चोरी-छिपे मिलते प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा, भरी पंचायत में कराई गई दोनों की शादी - Loving couple got married - LOVING COUPLE GOT MARRIED
Loving couple got married by Panchayat in Palamu. पलामू के नावाजयपुर में चोरी छिपे मिल रहे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों की शादी करा दी गई. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है.
Published : Mar 23, 2024, 12:21 PM IST
पलामू: गांव में छिप-छिप कर मिल रहे एक प्रेमी युगल को गांव वालों ने पकड़ लिया. जिसके बाद पंचायत बिठाई गई. भरी पंचायत में प्रेमी जोड़े ने साथ रहने की गुहार लगाई, जिसके बाद ग्रामीणों ने उनकी शादी करा दी. पूरा मामला पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रुदीडीह का है.
पुलिस को दी गई सूचना
ग्रामीणों ने शादी कराने की सूचना पुलिस को भी दे दी है. मिली जानकारी के मुताबिक पलामू के पड़वा के एक लड़के का रुदीडीह की एक लड़की से कुछ महीनों से अफेयर चल रहा था. दोनों छुप-छुप कर मिला करते थे. होली से पहले युवक अपनी प्रेमिका से मिलने रुदीडीह गया. गांव से कुछ ही दूरी पर दोनों मिल रहे थे. इसी क्रम में कुछ ग्रामीण घटनास्थल से गुजरे.
बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शादी में शामिल
ग्रामीणों ने दोनों को पहचान लिया. जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने लड़की के परिजनों को सूचना दी. बाद में गांव के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में पंचायत हुई, जहां प्रेमी जोड़े ने साथ जीने-मरने की कसम खायी. दोनों की जिद देखकर पंचायत ने उनकी शादी करा दी. शादी में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
पंचायत में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शादी की बात सामने आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रेमी जोड़ा बालिग बताया जा रहा है. - कमल किशोर पांडे, नावाजयपुर थाना प्रभारी
बता दें कि इससे पहले भी प्रेम संबंधों को लेकर पलामू में पंचायत हो चुकी है, जिसमें शादियां करायी गयी हैं. कई पंचायतों का तालिबानी चेहरा भी सामने आ चुका है.
यह भी पढ़ें: 10वीं की रोल नंबर 5 को रोल नं. 25 से हुआ प्यार! परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं प्रेमी जोड़ा
यह भी पढ़ें: दो बच्चों की मां से देर रात मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा, दोनों की पिटाई का वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: ना-ना करते शादी उसी से करनी पड़ी, थाना परिसर में लेने पड़े फेरे