ETV Bharat / state

करप्शन की भेंट चढ़ा CC रोड, 2 माह में उड़ने लगी सड़क, पैदल चलना हुआ मुश्किल - vidisha road problem

लगभग दो माह पहले बनी सीसी रोड अब उखड़ने लगी है. मामला विदिशा जिले के नटेरन जनपद पंचायत के खुसालपुरा गांव का है. जहां महज 100 मीटर में सीसी रोड बनाया गया. रोड उखड़ने से ग्रामीणों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. शिकायत के बाद भी ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो रही. ग्रामीणों ने सरपंच पति पर धमकाने के आरोप लगाए हैं.

CC ROAD UPROOTED IN TWO MONTHS
करप्शन की भेंट चढ़ा CC रोड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 12:31 PM IST

विदिशा। नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरोदिया के खुसालपुरा गांव में सीसी रोड दो महीने में ही उखड़ गए हैं. गांव वालों का मानना है कि पहले गांव में जहां मुरम की रोड हुआ करती थी, तब हम ज्यादा सुखी थे. सीसी रोड मात्र 100 मीटर में डाला गया है. रोड डलने से लगा खुशियां मिल गईं, पर महज दो महीने के दौरान ही बनाई गई सीसी रोड बेवफा निकली और उसमें गड्ढे हो गए, गिट्टियां उखड़ गई. जो यहां के लिए दुखदाई साबित हो रही है. बच्चे महिलाएं इस पर पैदल नहीं चल पा रहे हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.

Khusalpura village CC road uprooted
दो महीने में उखड़ी सीसी रोड (ETV BHARAT)

सरपंच बोलीं-जो है उसी में काम चलाओ

इस संबंध में सरपंच से शिकायत की गई तो उनका कहना है कि जो है उसी से काम चलाएं. पूरी ग्राम पंचायत में सरपंच गुड्डी बाई के नाम पर उनके पति घनश्याम बंजारा, पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक और नटेरन जनपद के अधिकारी इस खुली लूट में शामिल हैं. रहवासियों का कहना है कि सरपंच पति विदिशा और भोपाल के बड़े लोगों से संबंध होने का दावा करते हैं. जिससे उनका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता. ग्रामीणों का स्पष्ट रूप से कहना है कि पूरी पंचायत और गांव भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. यहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

Khusalpura village CC road uprooted
सड़क पर लोगों का चलना हुआ मुश्किल (ETV BHARAT)

Also read:

छतरपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी अमृत सरोवर योजना, तालाबों में एक बूंद पानी नहीं, अधिकारी चुनाव का दे रहे हवाला - Chhatarpur Amrit Sarovar Scam

MP Water Crisis: पेयजल लाइन डालने के लिए खोदी सीसी सड़क, मरम्मत करना भूला ठेकेदार, कीचड़ व गड्ढों से लोग परेशान

महाकौशल में हरेक बूंद मोती, ईटीवी ग्राउंड रिपोर्ट में देखें मध्य प्रदेश के सैकड़ों प्यासे गांवों की असल तस्वीर - Mahakaushal Water Crisis

कलेक्टर बोले-परीक्षण कराएंगे

ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरपंच पति की बात सही है तो अधिकारी भी इस गांव की सुध लेने नहीं आएंगे. सरपंच पति के अनुसार, कलेक्टर भी इस गांव में कुछ नहीं कर सकते. इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का कहना है कि ''मैं जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दूंगा की एक बल भेज कर सड़क का परीक्षण कराया जाएगा, ताकि जो भी शासकीय धनराशि है उसका सदुपयोग हो. जो निर्माण कार्य हैं वह समय पर पूर्ण हों और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों. यदि कोई त्रुटि है तो निश्चित रूप से संज्ञान लिया जाएगा.''

विदिशा। नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरोदिया के खुसालपुरा गांव में सीसी रोड दो महीने में ही उखड़ गए हैं. गांव वालों का मानना है कि पहले गांव में जहां मुरम की रोड हुआ करती थी, तब हम ज्यादा सुखी थे. सीसी रोड मात्र 100 मीटर में डाला गया है. रोड डलने से लगा खुशियां मिल गईं, पर महज दो महीने के दौरान ही बनाई गई सीसी रोड बेवफा निकली और उसमें गड्ढे हो गए, गिट्टियां उखड़ गई. जो यहां के लिए दुखदाई साबित हो रही है. बच्चे महिलाएं इस पर पैदल नहीं चल पा रहे हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.

Khusalpura village CC road uprooted
दो महीने में उखड़ी सीसी रोड (ETV BHARAT)

सरपंच बोलीं-जो है उसी में काम चलाओ

इस संबंध में सरपंच से शिकायत की गई तो उनका कहना है कि जो है उसी से काम चलाएं. पूरी ग्राम पंचायत में सरपंच गुड्डी बाई के नाम पर उनके पति घनश्याम बंजारा, पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक और नटेरन जनपद के अधिकारी इस खुली लूट में शामिल हैं. रहवासियों का कहना है कि सरपंच पति विदिशा और भोपाल के बड़े लोगों से संबंध होने का दावा करते हैं. जिससे उनका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता. ग्रामीणों का स्पष्ट रूप से कहना है कि पूरी पंचायत और गांव भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. यहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

Khusalpura village CC road uprooted
सड़क पर लोगों का चलना हुआ मुश्किल (ETV BHARAT)

Also read:

छतरपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी अमृत सरोवर योजना, तालाबों में एक बूंद पानी नहीं, अधिकारी चुनाव का दे रहे हवाला - Chhatarpur Amrit Sarovar Scam

MP Water Crisis: पेयजल लाइन डालने के लिए खोदी सीसी सड़क, मरम्मत करना भूला ठेकेदार, कीचड़ व गड्ढों से लोग परेशान

महाकौशल में हरेक बूंद मोती, ईटीवी ग्राउंड रिपोर्ट में देखें मध्य प्रदेश के सैकड़ों प्यासे गांवों की असल तस्वीर - Mahakaushal Water Crisis

कलेक्टर बोले-परीक्षण कराएंगे

ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरपंच पति की बात सही है तो अधिकारी भी इस गांव की सुध लेने नहीं आएंगे. सरपंच पति के अनुसार, कलेक्टर भी इस गांव में कुछ नहीं कर सकते. इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का कहना है कि ''मैं जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दूंगा की एक बल भेज कर सड़क का परीक्षण कराया जाएगा, ताकि जो भी शासकीय धनराशि है उसका सदुपयोग हो. जो निर्माण कार्य हैं वह समय पर पूर्ण हों और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों. यदि कोई त्रुटि है तो निश्चित रूप से संज्ञान लिया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.