ETV Bharat / state

विदिशा में मानव खून से तौले गए शिवराज, बोले-प्यार एक तरफ नहीं आग दोनों तरफ लगी है

Shivraj Singh Reached Vidisha: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा पहुंचे और सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ''19 साल बाद उन्हें एक बार फिर विदिशा और रायसेन जिले की सेवा करने का मौका मिला है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रक्तदान किये खून से तोला.

Shivraj Singh Reached Vidisha
विदिशा पहुंचे शिवराज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 10:50 AM IST

Updated : Mar 6, 2024, 11:05 AM IST

विदिशा में शिवराज की सभा

विदिशा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने 65 वें जन्मदिन पर विदिशा पहुंचे. यहां के रंगई स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया. जिसमें शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान सम्मिलित हुए और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. शिवराज के अलावा विदिशा सासंद रमाकांत भार्गव, विधायक मुकेश टंडन, बासौदा विधायक हरि सिंह रघुवंशी, कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे. पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत भी शामिल रहे.

खून से तौले गए शिवराज

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर एकत्रित किए गए खून से शिवराज सिंह चौहान को तोला. भजन कीर्तन और रामायण की चौपाइयां गाने के बाद शिवराज ने भंडारे में अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया और स्वयं ने भी भोजन प्रसादी ली. इसके बाद मंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी धर्म के धर्म गुरुओं से आशीर्वाद लिया. कन्या पूजन किया और अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि ''19 साल बाद उन्हें एक बार फिर विदिशा और रायसेन जिले की सेवा करने का मौका मिला है.''

Shivraj Singh Reached Vidisha
शिवराज ने की गणेश मंदिर में पूजा

विदिशा और सागर में बहेगी विकास की गंगा

मंच पर ही सागर संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी घोषित की गई लता वानखेड़े भी शामिल रही. शिवराज ने कहा कि ''विदिशा और सागर के साथ सभी सीटों पर विकास की गंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहाई जाएगी.'' उन्होंने मंच से स्पष्ट रूप से कहा कि आम जनता ही चुनाव लड़ती है. उन्होंने विदिशा रायसेन संसदीय सीट पर ऐतिहासिक विकास करने की बात करते हुए सभी कार्यकर्ताओं और आमजन से एकजुट होकर साथ देने का वचन लिया.

Also Read:

विदिशा से शिवराज रिटर्न, शिवराज के लिए बजी ताली और शाह की मुस्कान ने बदला सीन

6 मार्च के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट, सिंधिया और शिवराज को टक्कर दे सकते हैं ये चेहरे

शिवराज विदिशा, सिंधिया गुना से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, MP में BJP के 24 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

आग दोनों तरफ से लगी है

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच से कहा कि ''19 साल बाद विदिशा ने फिर मुझे बुला लिया. मेरे जब तक प्राण रहेंगे मैं जनता के साथ हूं. यह प्यार एक तरफ नहीं है आग दोनों तरफ से बराबर लगी हुई है, जनता की सेवा ही असली भगवान की पूजा है. मुख्यमंत्री रहकर भी मैंने वही किया और अब विदिशा रायसेन का सांसद बन कर फिर से वही करूंगा.'' शिवराज ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि ''मोदी का लक्ष्य है एक वैभवशाली भारत, एक गौरवशाली भारत, एक संपन्न भारत, एक समृद्ध भारत, एक शक्तिशाली भारत. कमजोरी के उपदेश कोई नहीं सुनता देश मजबूत चाहिए और भारत मोदी के नेतृत्व में मजबूत हो रहा है, विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है.''

विदिशा में शिवराज की सभा

विदिशा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने 65 वें जन्मदिन पर विदिशा पहुंचे. यहां के रंगई स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया. जिसमें शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान सम्मिलित हुए और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. शिवराज के अलावा विदिशा सासंद रमाकांत भार्गव, विधायक मुकेश टंडन, बासौदा विधायक हरि सिंह रघुवंशी, कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे. पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत भी शामिल रहे.

खून से तौले गए शिवराज

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर एकत्रित किए गए खून से शिवराज सिंह चौहान को तोला. भजन कीर्तन और रामायण की चौपाइयां गाने के बाद शिवराज ने भंडारे में अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया और स्वयं ने भी भोजन प्रसादी ली. इसके बाद मंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी धर्म के धर्म गुरुओं से आशीर्वाद लिया. कन्या पूजन किया और अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि ''19 साल बाद उन्हें एक बार फिर विदिशा और रायसेन जिले की सेवा करने का मौका मिला है.''

Shivraj Singh Reached Vidisha
शिवराज ने की गणेश मंदिर में पूजा

विदिशा और सागर में बहेगी विकास की गंगा

मंच पर ही सागर संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी घोषित की गई लता वानखेड़े भी शामिल रही. शिवराज ने कहा कि ''विदिशा और सागर के साथ सभी सीटों पर विकास की गंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहाई जाएगी.'' उन्होंने मंच से स्पष्ट रूप से कहा कि आम जनता ही चुनाव लड़ती है. उन्होंने विदिशा रायसेन संसदीय सीट पर ऐतिहासिक विकास करने की बात करते हुए सभी कार्यकर्ताओं और आमजन से एकजुट होकर साथ देने का वचन लिया.

Also Read:

विदिशा से शिवराज रिटर्न, शिवराज के लिए बजी ताली और शाह की मुस्कान ने बदला सीन

6 मार्च के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट, सिंधिया और शिवराज को टक्कर दे सकते हैं ये चेहरे

शिवराज विदिशा, सिंधिया गुना से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, MP में BJP के 24 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

आग दोनों तरफ से लगी है

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच से कहा कि ''19 साल बाद विदिशा ने फिर मुझे बुला लिया. मेरे जब तक प्राण रहेंगे मैं जनता के साथ हूं. यह प्यार एक तरफ नहीं है आग दोनों तरफ से बराबर लगी हुई है, जनता की सेवा ही असली भगवान की पूजा है. मुख्यमंत्री रहकर भी मैंने वही किया और अब विदिशा रायसेन का सांसद बन कर फिर से वही करूंगा.'' शिवराज ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि ''मोदी का लक्ष्य है एक वैभवशाली भारत, एक गौरवशाली भारत, एक संपन्न भारत, एक समृद्ध भारत, एक शक्तिशाली भारत. कमजोरी के उपदेश कोई नहीं सुनता देश मजबूत चाहिए और भारत मोदी के नेतृत्व में मजबूत हो रहा है, विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है.''

Last Updated : Mar 6, 2024, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.