ETV Bharat / state

"मैं सांसद बना तो केंद्र से कर्मचारियों के ₹9000 करोड़ लेकर आऊंगा, सरकाघाट में बनेगा आर्मी ट्रेनिंग सेंटर" - Vikramaditya Singh

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 10:05 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 10:30 PM IST

Vikramaditya Singh: मंडी जिले के सरकाघाट पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने वादा किया कि अगर वे सांसद बनेंगे तो वो केंद्र सरकार से हिमाचल कर्मचारियों के रुके हुए पैसे लेकर आएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Vikramaditya Singh
विक्रमादित्य सिंह ने किया वादा
विक्रमादित्य सिंह ने किया वादा

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने सरकाघाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "अगर मैं सांसद बनता हूं तो सबसे पहले केंद्र सरकार से हिमाचल के कर्मचारियों के रुके ₹9000 करोड़ लाना मेरी प्राथमिकता होगी". साथ ही उन्होंने सरकाघाट में आर्मी ट्रेनिंग सेंटर खोलने का भी वादा किया.

मंडी जिले के सरकाघाट में विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा यदि मुझे सांसद बनने का मौका मिला तो सबसे पहला काम केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के रुके हुए 9 हजार करोड़ वापस लाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.

उन्होंने कहा केंद्र की भाजपा सरकार कर्मचारी हितैषी नहीं है. जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को ओपीएस का तोहफा दिया है और आने वाले समय में भी सरकार कर्मचारी हितों के लिए कार्य करेगी. इसके साथ ही अग्निवीर योजना को रद्द कर पहले की भांति आर्मी भर्ती की जाएगी. ताकि युवाओं को स्थाई रोजगार मिल सके. आने वाले समय में प्रदेश की आवाज को पुरजोर तरीके से संसद में उठाया जाएगा.

उन्होंने कहा सरकाघाट वीरों की भूमि है. यहां पर सीएसडी डिपो को खोलने के साथ ही जल्द ही आर्मी ट्रेनिंग स्कूल का कार्य भी शुरू किया जाएगा. ताकि यहां के युवओं को आर्मी भर्ती एवं अन्य प्रकार के प्रशिक्षण के लिए कहीं दूर ना जाना पड़े. भाजपा मंडी में अपनी जीत को लेकर बौखलाहट में है. बीजेपी नेता आए दिन कई प्रकार की बयानबाजी कर जनता को केवल गुमराह करने का काम कर रहे हैं. सुक्खू सरकार ने बीते 15 माह में प्रदेश में समान विकास करवाने का प्रयास किया है. आने वाले समय में भी क्षेत्रवाद रहित राजनीति की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'अपने घरों से नहीं निकलते राजा रजवाड़े लोग, ये पिछड़े क्षेत्र की जनता का दर्द क्या जानें', विक्रमादित्य पर कंगना का प्रहार

विक्रमादित्य सिंह ने किया वादा

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने सरकाघाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "अगर मैं सांसद बनता हूं तो सबसे पहले केंद्र सरकार से हिमाचल के कर्मचारियों के रुके ₹9000 करोड़ लाना मेरी प्राथमिकता होगी". साथ ही उन्होंने सरकाघाट में आर्मी ट्रेनिंग सेंटर खोलने का भी वादा किया.

मंडी जिले के सरकाघाट में विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा यदि मुझे सांसद बनने का मौका मिला तो सबसे पहला काम केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के रुके हुए 9 हजार करोड़ वापस लाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.

उन्होंने कहा केंद्र की भाजपा सरकार कर्मचारी हितैषी नहीं है. जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को ओपीएस का तोहफा दिया है और आने वाले समय में भी सरकार कर्मचारी हितों के लिए कार्य करेगी. इसके साथ ही अग्निवीर योजना को रद्द कर पहले की भांति आर्मी भर्ती की जाएगी. ताकि युवाओं को स्थाई रोजगार मिल सके. आने वाले समय में प्रदेश की आवाज को पुरजोर तरीके से संसद में उठाया जाएगा.

उन्होंने कहा सरकाघाट वीरों की भूमि है. यहां पर सीएसडी डिपो को खोलने के साथ ही जल्द ही आर्मी ट्रेनिंग स्कूल का कार्य भी शुरू किया जाएगा. ताकि यहां के युवओं को आर्मी भर्ती एवं अन्य प्रकार के प्रशिक्षण के लिए कहीं दूर ना जाना पड़े. भाजपा मंडी में अपनी जीत को लेकर बौखलाहट में है. बीजेपी नेता आए दिन कई प्रकार की बयानबाजी कर जनता को केवल गुमराह करने का काम कर रहे हैं. सुक्खू सरकार ने बीते 15 माह में प्रदेश में समान विकास करवाने का प्रयास किया है. आने वाले समय में भी क्षेत्रवाद रहित राजनीति की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'अपने घरों से नहीं निकलते राजा रजवाड़े लोग, ये पिछड़े क्षेत्र की जनता का दर्द क्या जानें', विक्रमादित्य पर कंगना का प्रहार

Last Updated : Apr 27, 2024, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.