विदिशा। भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को विदिशा में रोड शो किया. इस दौरान उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह चौहान और उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज रथ पर सवार थे. रोड शो का रास्ते में जगह-जगह स्वागत हुआ. रोड शो स्थानीय रामलीला चौराहे से माधवगंज चौराहे तक हुआ. धीरे-धीरे यह रोड शो आम सभा के रूप में तब्दील हो गया.
शिवराज के मंच पर चढ़ा अज्ञात व्यक्ति
आम सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए जनहितैषी कार्यों को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं विदिशा की जनता की सेवा करता रहूंगा. इस दौरान उन्होंने विदिशा को आदर्श बनाने की बात कही. शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं से अपील की कि भले ही गर्मी पड़ रही हो किंतु रिकार्ड मतदान होना चाहिए. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति मंच पर पहुंच गया. इसके बाद वह शिवराज सिंह से माइक छुड़ाने की कोशिश करने लगा. तभी सुरक्षा कर्मियों ने युवक को पकड़कर मंच से उतार लिया. हालांकि बाद में उस लड़के के बारे में पता नहीं चल पाया कि वह कौन है.
ये भी पढ़ें: आज MP की 9 सीटों पर 6 बजे तक प्रचार, राजा, महाराजा और मामा की किस्मत दांव पर, 7 मई को होगा मतदान दादी माधवी राजे सिंधिया की तबियत खराब होने के कारण महाआर्यमन के कार्यक्रम रद्द |
धरने पर बैठी महिला से शिवराज ने की मुलाकात
सभा के बाद शिवराज की नजर शमशाबाद के एक परिवार पर पड़ी. जो कि माधवगंज कांच मंदिर के सामने धरने पर बैठा था. दरअसल, धरने में बैठी एक महिला का आरोप था कि 7 महीने पहले परिवार की एक लड़की का अपहरण हो गया था पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर फाइल बंद कर दी. तभी से यह परिवार अपनी बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगा रहा है. उस महिला से शिवराज ने मुलाकात की. शिवराज के रोड शो के दौरान रामलीला चौराहा पर मरीज लिए एक एंबुलेंस भी कुछ समय के लिए फंस गई थी. हालांकि बाद में कार्यकर्ताओं और पत्रकारों ने उस एंबुलेंस को थोड़ी देर बाद रोड शो से निकाला गया. इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.