मंडी: जल शक्ति विभाग के बग्गी मंडल कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर विजिलेंस टीम ने दबिश दी. विजिलेंस की 7 सदस्य टीम कार्यालय पहुंची और शनिवार रात 10 बजे तक दस्तावेजों की जांच कर विभागीय कर्मियों से पूछताछ करती रही.
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से कार्यालय में विभागीय अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए कार्यों को किया था और कुछ एक चुनिंदा ठेकेदारों को ही लाभ पहुंचाने के लिए काम आवंटित किए जा रहे थे.
विभागीय कार्यालय में अधिकारीयों पर मनमानी और पक्षपात के आरोप कई ठेकेदारों द्वारा लगाए जा रहे थे लेकिन हाल ही में सुंदरनगर के एक नामी ठेकेदार द्वारा राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शिमला को उक्त कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की थी जिसमें की आधा दर्जन से अधिक आरोप अधिकारियों पर लगाए गए हैं.
ठेकेदार ने शिकायत जल शक्ति विभाग शिमला के चिफ इंजीनियर, चीफ इंजीनियर मंडी जोन, सर्कल सुंदरनगर और विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो को की थी जिसमें बताया गया कि "जल शक्ति मंडल बग्गी कार्यालय में तैनात अधिकारीयों ने पिछले वित्तीय वर्ष में सभी निविदा प्रक्रिया और बजटीय आवंटन का उल्लंघन करते हुए करीब 1400 निविदाएं की हैं.
इनमें सामान्य वित्त नियम की पूरी तरह से अनदेखी की गई है. पंपिंग मशीनरी की कोई तकनीकी जांच किए बिना ही काम सौंप दिया गया और गलत मशीनरी और सामान का चयन कर खरीद की गई.
अधिकारी ने खुले बाजार से बहुत अधिक दरों पर सामग्री और जनरेटर भी खरीदे हैं, जबकि ये सभी सामान एचपी दर अनुबंध पर बहुत कम कीमतों पर उपलब्ध हैं. विभागीय मानक दरों का उल्लंघन करते हुए उच्च दरों का भुगतान किया गया है जब भी कोई आरटीआई मांगी जाती है तो वह उपलब्ध नहीं कराई जाती है.
पुरानी पंपिंग मशीनरी को बिना किसी योजना की आवश्यकता के बदला जा रहा है यहां तक कि पिछले 5 वर्षों में खरीदी गई मशीनरी को भी बदला जा रहा है. कोई भी बदली गई पंपिंग मशीनरी रिकॉर्ड में नहीं ली जा रही है जिससे जल शक्ति विभाग को तो नुकसान हो ही रहा है साथ में आम जनमानस को भी विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाएं लोगों को धरातल पर मिल नहीं रही हैं."
वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल बग्गी हर्ष शर्मा ने बताया "ये सभी आरोप निराधार हैं. विजिलेंस की टीम जांच के लिए आई है जिसका विभाग सहयोग कर रही है."
वहीं, बल्ह विधानसभा के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने जल शक्ति विभाग मंडल बग्गी के अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. विधायक ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
एसपी विजिलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा ने बताया "जल शक्ति विभाग मंडल कार्यालय बग्गी में अनियमितों और भ्रष्टाचार व्याप्त होने की शिकायत मिली थी जिस पर विभाग की टीम ने कार्यालय में पहुंच कर जांच शुरू कर दी है"
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 21 साल होगी लड़की की शादी की उम्र, जानिए किस राज्य में कितनी है विवाह की औसत आयु