हरिद्वार: उत्तराखंड निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. प्रदेश के नगर निगमों के परिणाम आने अभी भी बाकी हैं. वहीं प्रदेश के सबसे बड़े जिले हरिद्वार नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी से आगे चल रही हैं. जबकि 30 वाडों के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. वहीं वार्ड नंबर 12 के पार्षद पद का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. सीट पर एक वोट से भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज में निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 12 निर्मला छावनी से निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार (विक्की) महज एक वोट से चुनाव हार गए. चुनाव हारने के बाद विकास कुमार ने हंगामा खड़ा कर दिया और प्रशासन से रिकाउंटिंग कराने की मांग की. रिकाउंटिंग न होने से नाराज विकास कुमार ने खूब हंगामा किया बार-बार रिकाउंटिंग की मांग करते रहे. लेकिन प्रशासन ने रिकाउंटिंग कराने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद मौके पर पुलिस बल को बुलाना पड़ा और फिर पुलिस ने विकास कुमार को मतगणना स्थल से बाहर किया.
मीडिया से बात करते हुए विकास कुमार ने आरोप लगाया भाजपा प्रत्याशी ईष्ट देव सोनी को 620 वोट मिले जबकि उन्हें 619 वोट मिले हैं. उन्होंने बताया कि बूथ नंबर 35 में उन्हें पीठासीन अधिकारी द्वारा 637 की पर्ची दी गई. जबकि यहां एक वोट मिसिंग है. 636 वोट बताके एक वोट खोने की जानकारी दी जा रही है. विकास कुमार ने आरोप लगाया कि उनके 40 वोट रद्द कर दिए गए. जबकि भाजपा के 15 वोट रद्द किए गए. विकास कुमार ने कहा कि आखिरी किस डर के कारण प्रशासन रिकाउंटिंग नहीं कर रहा है. विकास कुमार ने मामले को हाईकोर्ट ले जाने की धमकी के अलावा आत्मदाह की धमकी दी है. बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी को दीपक कपूर को 476 वोट मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः लाइव पिथौरागढ़ नगर निगम में रिकाउंटिंग, बीजेपी प्रत्याशी जीती, झबरेड़ा में कांग्रेस ने किया कमाल
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार नगर निकाय रिजल्ट: BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों में लगी होड़, जानें किस वार्ड से कौन जीता