गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के पोखरिया में चंद रुपए की लागत से खेल मैदान बनकर तैयार हो गया है. ग्रामीणों की सूझबूझ से ऐसा संभव हुआ है. तालाब गहरीकरण की मिट्टी से खेल के मैदान का समतलीकरण किया गया है. मैदान समतलीकरण होने से स्थानीय खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सकेगा. बताया जा रहा है कि पोखरिया पंचायत बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित है.
पंचायत में एक भी खेल मैदान नहीं होने का मलाल ग्रामीणों के साथ स्थानीय खिलाड़ियों को भी था. इसे देखते हुए मुखिया प्रदीप महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पहले तो 6 एकड़ गैर मजरूआ जमीन को खेल मैदान के लिए चिन्हित किया और अब चंद रुपये खर्च कर खेल मैदान का समतलीकरण कराया गया. इधर खेल मैदान समतलीकरण होने से स्थानीय खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में प्रतिभा प्रदर्शन करने का अब मौका मिलेगा.
ऐसे तैयार हुआ खेल मैदान
खेल मैदान के लिए घोषित किए 6 एकड़ गैर मजरूआ भूमि ऊबड़-खाबड़ के साथ काफी गड्ढे वाला था. ऐसे में इसे खेल मैदान के रूप में तैयार करने में लाखों रुपए खर्च होने की संभावना थी. इसी बीच गांव के एक तालाब का जीर्णोद्धार सह गहरीकरण कार्य की स्वीकृति विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा दिलाई गई. इसके बाद तालाब गहरीकरण का कार्य शुरू किया गया.
इस दौरान मुखिया प्रदीप महतो के दिमाग में एक तरकीब आई कि क्यों न तालाब गहरीकरण से निकल रहे मिट्टी को मैदान के लिए घोषित जमीन पर डलवा दी जाए. उन्होंने यह बात ग्रामीणों के साथ साझा की और फिर तालाब गहरीकरण की सैकड़ों हाइवा मिट्टी खेल के मैदान में गिरायी गयी. इसके बाद मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा रविवार को जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी से जमीन का समतलीकरण कराया गया. इस तरह से चंद रुपये की लागत से यहां एक खेल मैदान का निर्माण हो गया.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, कटाव भी शुरू, किसान और दियारा में रहने वाले लोग चिंतित
ये भी पढ़ें: खूंटी के कर्रा में ग्रामीणों ने कई बालू लदे हाइवा को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, अवैध बालू उठाव मामले में एफआईआर दर्ज