ETV Bharat / state

आग लगाने वाली गर्मी की चपेट में विदिशा, 50 से अधिक चमगादड़ों की मौत - Vidisha Bats die due to heat stroke - VIDISHA BATS DIE DUE TO HEAT STROKE

विदिशा के सिरोंज में 50 से अधिक चमगादड़ मृत पाए गए हैं. नौतपा शुरू होते ही तापमान काफी बढ़ गया है. इसलिए चमगादड़ों की मौत का कारण हीट वेब बताया जा रहा है. वन विभाग के रेंजर देवेश गौतम ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी. वहीं, पशु चिकित्सक सीपी माहेश्वरी ने लैब टेस्ट करवाने की बात कही है.

VIDISHA BATS DIE DUE TO HEAT STROKE
सिरोंज के प्याराखेड़ी गांव में 50 से अधिक चमगादड़ पाए गए मृत (getty image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 9:39 PM IST

Updated : May 28, 2024, 10:36 PM IST

विदिशा। सिरोंज के प्याराखेड़ी गांव में 50 से अधिक चमगादड़ मृत पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि जहां ये चमगादड़ मृत पाए गए हैं वहां इमली के पेड़ों पर हजारों चमगादड़ रहते हैं. ग्रामवासी सोहेल ने बताया कि "रविवार को कुछ चमगादड़ सड़क किनारे मृत पाए गए थे. इसके बाद यहां इनकी संख्या बहुत कम दिखी. वहीं, सोमवार को 50 से अधिक चमगादड़ रास्तों और खेतों में मृत पाए गए."

चमगादड़ों के मौत की होगी जांच (ETV Bharat)

तापमान बढ़ने से चमगादड़ों की मौत

नौतपा शुरू होने के बाद क्षेत्र में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में तापमान बढ़ने और चमगादड़ों को पानी नहीं मिलने से उनकी मौत हुई है. सोहेल ने बताया कि "एसी घटना पूर्व में भी हो चुकी है, तब 'निपाह' वायरस को चमगादड़ों की मौत का कारण बताया गया था. एक बार फिर बड़ी संख्या में चमगादड़ की मौत हुई है इसकी ठीक से जांच होनी चाहिए. इन चमगादड़ों की मौत का कारण अधिक गर्मी या कोई हानिकारक बीमारी भी हो सकती है."

ये भी पढ़ें:

सावधान! दिन में ही नहीं, रात में भी हो सकते हैं हीट स्ट्रोक के शिकार, ऐसे करें बचाव

मध्यप्रदेश में हीट वेव अलर्ट, जानलेवा हो सकती है ऐसी गर्मी, लू से इस तरह करें बचाव

उच्च अधिकारियों को किया जाएगा सूचित

चमगादड़ों के मौत के संबंध में वन विभाग के रेंजर देवेश गौतम ने बताया कि "मामले की सूचना मिली है, इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देकर जांच कराई जाएगी." वहीं, पशु चिकित्सक सीपी माहेश्वरी ने बताया कि "हीट वेव के कारण चमगादड़ की मौत हो सकती है. आजकल हवा बहुत गर्म चल रही है, इसलिए चमगादड़ सर्वाइव नहीं कर पा रहे. पशु संजीवनी के टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल रजिस्टर कर रहे हैं. इसके बाद डॉक्टर ग्राउंड पर जाकर देख लेंगे और लैब टेस्ट भी करवा लेंगे."

विदिशा। सिरोंज के प्याराखेड़ी गांव में 50 से अधिक चमगादड़ मृत पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि जहां ये चमगादड़ मृत पाए गए हैं वहां इमली के पेड़ों पर हजारों चमगादड़ रहते हैं. ग्रामवासी सोहेल ने बताया कि "रविवार को कुछ चमगादड़ सड़क किनारे मृत पाए गए थे. इसके बाद यहां इनकी संख्या बहुत कम दिखी. वहीं, सोमवार को 50 से अधिक चमगादड़ रास्तों और खेतों में मृत पाए गए."

चमगादड़ों के मौत की होगी जांच (ETV Bharat)

तापमान बढ़ने से चमगादड़ों की मौत

नौतपा शुरू होने के बाद क्षेत्र में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में तापमान बढ़ने और चमगादड़ों को पानी नहीं मिलने से उनकी मौत हुई है. सोहेल ने बताया कि "एसी घटना पूर्व में भी हो चुकी है, तब 'निपाह' वायरस को चमगादड़ों की मौत का कारण बताया गया था. एक बार फिर बड़ी संख्या में चमगादड़ की मौत हुई है इसकी ठीक से जांच होनी चाहिए. इन चमगादड़ों की मौत का कारण अधिक गर्मी या कोई हानिकारक बीमारी भी हो सकती है."

ये भी पढ़ें:

सावधान! दिन में ही नहीं, रात में भी हो सकते हैं हीट स्ट्रोक के शिकार, ऐसे करें बचाव

मध्यप्रदेश में हीट वेव अलर्ट, जानलेवा हो सकती है ऐसी गर्मी, लू से इस तरह करें बचाव

उच्च अधिकारियों को किया जाएगा सूचित

चमगादड़ों के मौत के संबंध में वन विभाग के रेंजर देवेश गौतम ने बताया कि "मामले की सूचना मिली है, इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देकर जांच कराई जाएगी." वहीं, पशु चिकित्सक सीपी माहेश्वरी ने बताया कि "हीट वेव के कारण चमगादड़ की मौत हो सकती है. आजकल हवा बहुत गर्म चल रही है, इसलिए चमगादड़ सर्वाइव नहीं कर पा रहे. पशु संजीवनी के टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल रजिस्टर कर रहे हैं. इसके बाद डॉक्टर ग्राउंड पर जाकर देख लेंगे और लैब टेस्ट भी करवा लेंगे."

Last Updated : May 28, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.