दरभंगा: बिहार के दरभंगा में निगरानी विभाग की टीम ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विद्युत कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और टेक्नीशियन असिस्टेंट रिंकू कुमारी को 40 हजार रुपया रिश्वत लेते उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया है. रिश्वत की राशि आटा चक्की में बिजली कनेक्शन देने के लिए मांग की गई थी. इस गिरफ्तारी के बाद से बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
"नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के दरभंगा ग्रामीण के विद्युत कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और उनके साथ लाइनमैन के रूप में कार्यरत रिंकू कुमारी को 40 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. अजीत कुमार रिश्वत की राशि अपनी सहयोगी रिंकू कुमारी के माध्यम से ली थी."- पवन कुमार, डीएसपी, निगरानी विभाग पटना
क्या है मामला: निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि एक मार्च को निगरानी विभाग पटना से समस्तीपुर जिला के खानपुर के रहने वाले अनिल कुमार ने शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में कहा था कि डिलाही में आटा चक्की लगाने के लिए बिजली के कनेक्शन की आवश्यकता है. बिजली विभाग नया कनेक्शन देने के एवज में 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है.
निगरानी विभाग का सफल ऑपरेशनः अनिल कुमार के आवेदन के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दरभंगा ग्रामीण के विद्युत कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार के पास से निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत के 40 हजार रुपया के साथ उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इस सफल ऑपरेशन में निगरानी विभाग के 13 कर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में घूसखोर ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार, निगरानी ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा - Surveillance Team In Darbhanga
इसे भी पढ़ेंः धनकुबेर DEO के ठिकानों पर निगरानी का छापा, सिवान में पोस्टेड है मिथिलेश कुमार