ETV Bharat / state

'आरोपों की प्रमाणिकता दें', BPSC पेपर लीक मामले पर विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर पलटवार - Vijay Sinha

Vijay Sinha On Paper Leak: BPSC पेपर लीक पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए बिहार में माफिया राज का आरोप लगाया था. विजय सिन्हा ने इसको लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे हैं. ये क्यों भूल जाते हैं कि इनके परिवार के समय में कई नियुक्ति घोटाले हुए हैं.

'आरोपों की प्रमाणिकता दें तेजस्वी यादव', BPSC पेपर लीक मामले पर विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर पलटवार
'आरोपों की प्रमाणिकता दें तेजस्वी यादव', BPSC पेपर लीक मामले पर विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर पलटवार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 12:39 PM IST

विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर पलटवार

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लालू परिवार, खासकर के तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे ही तेजस्वी यादव वर्तमान सरकार पर आरोप लगा देते हैं जो कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं.

विजय सिन्हा का तेजस्वी को जवाब: विजय सिन्हा ने कहा कि हाल के दिनों में बीपीएससी की परीक्षा को लेकर जो कुछ मामला सामने आया, सरकार उस पर कार्रवाई कर रही है. तेजस्वी यादव इसको लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, यह कहीं से भी उचित नहीं है. बिहार में सुशासन की सरकार है और कहीं भी किसी भी तरह की दिक्कत होगी तो प्रशासन कार्रवाई करने का काम कर रहा है.

"तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे हैं. उनके समय में क्या-क्या हुआ था लगता है भूल गए. सिपाही भर्ती घोटाला किसके समय में हुआ. नियुक्ति घोटाला मामले में मसीहा के तौर पर इन्हीं के परिवार को सब जानते हैं. प्रमाणिकता के साथ बताइये कौन इन्वॉल्व है. आपके पास क्या सबूत है, त्वरित कार्रवाई करेंगे. सरकार एक्शन नहीं ले तब प्रश्न उठाइये."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'तेजस्वी के पास क्या सबूत है बताएं': विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव का आरोप है कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में एक मंत्री की संलिप्तता है और वे बचाने में लगे हैं. तेजस्वी को बताना चाहिए कि उनके पास क्या प्रमाणिकता है. उन्हें नेता प्रतिपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. लोगों को भरमाने और खानापूर्ति करने का खेल नहीं खेलें.

रोहिणी आचार्य की राजनीति में एंट्री पर विजय सिन्हा: उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी ही परिवार की पार्टी है और उसमें वह अपने बेटी को उम्मीदवार बनाए बेटा को उम्मीदवार बनाए घर के किसी भी परिवार के सदस्य को उम्मीदवार बनाए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. विजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व शुरू होने वाला है और उसकी तैयारी एनडीए गठबंधन कर रही है. सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?: दरअसल तेजस्वी यादव ने पेपर लीक मामले को लेकर एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि महागठबंधन की सरकार के 17 महीने में कोई पेपर लीक नहीं हुआ. लेकिन भाजपा की सरकार जहां-जहां रहती है वहां-वहां पेपर लीक होता है. बिहार में माफिया राज है.

इसे भी पढ़ें-

BPSC पेपर लीक पर बोले तेजस्वी -'बिहार में माफिया राज, एडमिट कार्ड के पीछे लिखा मिलता है उत्तर'

'12-12 लाख रुपए में प्रश्न पत्रों का सौदा हुआ, तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा की हो CBI जांच'- छात्र नेता

विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर पलटवार

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लालू परिवार, खासकर के तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे ही तेजस्वी यादव वर्तमान सरकार पर आरोप लगा देते हैं जो कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं.

विजय सिन्हा का तेजस्वी को जवाब: विजय सिन्हा ने कहा कि हाल के दिनों में बीपीएससी की परीक्षा को लेकर जो कुछ मामला सामने आया, सरकार उस पर कार्रवाई कर रही है. तेजस्वी यादव इसको लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, यह कहीं से भी उचित नहीं है. बिहार में सुशासन की सरकार है और कहीं भी किसी भी तरह की दिक्कत होगी तो प्रशासन कार्रवाई करने का काम कर रहा है.

"तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे हैं. उनके समय में क्या-क्या हुआ था लगता है भूल गए. सिपाही भर्ती घोटाला किसके समय में हुआ. नियुक्ति घोटाला मामले में मसीहा के तौर पर इन्हीं के परिवार को सब जानते हैं. प्रमाणिकता के साथ बताइये कौन इन्वॉल्व है. आपके पास क्या सबूत है, त्वरित कार्रवाई करेंगे. सरकार एक्शन नहीं ले तब प्रश्न उठाइये."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'तेजस्वी के पास क्या सबूत है बताएं': विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव का आरोप है कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में एक मंत्री की संलिप्तता है और वे बचाने में लगे हैं. तेजस्वी को बताना चाहिए कि उनके पास क्या प्रमाणिकता है. उन्हें नेता प्रतिपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. लोगों को भरमाने और खानापूर्ति करने का खेल नहीं खेलें.

रोहिणी आचार्य की राजनीति में एंट्री पर विजय सिन्हा: उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी ही परिवार की पार्टी है और उसमें वह अपने बेटी को उम्मीदवार बनाए बेटा को उम्मीदवार बनाए घर के किसी भी परिवार के सदस्य को उम्मीदवार बनाए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. विजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व शुरू होने वाला है और उसकी तैयारी एनडीए गठबंधन कर रही है. सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?: दरअसल तेजस्वी यादव ने पेपर लीक मामले को लेकर एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि महागठबंधन की सरकार के 17 महीने में कोई पेपर लीक नहीं हुआ. लेकिन भाजपा की सरकार जहां-जहां रहती है वहां-वहां पेपर लीक होता है. बिहार में माफिया राज है.

इसे भी पढ़ें-

BPSC पेपर लीक पर बोले तेजस्वी -'बिहार में माफिया राज, एडमिट कार्ड के पीछे लिखा मिलता है उत्तर'

'12-12 लाख रुपए में प्रश्न पत्रों का सौदा हुआ, तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा की हो CBI जांच'- छात्र नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.