्रेन चरही पहुंची तो आरपीएफ ने देखा कि दो बोगियों से चावल गायब है, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने मामले की जांच करते हुए आसपास के गांव में अलग-अलग घरों में छापेमारी की.

टीम ने बरवाटांड़ और सरैयाटांड़ में भी अलग-अलग घरों में छापेमारी की. जिसमें करीब 60 बोरा चावल बरामद किया गया. आरपीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिसमें बरवाटांड़ सरैयाटांड़ निवासी गोरख रजवार, बरवाटांड़ निवासी पच्चू रजवार, भूषण रजवार और सोधन रजवार शामिल हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर डाल्टनगंज रेलवे जेल भेज दिया गया है.

"पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गयी है और लूटा गया करीब 60 बोरा चावल बरामद कर लिया गया है. चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में 9 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद और करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है." - एके सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कुज्जू आरपीएफ

यह भी पढ़ें: अपराधियों ने चकमा देकर उड़ा लिया हजारों रुपया, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - Loot in Pakur

यह भी पढ़ें: Diesel Loot in Ramgarh! ऑयल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, लोगों में सड़क पर गिरे डीजल लूटने की मची होड़

यह भी पढ़ें: कोडरमा में कच्चा रिफाइन लदा टैंकर घाटी में पलटा, तेल लूटने की मची होड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.