ETV Bharat / state

हिमाचल में वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ, विक्रमादित्य सिंह ने जुजुराना को लिया गोद - Vikramaditya Singh

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Vikramaditya Singh adopted Jujurana: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने जुजुराना को गोद लिया और उन्होंने आम लोगों से भी वन्य जीव को गोद लेने की अपील की. पढ़िए पूरी खबरें....

विक्रमादित्य सिंह ने जुजुराना को लिया गोद
विक्रमादित्य सिंह ने जुजुराना को लिया गोद (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल में राज्य स्तरीय 73 वें वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को शिमला के पोटर हिल में किया गया. इस अवसर पर लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसका थीम ह्यूमन वाइल्डलाइफ को-एक्सिस्टेंस था.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "वन्य जीव प्राणी सप्ताह और स्वच्छता अभियान के संयुक्त रूप एक जन आंदोलन के तौर पर आगे बढ़ना चाहिए. इस तरह के अभियान कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं होने चाहिए, बल्कि इनमें हर नागरिक की भूमिका को सुनिश्चित किया जाना चाहिए".

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "वन्य जीवों के क्षेत्रों में इंसानों ने हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है. हर दिन वन्य जीव हमारे आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे है. ऐसे में इंसान अपनी सुरक्षा के लिए वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, वहीं वन्य जीवों का संरक्षण होना जरूरी है. वन्य जीवों को भी उसी तरह जीने का अधिकार है, जिस तरह आम इंसान को है".

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि वन्य जीवों के सरंक्षण में अपनी सहभागिता निभाएंगे. उन्होंने कहा कि वन हिमाचल में बहुमूल्य संपदा है. इसे सहेजने और हरा रखने के लिए बड़े जन आंदोलन चलाने की जरूरत है. इसके लिए हमें अपनी स्वच्छता को लेकर हर पल सक्रिय रहना है. यह स्वच्छता अभियान न केवल बस्तियों तक सीमित रखना चाहिए. बल्कि हमें जंगलों और वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों को भी स्वच्छ और सुरक्षित रखने के प्रयास करने होंगे".

विक्रमादित्य सिंह ने जुजुराना को लिया गोद: विक्रमादित्य सिंह ने वन्य जीव प्रभाग की ओर से चलाए जा रहे अडॉप्शन प्रोग्राम के तहत राज्य पक्षी जुजुराना को एक साल के लिए गोद लिया है. इसके लिए उन्होंने अपनी आय से सलाना 13 हजार रूपए की राशि देने का निर्णय लिया है. उन्होंने लोगों से भी चिड़ियाघरों में रखे गए वन्य जीवों को एक साल के लिए गोद लेने और उनकी देखभाल किए जाने की अपील की है. बता दें कि वन्य जीव प्रभाग की ओर से 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत 3 अक्टूबर को चीर फिजेंट को छोड़ा जाएगा. 4 अक्टूबर को स्टोरी टेलिंग सेशन, 5 अक्टूबर को साइकिल रैली, 6 अक्टूबर को मिनी मैराथन, 7 अक्टूबर को सेमिनार और 8 अक्टूबर को समापन कार्यक्रम आयोजित होंगे.

50 लाख होंगे खर्च: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पॉटर हिल को ईको टूरिज्म के हिसाब से विकसित किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने हाल ही में 5 हेक्टर भूमि की स्वीकृति दे दी है. यहां पर वॉकिंग ट्रेल, माउंटेन साइक्लिंग ट्रेल आदि विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. वहीं, चेड़विक फॉल में गजीबो का निर्माण, बैठने के नए बैंच, वॉकिंग ट्रेल बनाई जानी है. इन पर एशियन डिवेलपमेंट बैंक के सहयोग से करीब 50 लाख रुपए का अनुमानित खर्च होगी. आगामी दो महीने के भीतर इस कार्य को अमलीजामा पहना दिया जाएगा.

इस मौके पर पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अमिताभ गौतम ने कहा, "इस सप्ताह कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके तहत पक्षियों को उनके आवास में छोड़ना, पॉटर हिल्स कंजर्वेशन रिजर्व में विशेषज्ञों द्वारा वन्य जीवों पर आधारित गहन चर्चाओं के सत्र का आयोजन, शिमला वाटर कैचमैन्ट ढली में साईकल रैली का आयोजन, रिज मैदान से समरहिल तक मिनी-मैराथन का आयोजन व वन मुख्यालय शिमला में मानव वन्य जीव सह-अस्तित्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा".

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर कंगना की विवादित 'स्टोरी', फिर बढ़ा सकती हैं पार्टी की मुश्किलें

शिमला: हिमाचल में राज्य स्तरीय 73 वें वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को शिमला के पोटर हिल में किया गया. इस अवसर पर लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसका थीम ह्यूमन वाइल्डलाइफ को-एक्सिस्टेंस था.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "वन्य जीव प्राणी सप्ताह और स्वच्छता अभियान के संयुक्त रूप एक जन आंदोलन के तौर पर आगे बढ़ना चाहिए. इस तरह के अभियान कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं होने चाहिए, बल्कि इनमें हर नागरिक की भूमिका को सुनिश्चित किया जाना चाहिए".

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "वन्य जीवों के क्षेत्रों में इंसानों ने हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है. हर दिन वन्य जीव हमारे आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे है. ऐसे में इंसान अपनी सुरक्षा के लिए वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, वहीं वन्य जीवों का संरक्षण होना जरूरी है. वन्य जीवों को भी उसी तरह जीने का अधिकार है, जिस तरह आम इंसान को है".

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि वन्य जीवों के सरंक्षण में अपनी सहभागिता निभाएंगे. उन्होंने कहा कि वन हिमाचल में बहुमूल्य संपदा है. इसे सहेजने और हरा रखने के लिए बड़े जन आंदोलन चलाने की जरूरत है. इसके लिए हमें अपनी स्वच्छता को लेकर हर पल सक्रिय रहना है. यह स्वच्छता अभियान न केवल बस्तियों तक सीमित रखना चाहिए. बल्कि हमें जंगलों और वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों को भी स्वच्छ और सुरक्षित रखने के प्रयास करने होंगे".

विक्रमादित्य सिंह ने जुजुराना को लिया गोद: विक्रमादित्य सिंह ने वन्य जीव प्रभाग की ओर से चलाए जा रहे अडॉप्शन प्रोग्राम के तहत राज्य पक्षी जुजुराना को एक साल के लिए गोद लिया है. इसके लिए उन्होंने अपनी आय से सलाना 13 हजार रूपए की राशि देने का निर्णय लिया है. उन्होंने लोगों से भी चिड़ियाघरों में रखे गए वन्य जीवों को एक साल के लिए गोद लेने और उनकी देखभाल किए जाने की अपील की है. बता दें कि वन्य जीव प्रभाग की ओर से 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत 3 अक्टूबर को चीर फिजेंट को छोड़ा जाएगा. 4 अक्टूबर को स्टोरी टेलिंग सेशन, 5 अक्टूबर को साइकिल रैली, 6 अक्टूबर को मिनी मैराथन, 7 अक्टूबर को सेमिनार और 8 अक्टूबर को समापन कार्यक्रम आयोजित होंगे.

50 लाख होंगे खर्च: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पॉटर हिल को ईको टूरिज्म के हिसाब से विकसित किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने हाल ही में 5 हेक्टर भूमि की स्वीकृति दे दी है. यहां पर वॉकिंग ट्रेल, माउंटेन साइक्लिंग ट्रेल आदि विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. वहीं, चेड़विक फॉल में गजीबो का निर्माण, बैठने के नए बैंच, वॉकिंग ट्रेल बनाई जानी है. इन पर एशियन डिवेलपमेंट बैंक के सहयोग से करीब 50 लाख रुपए का अनुमानित खर्च होगी. आगामी दो महीने के भीतर इस कार्य को अमलीजामा पहना दिया जाएगा.

इस मौके पर पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अमिताभ गौतम ने कहा, "इस सप्ताह कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके तहत पक्षियों को उनके आवास में छोड़ना, पॉटर हिल्स कंजर्वेशन रिजर्व में विशेषज्ञों द्वारा वन्य जीवों पर आधारित गहन चर्चाओं के सत्र का आयोजन, शिमला वाटर कैचमैन्ट ढली में साईकल रैली का आयोजन, रिज मैदान से समरहिल तक मिनी-मैराथन का आयोजन व वन मुख्यालय शिमला में मानव वन्य जीव सह-अस्तित्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा".

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर कंगना की विवादित 'स्टोरी', फिर बढ़ा सकती हैं पार्टी की मुश्किलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.