ETV Bharat / state

दरभंगा के पूर्व मुखिया के घर विजिलेंस रेड, 89 लाख की संपत्ति के कागजात जब्त - Vigilance Team Raid In Darbhanga

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 9:00 PM IST

Vigilance Team Raid: दरभंगा के पूर्व मुखिया रज्जी आलम के पैतृक गांव और निवास स्थल पर शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की. पूर्व मुखिया पर आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि दोनों जगहों को मिलाकर कुल 20 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की.

Vigilance Team Raid In Darbhanga
निगरानी की टीम ने पूर्व मुखिया के घर पर छापेमारी (ETV Bharat)

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां जिले के अलीनगर प्रखंड के हरियठ पंचायत के पूर्व मुखिया रज्जी आलम के यहां निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की. यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई. जिसे पटना के डीएसपी शिव कुमार शाह के नेतृत्व में किया गया.

पैतृक गांव और निवास स्थल पर छापेमारी: मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी पूर्व मुखिया रज्जी आलम के पैतृक गांव हरियठ और उनके निवास स्थल सारामोहनपुर पर की गई. इस दौरान निगरानी टीम को जमीन से जुड़े कई दस्तावेज और फ्लैट के कागजात मिला है. बता दें कि दोनों जगहों को मिलाकर कुल 20 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की.

निगरानी थाने में एफआईआर दर्ज: इस दौरान मौके पर निगरानी ब्यूरो पटना के डीएसपी शिव कुमार शाह ने बताया कि पूर्व मुखिया अलीनगर पंचायत के मोहम्मद रजी अहमद के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का शिकायत मिला था. जिसकी जांच निगरानी के द्वारा की गई. जांच के बाद इनके ऊपर 89 लाख 16 हजार 61 रुपए का मामला प्रथम दृष्ट्या बना. इसके बाद निगरानी के द्वारा निगरानी थाने में एफआईआर 12 जून को दर्ज की गई.

"पूर्व मुखिया रज्जी आलम के पैतृक आवास पर 11 सदस्य टीम जांच कर रही है. निगरानी के विशेष न्यायाधीश से तलाशी वारंट लिया गया है. इस तलाशी में स्थानीय प्रशासन का सबसे अच्छा सहयोग रहा. अनुसंधान के क्रम में पूर्व मुखिया को पक्ष रखने के लिए समय दिया जाएगा. इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी." -शिव कुमार शाह, डीएसपी, निगरानी ब्यूरो, पटना

दरभंगा में भी की थी कार्रवाई: बता दें कि इससे पहले दरभंगा में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी. निगरानी विभाग की टीम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता और उनकी सहयोगी को रिश्वत के 40 हजार के साथ गिरफ्तार किया था. आटा चक्की के लिए नया बिजली कनेक्शन देने के लिए राशि की मांग की जा रही थी.

इसे भी पढ़े- निगरानी विभाग ने विद्युत कार्यपालक अभियंता और महिला कर्मी को किया गिरफ्तार, रिश्वत के 40 हजार रुपये बरामद - vigilance team

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां जिले के अलीनगर प्रखंड के हरियठ पंचायत के पूर्व मुखिया रज्जी आलम के यहां निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की. यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई. जिसे पटना के डीएसपी शिव कुमार शाह के नेतृत्व में किया गया.

पैतृक गांव और निवास स्थल पर छापेमारी: मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी पूर्व मुखिया रज्जी आलम के पैतृक गांव हरियठ और उनके निवास स्थल सारामोहनपुर पर की गई. इस दौरान निगरानी टीम को जमीन से जुड़े कई दस्तावेज और फ्लैट के कागजात मिला है. बता दें कि दोनों जगहों को मिलाकर कुल 20 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की.

निगरानी थाने में एफआईआर दर्ज: इस दौरान मौके पर निगरानी ब्यूरो पटना के डीएसपी शिव कुमार शाह ने बताया कि पूर्व मुखिया अलीनगर पंचायत के मोहम्मद रजी अहमद के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का शिकायत मिला था. जिसकी जांच निगरानी के द्वारा की गई. जांच के बाद इनके ऊपर 89 लाख 16 हजार 61 रुपए का मामला प्रथम दृष्ट्या बना. इसके बाद निगरानी के द्वारा निगरानी थाने में एफआईआर 12 जून को दर्ज की गई.

"पूर्व मुखिया रज्जी आलम के पैतृक आवास पर 11 सदस्य टीम जांच कर रही है. निगरानी के विशेष न्यायाधीश से तलाशी वारंट लिया गया है. इस तलाशी में स्थानीय प्रशासन का सबसे अच्छा सहयोग रहा. अनुसंधान के क्रम में पूर्व मुखिया को पक्ष रखने के लिए समय दिया जाएगा. इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी." -शिव कुमार शाह, डीएसपी, निगरानी ब्यूरो, पटना

दरभंगा में भी की थी कार्रवाई: बता दें कि इससे पहले दरभंगा में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी. निगरानी विभाग की टीम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता और उनकी सहयोगी को रिश्वत के 40 हजार के साथ गिरफ्तार किया था. आटा चक्की के लिए नया बिजली कनेक्शन देने के लिए राशि की मांग की जा रही थी.

इसे भी पढ़े- निगरानी विभाग ने विद्युत कार्यपालक अभियंता और महिला कर्मी को किया गिरफ्तार, रिश्वत के 40 हजार रुपये बरामद - vigilance team

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.