ETV Bharat / state

रामनगर में आंचल दुग्ध उत्पादक मेले में माया उपाध्याय के गीतों की धूम, देर रात तक थिरके कानियां के ग्रामीण - ANCHAL MILK PRODUCER FAIR RAMNAGAR

आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का रंगारंग समापन, आखिरी दिन लोक गायिका माया उपाध्याय ने गाए गीत, जमकर थिरके दर्शक

ANCHAL MILK PRODUCER FAIR RAMNAGAR
आंचल दुग्ध मेले में माया उपाध्याय (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2024, 12:12 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ और डेयरी विकास उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेले के अंतिम दिन माया उपाध्याय के गीतों पर लोग देर रात तक थिरके. दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित व लाभान्वित करने के उद्देश्य से किया गया था.

आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का आयोजन: दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ व डेयरी विकास उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के जीएम अनुराग शर्मा ने कहा कि मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशानुसार उत्तराखंड के 6 जिलों में दुग्ध उत्पादक मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में नैनीताल जिले के रामनगर में यह उत्पादक मेला आयोजित किया गया. इस मेले का मुख्य उद्देश्य जो उत्पादक हमसे जुड़े हैं या जो उत्पादक आंचल से जुड़ना चाहते हैं, वह इस मेले में आएं. विभिन्न विभाग के स्टालों के माध्यम से पूरे उत्पादों की जानकारी लें. सरकार जो योजनाएं संचालित कर रही है, उन योजनाओं के बारे में उन्हें और जानकारी मिले और सरकार की योजनाएं धरातल तक पहुंचें.

रामनगर में आंचल दुग्ध उत्पादक मेले में रंगारंग कार्यक्रम (VIDEO- ETV Bharat)

जीएम ने बताई पशु पालन विभाग की योजनाएं: अनुराग शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं के माध्यम से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन, पर्वतीय क्षेत्रों में सचिव प्रोत्साहन, साइलेज पर 75 प्रतिशत अनुदान, भूसे पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. इसके साथ ही दुधारू पशु क्रय हेतु 75 प्रतिशत अनुदान सहित सभी दुग्ध उत्पादकों को उनके मूल्य का समय अंतर्गत भुगतान हेतु रिवालिंग फंड की व्यवस्था की गई है.

Anchal Milk Producer Fair Ramnagar
आंचल दुग्ध उत्पादक मेले में गीत गातीं माया उपाध्याय (Photo- ETV Bharat)

माया उपाध्याय के गीतों ने लोगों को झुमाया: रामनगर के कानियां में आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन उत्तराखंड की लोक गायिका माया उपाध्याय पहुंची. माया उपाध्याय के गानों में देर रात तक क्षेत्र के ग्रामीण थिरकते हुए नजर आए. लोक गायिका माया उपाध्याय ने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही दुग्ध उत्पादन उत्पादन सहकारी मंत्री सौरभ बहुगुणा का धन्यवाद करती हूं. उनके द्वारा इस तरीके की पहल दुग्ध उत्पादकों के लिए पहली बार की गई है. उन्होंने कहा कि मैं भी सौभाग्यशाली हूं कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रही हूं. माया ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का उन्हें इतना प्यार मिलता है, जिससे वह अपनी संस्कृति को देश-विदेश में लेकर जाने के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति से बाहरी लोगों को भी रूबरू करवाने का काम करती हैं.

Anchal Milk Producer Fair Ramnagar
माया उपाध्याय के गीतों पर थिरकते दर्शक (Photo- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें:

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ और डेयरी विकास उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेले के अंतिम दिन माया उपाध्याय के गीतों पर लोग देर रात तक थिरके. दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित व लाभान्वित करने के उद्देश्य से किया गया था.

आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का आयोजन: दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ व डेयरी विकास उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के जीएम अनुराग शर्मा ने कहा कि मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशानुसार उत्तराखंड के 6 जिलों में दुग्ध उत्पादक मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में नैनीताल जिले के रामनगर में यह उत्पादक मेला आयोजित किया गया. इस मेले का मुख्य उद्देश्य जो उत्पादक हमसे जुड़े हैं या जो उत्पादक आंचल से जुड़ना चाहते हैं, वह इस मेले में आएं. विभिन्न विभाग के स्टालों के माध्यम से पूरे उत्पादों की जानकारी लें. सरकार जो योजनाएं संचालित कर रही है, उन योजनाओं के बारे में उन्हें और जानकारी मिले और सरकार की योजनाएं धरातल तक पहुंचें.

रामनगर में आंचल दुग्ध उत्पादक मेले में रंगारंग कार्यक्रम (VIDEO- ETV Bharat)

जीएम ने बताई पशु पालन विभाग की योजनाएं: अनुराग शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं के माध्यम से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन, पर्वतीय क्षेत्रों में सचिव प्रोत्साहन, साइलेज पर 75 प्रतिशत अनुदान, भूसे पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. इसके साथ ही दुधारू पशु क्रय हेतु 75 प्रतिशत अनुदान सहित सभी दुग्ध उत्पादकों को उनके मूल्य का समय अंतर्गत भुगतान हेतु रिवालिंग फंड की व्यवस्था की गई है.

Anchal Milk Producer Fair Ramnagar
आंचल दुग्ध उत्पादक मेले में गीत गातीं माया उपाध्याय (Photo- ETV Bharat)

माया उपाध्याय के गीतों ने लोगों को झुमाया: रामनगर के कानियां में आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन उत्तराखंड की लोक गायिका माया उपाध्याय पहुंची. माया उपाध्याय के गानों में देर रात तक क्षेत्र के ग्रामीण थिरकते हुए नजर आए. लोक गायिका माया उपाध्याय ने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही दुग्ध उत्पादन उत्पादन सहकारी मंत्री सौरभ बहुगुणा का धन्यवाद करती हूं. उनके द्वारा इस तरीके की पहल दुग्ध उत्पादकों के लिए पहली बार की गई है. उन्होंने कहा कि मैं भी सौभाग्यशाली हूं कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रही हूं. माया ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का उन्हें इतना प्यार मिलता है, जिससे वह अपनी संस्कृति को देश-विदेश में लेकर जाने के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति से बाहरी लोगों को भी रूबरू करवाने का काम करती हैं.

Anchal Milk Producer Fair Ramnagar
माया उपाध्याय के गीतों पर थिरकते दर्शक (Photo- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.