ETV Bharat / state

रंगे हाथ पकड़ा गया घूसखोर पटवारी!, जमीन मॉर्गेज करवाने के एवज में मांगे थे ₹10 हजार - Vigilance team caught Patwari

Vigilance team caught Patwari taking bribe in Mandi: मंडी जिले के गुड़ाह कांढीधार पटवारखाने के पटवारी को विजिलेंस की टीम ने 3 हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. आरोप है कि पटवारी ने जमीन मॉर्गेज करवाने के बदले बरसोआ गांव के भाग चंद से 10 हजार रुपये घूस मांगे थे.

रंगे हाथ पकड़ा गया घूसघोर पटवारी!
रंगे हाथ पकड़ा गया घूसघोर पटवारी! (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 9:07 PM IST

मंडी: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू लाख भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का दावा कर लें, लेकिन भ्रष्ट अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. किसी भी विभाग में फाइल बढ़ाना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या फिर कोई भी काम करवाना हो बिना भ्रष्ट अधिकारियों को चढ़ावा दिए कुछ नहीं होता. ऐसा ही मामला मंडी जिले के थुनाग तहसील क्षेत्र से सामने आया है. जहां गुड़ाह कांढीधार पटरवारखाने में तैनात पटवारी राजेश कुमार को विजिलेंस की टीम ने 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.

बता दें कि राजेश कुमार के पास गुड़ाह कांढीधार पटवारखाने का एडिशनल चार्ज था. आरोप है कि पटवारी राजेश कुमार ने बरसोआ गांव के भाग चंद से राजस्व काम के बदले 10 हजार की रिश्वत मांगी थी. राजेश कुमार काम करवाने के एवज में पहले ही 5 हजार ले चुका था. जबकि 3 हजार की दूसरी किश्त लेते वक्त उसे विजिलेंस की टीम ने धर दबोचा. आरोपी पटवारी के खिलाफ विजिलेंस पुलिस थाना मंडी में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर को सौंपी गई है.

जानकारी के अनुसार थुनाग तहसील के तहत आने वाले बरसोआ गांव के भाग चंद को होम लोन की जरूरत थी. उसके लिए उसे बैंक के पास अपनी जमीन को मॉर्गेज करवाना था. मॉर्गेज की यह प्रक्रिया पटवारी द्वारा पूरी की जानी थी, लेकिन पटवारी साहब अड़ गए कि जब तक फाइल वजनदार नहीं होगी. तब तक काम नहीं होगा. भाग चंद और पटवारी के बीच इस काम को लेकर 10 हजार की डील हो गई.

भाग चंद ने 5 हजार की पहली किस्त दे भी दी. दूसरी किस्त देने से पहले भाग चंद के दिमाग में विजिलेंस का ध्यान आया और उसने इसकी शिकायत उसने विजिलेंस को कर दी. इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर और उनकी टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को रंगे हाथ धर दबोचा. एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा मामले में आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: झूठे प्रमाण पत्र देकर हासिल की सरकारी नौकरी, आरोपी सहित पूर्व निदेशक और पटवारी पर भी FIR

मंडी: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू लाख भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का दावा कर लें, लेकिन भ्रष्ट अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. किसी भी विभाग में फाइल बढ़ाना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या फिर कोई भी काम करवाना हो बिना भ्रष्ट अधिकारियों को चढ़ावा दिए कुछ नहीं होता. ऐसा ही मामला मंडी जिले के थुनाग तहसील क्षेत्र से सामने आया है. जहां गुड़ाह कांढीधार पटरवारखाने में तैनात पटवारी राजेश कुमार को विजिलेंस की टीम ने 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.

बता दें कि राजेश कुमार के पास गुड़ाह कांढीधार पटवारखाने का एडिशनल चार्ज था. आरोप है कि पटवारी राजेश कुमार ने बरसोआ गांव के भाग चंद से राजस्व काम के बदले 10 हजार की रिश्वत मांगी थी. राजेश कुमार काम करवाने के एवज में पहले ही 5 हजार ले चुका था. जबकि 3 हजार की दूसरी किश्त लेते वक्त उसे विजिलेंस की टीम ने धर दबोचा. आरोपी पटवारी के खिलाफ विजिलेंस पुलिस थाना मंडी में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर को सौंपी गई है.

जानकारी के अनुसार थुनाग तहसील के तहत आने वाले बरसोआ गांव के भाग चंद को होम लोन की जरूरत थी. उसके लिए उसे बैंक के पास अपनी जमीन को मॉर्गेज करवाना था. मॉर्गेज की यह प्रक्रिया पटवारी द्वारा पूरी की जानी थी, लेकिन पटवारी साहब अड़ गए कि जब तक फाइल वजनदार नहीं होगी. तब तक काम नहीं होगा. भाग चंद और पटवारी के बीच इस काम को लेकर 10 हजार की डील हो गई.

भाग चंद ने 5 हजार की पहली किस्त दे भी दी. दूसरी किस्त देने से पहले भाग चंद के दिमाग में विजिलेंस का ध्यान आया और उसने इसकी शिकायत उसने विजिलेंस को कर दी. इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर और उनकी टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को रंगे हाथ धर दबोचा. एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा मामले में आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: झूठे प्रमाण पत्र देकर हासिल की सरकारी नौकरी, आरोपी सहित पूर्व निदेशक और पटवारी पर भी FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.